देहरादून: उत्तराखंड में रविवार को मौसम पूरी तरह साफ रहने की उम्मीद है. उधर राज्य में मैदानी जिलों को भी कोहरे से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने प्रदेश भर में कहीं भी भारी बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं जताई है.साथ ही पर्वतीय जनपदों में पाले को लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है.
उत्तराखंड में रविवार को अधिकतर जिलों में लोगों को अच्छी धूप देखने को मिलेगी. उधर राज्यभर में कहीं भी मौसम विभाग ने तेज बारिश या बर्फबारी को लेकर संभावना नहीं जताई है. खास बात यह है कि मौसम की साफ रहने और अच्छी धूप निकलने के कारण प्रदेश भर में तापमान सामान्य के करीब ही रहेगा. राज्य में अधिकतम तापमान के अलावा न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है, यानी प्रदेशवासियों को ना केवल दिन के समय बल्कि रात में भी ठंड से कुछ राहत मिलेगी.
पढ़ें-बारिश ने खिलाए किसानों के मुरझाए चेहरे, बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे सैलानी, ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लोगों को अच्छी धूप देखने को मिल रही है, इसके कारण तापमान सामान्य की तरफ बढ़ रहा है, बल्कि लोगों को कोहरे के भी राहत मिलने लगी है. देहरादून की बात करें तो रविवार को मौसम विभाग के अनुसार यहां अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रहने की उम्मीद है.मौसम विभाग की मानें तो अब आगामी तीन दिनों तक राज्य भर में मौसम साफ रहेगा. उसके कारण अधिकतम तापमान सामान्य रहेंगे लेकिन आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में कमी आ सकती है. हालांकि मैदानी जिलों में कोहरे का प्रकोप कम दिखाई देगा, वहीं पर्वतीय जनपदों में भी पहले के मुकाबले कम पाला पड़ेगा.