देहरादून: उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से खराब मौसम के बीच अब मंगलवार यानि आज मौसम के एक बार फिर सामान्य होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने प्रदेश भर के अधिकतर जिलों में अच्छी धूप निकलने की संभावना व्यक्त है. वहीं पर्वतीय जनपदों में पाला पड़ने को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
प्रदेश में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है. हालांकि इसका सिलसिला पिछले 72 घंटे से ही शुरू हो गया था. लेकिन इसके बाद राज्य के कई क्षेत्रों में भारी बर्फबारी भी देखने को मिली थी. ऐसे में अब मंगलवार यानि आज एक बार फिर मौसम विभाग ने मौसम के साथ रहने की आशंका व्यक्त की है. मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को राज्य भर में अधिकतर क्षेत्र में मौसम साफ रहेगा और लोगों को अच्छी धूप देखने को मिलेगी. हालांकि कुछ क्षेत्रों में आसमान में बादल भी छाए रह सकते हैं.मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए पाले को लेकर अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें-केदारनाथ धाम में चार फीट तक जमीं बर्फ, केदारघाटी के निचले इलाकों में हो रही बारिश
मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को पर्वतीय जनपदों में पाले को लेकर एहतियात बरतने की सलाह दी गयी है. राज्य में 72 घंटों से बारिश और बर्फबारी को लेकर बने हालात से तापमान में भी कमी देखी जा रही है. रात के समय कंपकपाती ठंड का सामना लोगों को करना पड़ रहा है तो वहीं दिन में भी अधिकतम तापमान में भारी कमी आ रही है. मौसम विभाग ने आज अधिकतम तापमान के 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद जताई है. इस दौरान देहरादून जिले में सुबह के समय आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्का कोहरा भी दिखाई दे सकता है.