देहरादून: उत्तराखंड में भारी बर्फबारी और बारिश के बीच फिर एक बार शुक्रवार को मौसम सामान्य होता हुआ दिखाई देगा. हालांकि कुछ पर्वतीय जनपदों में हल्की बारिश और बर्फबारी होना संभव है. लेकिन प्रदेश के दो मैदानी जिले एक बार फिर घने कोहरे से घिरने वाले हैं. हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कोहरे को लेकर एक बार फिर लोगों की परेशानियां बढ़ने वाली हैं.
उत्तराखंड में मौसम बदला तो लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास होने लगा. गुरुवार को प्रदेश भर में भारी बारिश और बर्फबारी देखने को मिली. ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी ने पहाड़ों पर सफेद चादर को बिखेर दिया. इससे मौसम खुशनुमा हो गया, उधर मैदानी जिले भी मौसम के बदले करवट से अछूते नहीं रहे. राज्य के मैदानी जिलों में भी कई जगह पर तेज बारिश ने दस्तक दी. इससे जहां लोगों को सूखी ठंड से राहत मिल गई तो वहीं तापमान में भी अचानक काफी कमी रिकॉर्ड की गई.शुक्रवार के लिए भी मौसम विभाग ने एक बार फिर भविष्यवाणी की है.
पढ़ें-बारिश और बर्फबारी न होने से किसान मायूस, मसूर और मटर की फसल चौपट
मौसम विभाग ने जहां एक तरफ राज्य के तीन जिलों उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. वहीं 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की उम्मीद लगाई गई है. खास बात यह है कि बाकी सभी जिलों में मौसम के शुष्क रहने की उम्मीद लगाई जा रही है.उधर दूसरी तरफ एक बार फिर मैदानी जिले हरिद्वार और उधम सिंह नगर में घने कोहरे का सितम दिखाई देगा. मौसम विभाग ने इन दोनों ही जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि गुरुवार को बारिश होने के कारण कोहरे से कुछ राहत मिली थी, लेकिन शुक्रवार को फिर एक बार घना कोहरा लोगों की परेशानियां बढ़ा सकता है.देहरादून के लिए मौसम विभाग द्वारा की गई भविष्यवाणी के अनुसार राजधानी में मौसम साफ रहेगा.
पढ़ें-मौसमीय बदलाव किसानों पर पड़ रहा भारी, उत्तराखंड में चौपट हो रही खेती
हालांकि हल्का कोहरा छाया रह सकता है. उधर दूसरी तरफ अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 07 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. गुरुवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 5 डिग्री तक कम रहा. इसी तरह उधम सिंह नगर के पंतनगर में भी अधिकतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक कम रिकॉर्ड किया गया. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम रहा तो नई टिहरी में सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान कम रिकॉर्ड किया गया.