अयोध्या : राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अहम बैठक आज होने जा रही है. बैठक में मंदिर निर्माण और रामनवमी को देखते हुए 5 प्रमुख बिंदुओं पर फैसले लिए जाएंगे. इस बैठक में लगभग 11 सदस्य उपस्थित रहेंगे. अन्य सदस्य वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे.
निर्माणधीन राम मंदिर और परकोटा के साथ सप्त मंडप के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. दूसरी तरफ प्राण प्रतिष्ठा के बाद भव्य मंदिर में रामलला के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जाना है. मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए इस उत्सव की भव्यता दी जाएगी.
इसमें शामिल होने के लिए 50 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है. इसे देखते हुए रामलला के दर्शन को तीन दिन 24 घंटे जारी रखने के सवाल पर ट्रस्ट मंथन कर निर्णय लेगा. इस दौरान परिसर में सुरक्षा सुविधा और भीड़ नियंत्रण के लिए बनाए गए व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा होगी.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच गए. बैठक सुबह 11 बजे से ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के आश्रम मणि रामदास छावनी में होगी. इसमें मुख्य रूप से महासचिव चंपत राय, कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी, स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, युग पुरुष स्वामी परमानंद, विश्व तीर्थप्रसन्नाचार्य, राजा विमलेंद्र मोहन मिश्र, डॉक्टर अनिल मिश्रा, कामेश्वर चौपाल, निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास के साथ निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र भी शामिल होंगे.
राम मंदिर पहुंचे पंजाब के पूर्व सीएम चरण सिंह चन्नी, कहा-राम नवमी पर हुआ था मेरा जन्म : पंजाब से भी पूर्व मुख्यमंत्री चरण सिंह चन्नी गुरुवार को राम मंदिर पहुंचे. उन्होंने राम मंदिर और हनुमानगढ़ी पर दर्शन पूजन किया और इसके बाद ब्रह्म कुंड गुरुद्वारा भी पहुंचे. गुरुद्वारा साहेब में उन्होंने अरदास लगाई. इस दौरान चरणजीत सिंह चन्नी ने राजनीतिक सवालों पर जवाब देने से साफ मना किया.
उन्होंने कहा कि मैं श्रद्धा से अयोध्या आया हूं मेरा जन्म रामनवमी के दिन ही हुआ था. मेरा रामलला से लगाव है. राम मंदिर और गुरुद्वारा साहब में बहुत ही प्यार सम्मान मिला है. इसके लिए हृदय से आभार.
यह भी पढ़ें : जुमे की अलविदा नमाज को लेकर यूपी पुलिस सतर्क, लखनऊ में इन मार्गों पर रूट डायवर्जन, पढ़िए डिटेल