ETV Bharat / state

झगड़े का बदला लेने के लिए प्रेमी और प्रेमिका ने मिलकर कर दी शख्स की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार - शख्स की हत्या

Delhi Crime: झगड़े का बदला लेने के लिए एक शख्स ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर अपने दोस्त की हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 21, 2024, 5:00 PM IST

नई दिल्ली: दोस्तो के मामूली बात पर हुए झगड़े का बदला लेने के लिए आरोपी ने अपनी प्रेमिका और दोस्त के साथ मिलकर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों की पहचान करने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सैकड़ो सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसकी मदद से आरोपियों की पहचान हुई. पुलिस ने हत्या में शामिल मुख्य आरोपी उसकी प्रेमिका व दोस्त तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि 10 जनवरी को गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास कोतवाली थाना इलाके में जुबली पार्क में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की पड़ताल के लिए पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे 800 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिनसे पुलिस को खास जानकारी नहीं मिली और काफी दिनों तक कोई सुराग भी कही मिला.

यह भी पढ़ें-लाखों के विदेशी मादक पदार्थों के साथ एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र सहित 5 गिरफ्तार

कोतवाली थाना पुलिस और आपरेशन सेल उत्तरी जिला ने ज्वाइंट ऑपरेशन में मामले की पड़ताल शुरू की. पुलिस टीम मामले की पड़ताल कर ही रही थी कि छावला थाने में मृतक के परिजन हितेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए पहुंचे. रिपोर्ट में मिली जानकारी से मृतक का हुलिया मिल रहा था. पुलिस को पता चला कि मृतक का नाम हितेंद्र है. पुलिस टीम ने मृतक की पत्नी और उसके परिजनों से पूछताछ की.

पत्नी ने बताया कि 9 जनवरी की शाम हितेंद्र का फोन नहीं लगा और ना ही वह रात को घर आया. पुलिस ने मृतक के दोस्तों से पूछताछ की तो पता चला कि आखिरी बार मृतक को परमवीर उर्फ जेम्स और एक लड़की के साथ देखा गया था. पुलिस टीम ने मामले की तह तक जाने के लिए परमवीर और युवती की तलाश की. पता चला कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका है और परमवीर का हितेंद्र से झगड़ा हुआ था. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की.

दोनों ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि एक महीने पहले परमवीर का हितेंद्र से झगड़ा हुआ था. उसी का बदला लेने के लिए परमवीर ने अपनी प्रेमिका प्रियंका और एक अन्य साथी हरनीत के साथ मिलकर हितेंद्र की हत्या की योजना बनाई. आरोपियों ने मृतक को अपने पास बुलाया और गीता कॉलोनी इलाके में ले जाकर बेडशीट से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और वारदात को अंजाम दे कर फरार हो गए.

पुलिस ने वारदात के मुख्य आरोपी परमवीर और उसकी प्रेमिका प्रियंका के साथ वारदात में शामिल तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ मिली जानकारी का आधार पर मामले की पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें-हनीट्रैप में फंसाकर पैसे ऐंठने वाले गिरोह का नोएडा पुलिस ने किया भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: दोस्तो के मामूली बात पर हुए झगड़े का बदला लेने के लिए आरोपी ने अपनी प्रेमिका और दोस्त के साथ मिलकर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों की पहचान करने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सैकड़ो सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसकी मदद से आरोपियों की पहचान हुई. पुलिस ने हत्या में शामिल मुख्य आरोपी उसकी प्रेमिका व दोस्त तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि 10 जनवरी को गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास कोतवाली थाना इलाके में जुबली पार्क में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की पड़ताल के लिए पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे 800 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिनसे पुलिस को खास जानकारी नहीं मिली और काफी दिनों तक कोई सुराग भी कही मिला.

यह भी पढ़ें-लाखों के विदेशी मादक पदार्थों के साथ एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र सहित 5 गिरफ्तार

कोतवाली थाना पुलिस और आपरेशन सेल उत्तरी जिला ने ज्वाइंट ऑपरेशन में मामले की पड़ताल शुरू की. पुलिस टीम मामले की पड़ताल कर ही रही थी कि छावला थाने में मृतक के परिजन हितेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए पहुंचे. रिपोर्ट में मिली जानकारी से मृतक का हुलिया मिल रहा था. पुलिस को पता चला कि मृतक का नाम हितेंद्र है. पुलिस टीम ने मृतक की पत्नी और उसके परिजनों से पूछताछ की.

पत्नी ने बताया कि 9 जनवरी की शाम हितेंद्र का फोन नहीं लगा और ना ही वह रात को घर आया. पुलिस ने मृतक के दोस्तों से पूछताछ की तो पता चला कि आखिरी बार मृतक को परमवीर उर्फ जेम्स और एक लड़की के साथ देखा गया था. पुलिस टीम ने मामले की तह तक जाने के लिए परमवीर और युवती की तलाश की. पता चला कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका है और परमवीर का हितेंद्र से झगड़ा हुआ था. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की.

दोनों ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि एक महीने पहले परमवीर का हितेंद्र से झगड़ा हुआ था. उसी का बदला लेने के लिए परमवीर ने अपनी प्रेमिका प्रियंका और एक अन्य साथी हरनीत के साथ मिलकर हितेंद्र की हत्या की योजना बनाई. आरोपियों ने मृतक को अपने पास बुलाया और गीता कॉलोनी इलाके में ले जाकर बेडशीट से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और वारदात को अंजाम दे कर फरार हो गए.

पुलिस ने वारदात के मुख्य आरोपी परमवीर और उसकी प्रेमिका प्रियंका के साथ वारदात में शामिल तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ मिली जानकारी का आधार पर मामले की पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें-हनीट्रैप में फंसाकर पैसे ऐंठने वाले गिरोह का नोएडा पुलिस ने किया भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.