ETV Bharat / state

इंडस्ट्रियल एरिया में आग की घटनाओं को रोकने के लिए जानिए फायर एक्सपर्ट के सुझाव ? - fire incidents in industrial areas - FIRE INCIDENTS IN INDUSTRIAL AREAS

fire remedy on industrial fire : आमतौर पर औद्योगिक क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं आम मानी जाती है. इसके चलते व्यवसायियों को विशेष जोखिम खासकर लोगों को जान से भी हाथ धोना पड़ता है. इसलिए इस आग की रोकथाम के लिए हमने बात की फायर एक्सपर्ट नीरज सहगल से. जानिए इंडस्ट्रियल आग पर क्या है उनके सुझाव...

इंडस्ट्रियल एरिया में आग की रोकथाम
इंडस्ट्रियल एरिया में आग की रोकथाम
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 8, 2024, 6:07 PM IST

इंडस्ट्रियल एरिया में आग की रोकथाम

नई दिल्ली: गर्मी में आम तौर पर आग लगने की घटनाओं में इजाफा देखने को मिलता है. खासतौर पर इंडस्ट्रियल इलाके में तो छोटी बड़ी आग की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं, लेकिन फायर एक्सपर्ट का कहना है कि छोटी छोटी सावधानी बरतें तो इन बड़ी घटनाओं को रोका जा सकता है. छोटी सावधानी आग की बड़ी घटनाओं को टाल सकती है.

दिल्ली में हर साल गर्मी में आग की घटनाएं सामने आती हैं. घटनाएं मुख्य तौर पर इंडस्ट्रियल इलाकों और रिहाइशी इलाकों में देखने को मिलती है. गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में फायर एक्सपर्ट की मानें तो सावधानी बरतकर इन आग की घटनाओं को रोका जा सकता है और जान माल की हानि रोकी जा सकती है.

मायापुरी इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी और फायर एक्सपर्ट नीरज सहगल का कहना है कि फैक्ट्री मैनेजमेंट को ये बात समझनी होगी कि फैक्ट्री बनाने में सालों लगते हैं, लेकिन आग की घटना पल में सब खाक कर देती है. इसके लिए जिम्मेदार खुद फैक्ट्री मालिक, प्रबंधन ही होते हैं. नीरज सहगल के अनुसार, सबसे पहले सीढ़ी और पैसेज के रास्ते को क्लियर रखना चाहिए. साथ ही इलेक्ट्रिक मीटर और कनेक्शन जहां हैं वहां की जगह को बिल्कुल खाली रखें. उनके अनुसार आग लगने की मुख्य वजह बिजली है, इसलिए बिजली की ढीली वायरिंग पर ध्यान रखें और जरूरत पड़ने पर अपने एसोसिएशन से संपर्क करें वो बेहतर राय देकर मदद दे सकते हैं.

etv gfx
etv gfx

रोज फैक्ट्री जाने पर फायर फाइटर सिस्टम पर नजर जरूर रखें. बस छोटी से सावधानी से बड़ी घटना टाली जा सकती है. साथ ही एक्सपर्ट का ये भी कहना है कि फैक्ट्री मालिक आग लगने से होनेवाले नुकसान के पिछले कुछ साल के आंकड़े पर नजर डालें तो उनकी समझ में आ जायेगा कि सावधानी ही बचाव है, वरना लापरवाही से सब बर्बाद हो जाता है.

पिछले कुछ सालों में आग की कुछ बड़ी घटनाओं में कई लोगों की जान गई. फायर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो साल यानी साल 2022 और 2023 में आग की चोटी बड़ी लगभग आठ सौ घटनाएं हुई.

ये भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश में बीच समुद्र नाव में लगी आग, नौ मछुआरे झुलसे - Nine Fishermen Injured

आग की घटना के बड़े मामले

  1. साल 2022 में मुंडका इलाके में आग की घटना में 27 लोगों की मौत
  2. साल 2019 में करोल बाग के अर्पित होटल में आग की घटना में सत्रह लोगों की मौत
  3. साल 2018 में बवाना के पटाखा फैक्ट्री में आग की घटना में सत्रह लोगों की मौत

ये भी पढ़ें : बड़ा हादसा टलाः ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, कुछ दूरी पर था हॉस्पिटल

इंडस्ट्रियल एरिया में आग की रोकथाम

नई दिल्ली: गर्मी में आम तौर पर आग लगने की घटनाओं में इजाफा देखने को मिलता है. खासतौर पर इंडस्ट्रियल इलाके में तो छोटी बड़ी आग की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं, लेकिन फायर एक्सपर्ट का कहना है कि छोटी छोटी सावधानी बरतें तो इन बड़ी घटनाओं को रोका जा सकता है. छोटी सावधानी आग की बड़ी घटनाओं को टाल सकती है.

दिल्ली में हर साल गर्मी में आग की घटनाएं सामने आती हैं. घटनाएं मुख्य तौर पर इंडस्ट्रियल इलाकों और रिहाइशी इलाकों में देखने को मिलती है. गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में फायर एक्सपर्ट की मानें तो सावधानी बरतकर इन आग की घटनाओं को रोका जा सकता है और जान माल की हानि रोकी जा सकती है.

मायापुरी इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी और फायर एक्सपर्ट नीरज सहगल का कहना है कि फैक्ट्री मैनेजमेंट को ये बात समझनी होगी कि फैक्ट्री बनाने में सालों लगते हैं, लेकिन आग की घटना पल में सब खाक कर देती है. इसके लिए जिम्मेदार खुद फैक्ट्री मालिक, प्रबंधन ही होते हैं. नीरज सहगल के अनुसार, सबसे पहले सीढ़ी और पैसेज के रास्ते को क्लियर रखना चाहिए. साथ ही इलेक्ट्रिक मीटर और कनेक्शन जहां हैं वहां की जगह को बिल्कुल खाली रखें. उनके अनुसार आग लगने की मुख्य वजह बिजली है, इसलिए बिजली की ढीली वायरिंग पर ध्यान रखें और जरूरत पड़ने पर अपने एसोसिएशन से संपर्क करें वो बेहतर राय देकर मदद दे सकते हैं.

etv gfx
etv gfx

रोज फैक्ट्री जाने पर फायर फाइटर सिस्टम पर नजर जरूर रखें. बस छोटी से सावधानी से बड़ी घटना टाली जा सकती है. साथ ही एक्सपर्ट का ये भी कहना है कि फैक्ट्री मालिक आग लगने से होनेवाले नुकसान के पिछले कुछ साल के आंकड़े पर नजर डालें तो उनकी समझ में आ जायेगा कि सावधानी ही बचाव है, वरना लापरवाही से सब बर्बाद हो जाता है.

पिछले कुछ सालों में आग की कुछ बड़ी घटनाओं में कई लोगों की जान गई. फायर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो साल यानी साल 2022 और 2023 में आग की चोटी बड़ी लगभग आठ सौ घटनाएं हुई.

ये भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश में बीच समुद्र नाव में लगी आग, नौ मछुआरे झुलसे - Nine Fishermen Injured

आग की घटना के बड़े मामले

  1. साल 2022 में मुंडका इलाके में आग की घटना में 27 लोगों की मौत
  2. साल 2019 में करोल बाग के अर्पित होटल में आग की घटना में सत्रह लोगों की मौत
  3. साल 2018 में बवाना के पटाखा फैक्ट्री में आग की घटना में सत्रह लोगों की मौत

ये भी पढ़ें : बड़ा हादसा टलाः ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, कुछ दूरी पर था हॉस्पिटल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.