पाकुड़: जिला मुख्यालय स्थित गोकुलपुर आम बगीचा में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी की जिला कमेटी की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से झारखंड झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष मो. असराफुल शेख मौजूद रहे. बैठक में भाग लेने पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष का कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी से स्वागत किया. बैठक में संगठन की मजबूती और विस्तार पर चर्चा की गई.
पार्टी करेगी जनआंदोलनः बता दें कि बैठक में बूथ कमेटी, प्रखंड व जिला कमेटी को मजबूत बनाने, नये लोगों को संगठन से जोड़ने, पार्टी की नीति और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने, सरकार की गलत नीतियों की जानकारी लोगों को बताने की अपील प्रदेश उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओ से की. प्रदेश उपाध्यक्ष मो. असराफूल शेख ने कहा कि झारखंड के खासकर संथाल परगना निवासी आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं. इसको लेकर पार्टी जन आंदोलन करने की रूपरेखा तैयार कर रही है, जल्द ही आंदोलन किया जायेगा.
लोगों को दिलाएं वाजिब हकः उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही लोगों की जनसमस्याओ को लेकर आंदोलन किया जाएगा और उनका वाजिब हक दिलाने का काम किया जाएगा. प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि टीएमसी मां माटी मानुष की पार्टी है और यहाँ के लोगों को उनका वाज़िब हक दिलाने का काम करेंगे.
बैठक में ये नेता रहे मौजूदः बैठक में जिला सचिव मौलाना अब्दुल करीम, जिला मीडिया प्रभारी मो. नाजिर हुसैन, जिला उपाध्यक्ष मो. अनिकुल इस्लाम, मो. ईकबाल अंसारी, सुनील मडै़या, मो. हबीब अंसारी, मो. सागीर अंसारी, राजा हांसदा, रामदेव मडै़या, मो. सनाउल अंसारी, हफीज ताहिर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः
सियासी घमासान के बीच भाजपा विधायक दल की हुई बैठक, जानिए क्या बनी रणनीति