ETV Bharat / state

दिशा की बैठक में तीरथ सिंह रावत की अधिकारियों को दो टूक, बोले- योजनाओं के काम को समय से करें पूरा

Garhwal MP Tirath Singh Rawat चमोली में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई. जिसमें गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत मुख्य रूप से मौजूद रहे. बैठक में उन्होंने पीएमजीएसवाई, लोनिवि एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को समय पर निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 25, 2024, 7:56 PM IST

गैरसैंण: गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने आज चमोली में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते हुए केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की. इसी बीच उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों को आपसी सामंजस्य बनाकर गुणवत्ता के साथ संचालित कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने पीएमजीएसवाई, लोनिवि एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ समय पर सड़कों का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

सांसद तीरथ सिंह रावत ने केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत मनरेगा,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,पीएम आवास,पीएमजीएसवाई सड़क, जल जीवन मिशन,दीनदयाल ग्राम ज्योति,पीएम फसल बीमा,स्वच्छ भारत मिशन,सर्व शिक्षा और सामाजिक पेंशन आदि योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में धनराशि की कोई कमी नहीं है. हर गांव में प्रत्येक घर को पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा. साथ ही जिन गांव-घरों से कनेक्शन नहीं मिलने की शिकायत आ रही है, वहां पर तत्काल जांच की जाए.

Garhwal MP Tirath Singh Rawat
योजनाओं के काम को समय से पूरा करने के दिए निर्देश

तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जिन कार्यों का टेंडर नहीं हुआ है, उनका तत्काल टेंडर किया जाए. साथ ही 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के बाद भी उज्ज्वला योजना के जो पात्र व्यक्ति छूट गए हैं, उनको शीघ्र गैस कनेक्शन वितरित किए जाए. साथ ही उन्होंने शहरों में पीएम आवास निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने की बात कही है. इसके अलावा समिति के सदस्यों द्वारा देवाल ब्लॉक के मोहपाटा में सड़क निर्माण और बेमरू में आंगनबाड़ी भवन से जुड़ी शिकायत रखने पर सांसद ने मुख्य विकास अधिकारी को जांच कराने के निर्देश दिए हैं.

Garhwal MP Tirath Singh Rawat
तीरथ सिंह रावत की अधिकारियों को दो टूक

ये भी पढ़ें: गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने पांचों लोकसभा सीटें जीतने का किया दवा, पीएम मोदी के कुमाऊं दौरे को बताया ऐतिहासिक

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सांसद को जिले में संचालित केन्द्र पोषित योजनाओं की प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि मनरेगा में इस वर्ष 14.66 लाख मानव दिवस सृजन लक्ष्य के सापेक्ष माह दिसंबर तक 12.32 लाख मानव दिवस सृजित कर लिए गए हैं. 'दीन दयाल अंत्योदय योजना' के तहत गठित चार हजार से अधिक समूहों में से 2311 का बैंक लिंकेज के साथ ही रिवाल्विंग फंड भी दिया गया है. उन्होंने कहा कि 'पीएम आवास ग्रामीण' के तहत विगत वर्ष में 1794 में से 1607 आवास पूर्ण हो गए हैं और इस वर्ष 2149 आवास निर्माण का लक्ष्य है, जबकि पीएम आवास शहरी में 1445 में से 1233 आवास पूर्ण हो गए हैं. जल जीवन मिशन के अंतर्गत 99.65 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं. इस दौरान जिलाधिकारी ने अन्य केन्द्र पोषित योजनाओं की प्रगति से भी विस्तार में अवगत कराया.

ये भी पढ़ें: पौड़ी दौरे पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, कल्जीखाल में 65 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

गैरसैंण: गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने आज चमोली में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते हुए केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की. इसी बीच उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों को आपसी सामंजस्य बनाकर गुणवत्ता के साथ संचालित कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने पीएमजीएसवाई, लोनिवि एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ समय पर सड़कों का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

सांसद तीरथ सिंह रावत ने केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत मनरेगा,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,पीएम आवास,पीएमजीएसवाई सड़क, जल जीवन मिशन,दीनदयाल ग्राम ज्योति,पीएम फसल बीमा,स्वच्छ भारत मिशन,सर्व शिक्षा और सामाजिक पेंशन आदि योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में धनराशि की कोई कमी नहीं है. हर गांव में प्रत्येक घर को पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा. साथ ही जिन गांव-घरों से कनेक्शन नहीं मिलने की शिकायत आ रही है, वहां पर तत्काल जांच की जाए.

Garhwal MP Tirath Singh Rawat
योजनाओं के काम को समय से पूरा करने के दिए निर्देश

तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जिन कार्यों का टेंडर नहीं हुआ है, उनका तत्काल टेंडर किया जाए. साथ ही 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के बाद भी उज्ज्वला योजना के जो पात्र व्यक्ति छूट गए हैं, उनको शीघ्र गैस कनेक्शन वितरित किए जाए. साथ ही उन्होंने शहरों में पीएम आवास निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने की बात कही है. इसके अलावा समिति के सदस्यों द्वारा देवाल ब्लॉक के मोहपाटा में सड़क निर्माण और बेमरू में आंगनबाड़ी भवन से जुड़ी शिकायत रखने पर सांसद ने मुख्य विकास अधिकारी को जांच कराने के निर्देश दिए हैं.

Garhwal MP Tirath Singh Rawat
तीरथ सिंह रावत की अधिकारियों को दो टूक

ये भी पढ़ें: गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने पांचों लोकसभा सीटें जीतने का किया दवा, पीएम मोदी के कुमाऊं दौरे को बताया ऐतिहासिक

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सांसद को जिले में संचालित केन्द्र पोषित योजनाओं की प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि मनरेगा में इस वर्ष 14.66 लाख मानव दिवस सृजन लक्ष्य के सापेक्ष माह दिसंबर तक 12.32 लाख मानव दिवस सृजित कर लिए गए हैं. 'दीन दयाल अंत्योदय योजना' के तहत गठित चार हजार से अधिक समूहों में से 2311 का बैंक लिंकेज के साथ ही रिवाल्विंग फंड भी दिया गया है. उन्होंने कहा कि 'पीएम आवास ग्रामीण' के तहत विगत वर्ष में 1794 में से 1607 आवास पूर्ण हो गए हैं और इस वर्ष 2149 आवास निर्माण का लक्ष्य है, जबकि पीएम आवास शहरी में 1445 में से 1233 आवास पूर्ण हो गए हैं. जल जीवन मिशन के अंतर्गत 99.65 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं. इस दौरान जिलाधिकारी ने अन्य केन्द्र पोषित योजनाओं की प्रगति से भी विस्तार में अवगत कराया.

ये भी पढ़ें: पौड़ी दौरे पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, कल्जीखाल में 65 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.