ETV Bharat / state

पोस्टर से गायब हुई तीरथ की फोटो, 2024 में उम्मीदवारी पर लगे प्रश्न चिह्न, अटकलों का बाजार गर्म

श्रीनगर में आज पौड़ी लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ. इस दौरान चुनाव ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर से वर्तमान सांसद तीरथ सिंह रावत का फोटो गायब नजर आया. जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. चुनाव ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर से फोटो गायब होने के बाद 2024 लोकसभा चुनाव में तीरथ सिंह की उम्मीदवारी पर भी प्रश्न चिह्न लग गया है.

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 1, 2024, 4:37 PM IST

Updated : Feb 1, 2024, 4:57 PM IST

Etv Bharat
पोस्टर से गायब हुई तीरथ की फोटो
पोस्टर से गायब हुई तीरथ की फोटो

श्रीनगर: पौड़ी लोकसभा सीट को लेकर बीजेपी ने श्रीनगर को हेडक्वार्टर बनाया है. पूरे चुनाव में श्रीनगर से ही पौडी लोकसभा सीट से बीजेपी चुनाव प्रचार की कमान संभालेगी. आज पौड़ी लोक सभा सीट के प्रभारी पुष्कर काला की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने वर्चुअल माध्यम से चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. जिसमें पौड़ी लोक सभा सीट के चार विधानसभाओ के विधायक भी मौजूद रहे. इस बीच कार्यक्रम के मुख्य पोस्टर से पौड़ी लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद तीरथ सिंह रावत का फोटो ही गायब नजर आया. जिसके बाद कई तरह की चर्चाएं होने लगी हैं.

कार्यक्रम में गढ़वाल लोकसभा सीट से 14 विधानसभाओं के कार्यकर्ता सहित विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्ष मौजूद रहे. इस दौरान लोक सभा सीट के प्रभारी पुष्कर काला में कहा प्रदेश की पांचों लोक सभा सीटों पर भाजपा जीत हासिस करेगी. उन्होंने कबा पार्टी का हर कार्यकर्ता बूथ लेवल पर पहले से ही अपनी तैयारी कर चुके हैं. भाजपा के हर कार्यकर्ता की पहुंच हर घर तक है. जिससे भाजपा की जीत तय है. उन्होंने कहा पार्टी जिस भी कार्यकर्ता को लोकसभा का टिकट देगी सभी उसके लिए कार्य करेंगे.

चुनाव कार्यालय में मुख्य पोस्टर से वर्तमान सांसद के फोटो को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा अभी पार्टी ने किसी को भी लोकसभा प्रत्याशी नहीं चुना है. जिस दिन पार्टी चुनाव प्रत्याशी की घोषणा करेगी, पार्टी का चुनाव सिंबल उसी का होगा. अभी पांचों सीटो पर किसी के नाम की भी घोषणा नहीं की गई है. इसलिए किसी भी लोकसभा में किसी का भी फोटो नहीं लगाया गया है.

पढे़ं- उत्तराखंड से इस बार 6 एमपी चुनकर जाएंगे संसद! जानिए क्या है ये माजरा

वहीं, गढ़वाल लोक सभा सहप्रभारी हेमंत द्विवेदी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं. चारों धाम सड़कों से जुड़े हैं. ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का काम तेजी से हो रहा है. केदारनाथ में विकास की नई इबारत लिखी जा रही. विकास देश के हर व्यक्ति तक पहुच रहा है. उन्होंने कहा इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए देश की जनता मोदी सरकार को वोट देगी.

पढे़ं- झारखंड में सियासी गदर, ताजा हुई उत्तराखंड 'संकट' की यादें, नौ विधायकों ने किया 'खेला', लगा था राष्ट्रपति शासन

बता दें पौड़ी संसदीय लोकसभा सीट से तीरथ सिंह वर्तमान सांसद हैं. इस बार त्रिवेंद्र सिंह रावत के पौड़ी संसदीय सीट से लड़ने की भी चर्चाएं हैं. इसके साथ ही बीजेपी में ही कई ऐसे नाम हैं जिनकी दावेदारी पौड़ी संसदीय सीट को लेकर है. ऐसे में लोकसभा चुनाव ऑफिस के पोस्टर में वर्तमान सांसद तीरथ सिंह रावत की गैरमौजूदगी कई तरह के सवाल खड़े कर रही है. इस घटना के बाद पौड़ी लोकसभा सीट पर कयासों का बाजार गर्म हो गया है.

पोस्टर से गायब हुई तीरथ की फोटो

श्रीनगर: पौड़ी लोकसभा सीट को लेकर बीजेपी ने श्रीनगर को हेडक्वार्टर बनाया है. पूरे चुनाव में श्रीनगर से ही पौडी लोकसभा सीट से बीजेपी चुनाव प्रचार की कमान संभालेगी. आज पौड़ी लोक सभा सीट के प्रभारी पुष्कर काला की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने वर्चुअल माध्यम से चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. जिसमें पौड़ी लोक सभा सीट के चार विधानसभाओ के विधायक भी मौजूद रहे. इस बीच कार्यक्रम के मुख्य पोस्टर से पौड़ी लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद तीरथ सिंह रावत का फोटो ही गायब नजर आया. जिसके बाद कई तरह की चर्चाएं होने लगी हैं.

कार्यक्रम में गढ़वाल लोकसभा सीट से 14 विधानसभाओं के कार्यकर्ता सहित विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्ष मौजूद रहे. इस दौरान लोक सभा सीट के प्रभारी पुष्कर काला में कहा प्रदेश की पांचों लोक सभा सीटों पर भाजपा जीत हासिस करेगी. उन्होंने कबा पार्टी का हर कार्यकर्ता बूथ लेवल पर पहले से ही अपनी तैयारी कर चुके हैं. भाजपा के हर कार्यकर्ता की पहुंच हर घर तक है. जिससे भाजपा की जीत तय है. उन्होंने कहा पार्टी जिस भी कार्यकर्ता को लोकसभा का टिकट देगी सभी उसके लिए कार्य करेंगे.

चुनाव कार्यालय में मुख्य पोस्टर से वर्तमान सांसद के फोटो को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा अभी पार्टी ने किसी को भी लोकसभा प्रत्याशी नहीं चुना है. जिस दिन पार्टी चुनाव प्रत्याशी की घोषणा करेगी, पार्टी का चुनाव सिंबल उसी का होगा. अभी पांचों सीटो पर किसी के नाम की भी घोषणा नहीं की गई है. इसलिए किसी भी लोकसभा में किसी का भी फोटो नहीं लगाया गया है.

पढे़ं- उत्तराखंड से इस बार 6 एमपी चुनकर जाएंगे संसद! जानिए क्या है ये माजरा

वहीं, गढ़वाल लोक सभा सहप्रभारी हेमंत द्विवेदी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं. चारों धाम सड़कों से जुड़े हैं. ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का काम तेजी से हो रहा है. केदारनाथ में विकास की नई इबारत लिखी जा रही. विकास देश के हर व्यक्ति तक पहुच रहा है. उन्होंने कहा इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए देश की जनता मोदी सरकार को वोट देगी.

पढे़ं- झारखंड में सियासी गदर, ताजा हुई उत्तराखंड 'संकट' की यादें, नौ विधायकों ने किया 'खेला', लगा था राष्ट्रपति शासन

बता दें पौड़ी संसदीय लोकसभा सीट से तीरथ सिंह वर्तमान सांसद हैं. इस बार त्रिवेंद्र सिंह रावत के पौड़ी संसदीय सीट से लड़ने की भी चर्चाएं हैं. इसके साथ ही बीजेपी में ही कई ऐसे नाम हैं जिनकी दावेदारी पौड़ी संसदीय सीट को लेकर है. ऐसे में लोकसभा चुनाव ऑफिस के पोस्टर में वर्तमान सांसद तीरथ सिंह रावत की गैरमौजूदगी कई तरह के सवाल खड़े कर रही है. इस घटना के बाद पौड़ी लोकसभा सीट पर कयासों का बाजार गर्म हो गया है.

Last Updated : Feb 1, 2024, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.