ETV Bharat / state

तीरथ रावत ने थराली में मोटर मार्ग उच्चीकरण का किया शिलान्यास, त्रिवेंद्र रावत से जुड़े सवाल को टाल गए

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 27, 2024, 10:04 AM IST

Updated : Jan 27, 2024, 12:15 PM IST

Tirath Rawat laid foundation stone of motorway upgradation in Tharali सांसद तीरथ रावत अपने लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर थराली पहुंचे. उन्होंने मोटर मार्ग उच्चीकरण कार्य का उद्घाटन किया. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को तीरथ ने ऐतिहासिक घटना बताया. केंद्र सरकार के विकास कार्य गिनाते हुए पौड़ी गढ़वाल के सांसद ने कहा कि मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत के टिकट के लिए दावा करने संबंधी सवाल को तीरथ रावत टाल गए.

Tirath Rawat
तीरथ थराली दौरा
मोटर मार्ग उच्चीकरण का किया शिलान्यास

चमोली: गढ़वाल की पौड़ी लोकसभा सीट से सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. शुक्रवार के अपने भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार सांसद तीरथ सिंह रावत थराली विधानसभा क्षेत्र के थराली विकासखंड में पहुंचे. उन्होंने कुलसारी में कुलसारी-धारबारम-गैरबारम मोटरमार्ग के अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास किया.

थराली पहुंचे सांसद तीरथ रावत: लोल्टी मालबज्वाड़ मोटरमार्ग के अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास भी सांसद तीरथ सिंह रावत ने किया. सांसद ने अपग्रेडेशन कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखे जाने के निर्देश पीएमजीएसवाई विभाग के अधिकारियों को दिए. लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाइयां देते हुए कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में ऐतिहासिक राम मंदिर का निर्माण हुआ है. भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई है, जिसमें रामभक्तों का उत्साह पूरे विश्व ने देखा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में जल जीवन मिशन से लेकर ऑल वेदर रोड, रेलवे परियोजना समेत कई जनकल्याणकारी योनजाएं और गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ आज आमजन को मिल रहा है. इसलिए आगामी लोकसभा चुनावों में देश की जनता तीसरी बार देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंपेगी.

त्रिवेंद्र के दावे पर तीरथ ने नहीं दिया जवाब: गढ़वाल सांसद से जब पूछा गया कि पौड़ी लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी ताल ठोक रहे हैं और उनकी दावेदारी की चर्चाएं सियासी गलियारों में हैं, ऐसे में वे अपने टिकट को लेकर कितना आश्वस्त हैं. जवाब में सांसद तीरथ रावत बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता बूथ से लेकर पन्ना प्रमुख तक है. ऐसे में 2024 में तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. सियासी गलियारों में चर्चा है कि पौड़ी लोकसभा सीट पर दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों की दावेदारी मजबूत है. देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी आलाकमान किस पर अपना भरोसा दिखाता है.
ये भी पढ़ें: दिशा की बैठक में तीरथ सिंह रावत की अधिकारियों को दो टूक, बोले- योजनाओं के काम को समय से करें पूरा

मोटर मार्ग उच्चीकरण का किया शिलान्यास

चमोली: गढ़वाल की पौड़ी लोकसभा सीट से सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. शुक्रवार के अपने भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार सांसद तीरथ सिंह रावत थराली विधानसभा क्षेत्र के थराली विकासखंड में पहुंचे. उन्होंने कुलसारी में कुलसारी-धारबारम-गैरबारम मोटरमार्ग के अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास किया.

थराली पहुंचे सांसद तीरथ रावत: लोल्टी मालबज्वाड़ मोटरमार्ग के अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास भी सांसद तीरथ सिंह रावत ने किया. सांसद ने अपग्रेडेशन कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखे जाने के निर्देश पीएमजीएसवाई विभाग के अधिकारियों को दिए. लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाइयां देते हुए कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में ऐतिहासिक राम मंदिर का निर्माण हुआ है. भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई है, जिसमें रामभक्तों का उत्साह पूरे विश्व ने देखा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में जल जीवन मिशन से लेकर ऑल वेदर रोड, रेलवे परियोजना समेत कई जनकल्याणकारी योनजाएं और गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ आज आमजन को मिल रहा है. इसलिए आगामी लोकसभा चुनावों में देश की जनता तीसरी बार देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंपेगी.

त्रिवेंद्र के दावे पर तीरथ ने नहीं दिया जवाब: गढ़वाल सांसद से जब पूछा गया कि पौड़ी लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी ताल ठोक रहे हैं और उनकी दावेदारी की चर्चाएं सियासी गलियारों में हैं, ऐसे में वे अपने टिकट को लेकर कितना आश्वस्त हैं. जवाब में सांसद तीरथ रावत बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता बूथ से लेकर पन्ना प्रमुख तक है. ऐसे में 2024 में तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. सियासी गलियारों में चर्चा है कि पौड़ी लोकसभा सीट पर दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों की दावेदारी मजबूत है. देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी आलाकमान किस पर अपना भरोसा दिखाता है.
ये भी पढ़ें: दिशा की बैठक में तीरथ सिंह रावत की अधिकारियों को दो टूक, बोले- योजनाओं के काम को समय से करें पूरा

Last Updated : Jan 27, 2024, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.