गर्मी में बिजली की खपत बढ़ने से बिजली बिल अधिक आता है, लेकिन आपके घर पर अगर एसी लगा है तो बिल कई गुना ज्यादा आ सकता है. कई बार लोग जानकारी के अभाव में एसी का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं, जिससे उनका बिजली बिल आसमान छूने लगता है. इस आर्टिकल में जानें एसी बिल कम करने के कुछ आसान तरीके और कैसे आप अपने घर को ठंडा रखते हुए भी बिजली बचा सकते हैं.
एसी के बिल को लेकर ये कहती है रिसर्च
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि एक शोध से यह साबित हुआ है कि एसी का तापमान 27 डिग्री पर सेट करने से बिजली बिल में 30 प्रतिशत तक कमी हो सकती है. शोध के अनुसार प्रत्येक डिग्री तापमान में वृद्धि के परिणामस्वरूप स्प्लिट एसी की ऊर्जा खपत में 6 प्रतिशत की कमी आती है. ऐसे में अगर बाहर भीषण गर्मी पड़ रही हो, तो अंदर 27 डिग्री तापमान रखकर भी बिल बचाया जा सकता है. बशर्ते आपके रूम कूलिंग लॉस न हो यानी खिड़की दरवाजे अच्छी तरह बंद हो.
तापमान कम रखने से जल्दी कूलिंग होगी - ये धारणा बिलकुल गलत
आमतौर पर कमरे को तुरंत ठंडा करने के लिए लोग एसी का तापमान उसके न्यूनतम स्तर 16 से 18 डिग्री तक कम करके चलाते हैं, जो एक गलत धारणा है. मान लीजिये आपको कमरे का तापमान 25 से 27 डिग्री चाहिए और आपने एसी उसके न्यूनतम स्तर 16 से 18 डिग्री तक चला भी दिया तब भी 25 से 27 डिग्री सेल्सियस तक तापमान लाने में एसी को उतना ही वक्त लगेगा. लेकिन एसी को उसके न्यूनतम स्तर 16 से 18 डिग्री तक करके चलाने से यह नुकसान होगा कि 25 से 27 डिग्री तापमान आने के बाद भी एसी का कंप्रेसर चलता रहेगा, क्योंकि आपने उसे 16 या 18 डिग्री तापमान लाने के निर्देश दिए. ऐसी स्थिति में एसी अपनी पूरी ताकत से चलता है और हजारों वॉट बिजली खींचते हुए बिल बढ़ाता चला जाता है.
2 घंटे का टाइमर करें सेट और चलाए सीलिंग फैन
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि आप थर्मोस्टेट को 27 डिग्री सेल्सियस पर सेट करते हैं और टाइमर को 2 घंटे के लिए सेट करते हैं और साथ में सीलिंग फैन चला देते हैं, तो यह आमतौर पर अच्छी नींद के लिए आरामदायक तापमान बनाए रखता है. इसलिए समझदारी से काम लेते हुए एसी को 27 डिग्री पर सेट करें और सीलिंग फैन एक या दो पाइंट पर जरूर चलाएं, ऐसा करने से बिजली बिल में कमी आ सकती है.