लखनऊः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो रही है. जो बच्चे मेडिकल बैकग्राउंड में जाना चाहते हैं, वह इंटर में बायो को अपना में विषय के तौर पर चुनते हैं. इस बार इंटरमीडिएट की बायो की परीक्षा 29 फरवरी को दोपहर की पाली में आयोजित होना है. यूपी बोर्ड के 12वीं के बायो विषय में कैसे तैयारी करें और किस टॉपिक पर ज्यादा फोकस करें. इस पर सब्जेक्ट के विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण प्वाइंट्स साझा किए हैं.
अवध कॉलीजिट के बायोलॉजी के शिक्षक डीपी दीक्षित ने बताया कि यूपी बोर्ड के 12वीं के बायोलॉजी के प्रश्न की बात करें तो यह पेपर कुल 70 नंबर का होगा. इस पेपर को हल करने के लिए सभी छात्रों को तीन घंटा और 15 मिनट का समय दिया जाएगा. 15 मिनट का समय छात्रों को पेपर पढ़ने के लिए मिलता है, जिसका छात्रों को बेहतर इस्तेमाल करना होगा. इन 15 मिनट में छात्रों को सबसे पहले हर प्रश्न को पढ़ने और यह देखें कि आपको कौन से सवाल आते हैं. उनको ठीक से पढ़ लें और उन्हें सबसे पहले हल कर ले. पेपर मुख्य तौर पर चार भागों में विभाजित किया गया है. पहले सेक्शन ए में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें छात्रों को दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक का चयन करना होगा. इसके बाद सेक्शन बी में अति लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे. सेक्शन सी में लघु उत्तरीय प्रश्न और सेक्शन डी में लंबे उत्तरीय प्रश्न पूछे जाते हैं.
इसे भी पढ़ें-यूपी बोर्ड के छूटे प्रैक्टिकल की नई डेट होगी जारी, जानिए कैसे दे सकेंगे परीक्षा