टीकमगढ़: मध्य प्रदेश का टीकमगढ़ खेलों के मामले में आगे रहा है. यहां से भिन्न-भिन्न खेलों में कई होनहार खिलाड़ी निकले हैं. अब इस कड़ी में 2 नाम और जुड़ गया है. टीकमगढ़ की इशिका सिंह और अश्वनी जक्कल का चयन मध्य प्रदेश की अंडर-19 टीम में हो गया है. अब ये दोनों बेटियां राजस्थान के उदयपुर में आज (29 जनवरी) से शुरू हो रहे नेशनल स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी.
दतिया के सिलेक्शन कैंप में हुआ था चयन
अश्विनी जक्कल और इशिका सिंह के कोच विनय प्रताप ने बताया कि "दतिया में 22 जनवरी से 26 जनवरी के बीच मध्य प्रदेश की अंडर-19 टीम के चयन के लिए सिलेक्शन कैंप लगा था. इसमें टीकमगढ़ जिले की 6 लड़कियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें शानदार प्रदर्शन के आधार पर इशिका सिंह और अश्विनी जक्कल का चयन एमपी महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ था. अब ये राजस्थान में 29 जनवरी से 5 फरवरी तक होने वाले 68वें नेशनल स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी."
'टीम इंडिया की जर्सी पहनना है सपना'
अश्विनी जक्कल का कहना है कि "शुरू से ही मेरा सपना है कि एक न एक दिन इंडियन टीम की जर्सी पहननी है. मेहनत और लगन के दम पर मेरा पहली बार मध्य प्रदेश टीम के लिए चयन हुआ है. जिसके कारण नेशनल खेलने का मौका मिला है. मुझे अपना सपना साकार करने के लिए एक पायदान और चढ़ना होगा. नेशनल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के जरिए मेरी कोशिश होगी कि राष्ट्रीय टीम में सिलेक्शन हो जाए."
- विदिशा की बेटी ने देश का बढ़ाया मान, इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीता सिल्वर
- फौलादी है अभिषेक के शोल्डर ब्लेड्स, खींचते हैं 1000 KG का वजन, जर्मनी में दिखाएंगे जलवा
'सपने पूरे करने के लिए करुंगी कड़ी मेहनत'
इशिका सिंह बताती है कि "जब से मैंने टीवी पर लड़कियों को टीम इंडिया के लिए खेलते देखा, तब से मेरी भी इच्छा है कि मैं भी एक दिन टीम इंडिया का हिस्सा बनूं. इसी सपने के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया था. शुरुआत से ही मेहनत करके मैंने मध्य प्रदेश की टीम में जगह बनायी है. मेरे कोच और परिजनों ने मुझे भरपूर सहयोग किया है. अब सपना साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी."