ETV Bharat / state

जमीन पर जवानों की टुकड़ियां और आसमान में ड्रोन की निगाहें, नूंह में कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली जाएगी जलाभिषेक यात्रा - Nuh Shobha Yatra 2024 - NUH SHOBHA YATRA 2024

Nuh Shobha Yatra 2024: नूंह में जलाभिषेक यात्रा को लेकर इस बार सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर रख रही है. जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट पर भी बैन लगाया गया है. ताकि सोशल मीडिया पर कोई अफवाह न फैला पाए.

Nuh Shobha Yatra 2024
Nuh Shobha Yatra 2024 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 22, 2024, 9:41 AM IST

Updated : Jul 22, 2024, 11:20 AM IST

नूंह: हरियाणा के नूंह में ब्रज मंडल शोभा यात्रा को लेकर 36 बिरादरी के लोग पूरी तरह से तैयार हैं. जहां हिंदू समाज में इस यात्रा को लेकर उत्साह है, तो मुस्लिम समाज भी शोभायात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत को लेकर पूरी तरह से तैयार है. जिले में जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए गए हैं. तो कई गांव में फ्रूट से लेकर मीठे पानी की छबील व पानी की बोतल श्रद्धालुओं को वितरित की जाएंगी. दूसरी तरफ अगर हम सुरक्षा की बात करें तो आसमान से लेकर जमीन तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

जलाभिषेक यात्रा की तैयारी (Etv Bharat)

दोपहर को होगी यात्रा की शुरुआत: बता दें कि यात्रा दोपहर 12 बजे नलहरेश्वर मंदिर से शुरू होगी और उसके बाद फिरोजपुर झिरका शहर के समीप झिरकेश्वर मंदिर जाएगी. उसके बाद यात्रा का समापन जिले के सबसे बड़े गांव सिंगार में स्थित श्रृंगेश्वर मंदिर में शाम करीब 5 बजे होगा. इस यात्रा में देश भर के बड़े साधु-संत शिरकत करेंगे.

सिक्योरिटी टाइट: नूंह में शोभायात्रा को लेकर इस बार सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीआरपीएफ, आरएएफ, हरियाणा पुलिस के कमांडो, हरियाणा पुलिस के जवान, होमगार्ड के जवान अपना मोर्चा संभाल चुके हैं. जवानों के हाथों में हथियार, लाठी-डंडे नजर आ रहे हैं. किसी भी स्थिति से निपटने के लिे दर्जन भर के करीब गाड़िया इलाके में अलग-अलग मोर्चा संभाल चुकी हैं. जरुरत पड़ने पर पानी की बौछार कर भीड़ को तीतर-बितर करने का काम करती हैं. लेकिन इस बार शोभायात्रा के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के आसार हैं.

नूंह एसपी का बयान: वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नूंह के एसपी विजय प्रताप ने कहा, "पुलिस टीमें तैयार हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ड्रोन के जरिए वीडियो निगरानी बढ़ा दी गई है. वहीं, डॉग स्क्वॉड और घुड़सवार सशस्त्र पुलिस को भी तैनात किया गया है.इसके अलावा, उन्होंने कहा कि पहले ही निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी लाउड स्पीकर या डीजे बजाता हुआ यात्रा में न आए. लाठी-डंडे या किसी भी तरह का हथियार साथ में नहीं होना चाहिए."

24 घंटे के लिए जिले में इंटरनेट बैन: इस बार शोभा यात्रा में शांति का माहौल नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर किसी तरह की कोई अफवाह न फैलाई जाए, इसके लिए पहले ही प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को बाधित करके रखा है. लेकिन उससे पहले ही ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर शासन व प्रशासन ने ऐसा माहौल तैयार कर दिया था, जिससे पहले से ही लगने लगा था कि इस बार किसी प्रकार का कोई वाद विवाद दिखने के बजाय अमन भाईचारा तथा सौहार्द दिखाई देगा. माना जा रहा है कि सब मिलजुलकर इस यात्रा का स्वागत करेंगे और इसे सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपना सहयोग देंगे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के नूंह में इंटरनेट बंद, बल्क मैसेज पर पाबंदी, ब्रज मंडल शोभा यात्रा को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला - Internet shut down in Nuh

ये भी पढ़ें: नूंह में जलाभिषेक यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, ड्रोन से चप्पे-चप्पे की होगी निगरानी, डीसी ने दिए निर्देश - Nuh Jalabhishek Yatra 2024

नूंह: हरियाणा के नूंह में ब्रज मंडल शोभा यात्रा को लेकर 36 बिरादरी के लोग पूरी तरह से तैयार हैं. जहां हिंदू समाज में इस यात्रा को लेकर उत्साह है, तो मुस्लिम समाज भी शोभायात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत को लेकर पूरी तरह से तैयार है. जिले में जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए गए हैं. तो कई गांव में फ्रूट से लेकर मीठे पानी की छबील व पानी की बोतल श्रद्धालुओं को वितरित की जाएंगी. दूसरी तरफ अगर हम सुरक्षा की बात करें तो आसमान से लेकर जमीन तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

जलाभिषेक यात्रा की तैयारी (Etv Bharat)

दोपहर को होगी यात्रा की शुरुआत: बता दें कि यात्रा दोपहर 12 बजे नलहरेश्वर मंदिर से शुरू होगी और उसके बाद फिरोजपुर झिरका शहर के समीप झिरकेश्वर मंदिर जाएगी. उसके बाद यात्रा का समापन जिले के सबसे बड़े गांव सिंगार में स्थित श्रृंगेश्वर मंदिर में शाम करीब 5 बजे होगा. इस यात्रा में देश भर के बड़े साधु-संत शिरकत करेंगे.

सिक्योरिटी टाइट: नूंह में शोभायात्रा को लेकर इस बार सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीआरपीएफ, आरएएफ, हरियाणा पुलिस के कमांडो, हरियाणा पुलिस के जवान, होमगार्ड के जवान अपना मोर्चा संभाल चुके हैं. जवानों के हाथों में हथियार, लाठी-डंडे नजर आ रहे हैं. किसी भी स्थिति से निपटने के लिे दर्जन भर के करीब गाड़िया इलाके में अलग-अलग मोर्चा संभाल चुकी हैं. जरुरत पड़ने पर पानी की बौछार कर भीड़ को तीतर-बितर करने का काम करती हैं. लेकिन इस बार शोभायात्रा के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के आसार हैं.

नूंह एसपी का बयान: वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नूंह के एसपी विजय प्रताप ने कहा, "पुलिस टीमें तैयार हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ड्रोन के जरिए वीडियो निगरानी बढ़ा दी गई है. वहीं, डॉग स्क्वॉड और घुड़सवार सशस्त्र पुलिस को भी तैनात किया गया है.इसके अलावा, उन्होंने कहा कि पहले ही निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी लाउड स्पीकर या डीजे बजाता हुआ यात्रा में न आए. लाठी-डंडे या किसी भी तरह का हथियार साथ में नहीं होना चाहिए."

24 घंटे के लिए जिले में इंटरनेट बैन: इस बार शोभा यात्रा में शांति का माहौल नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर किसी तरह की कोई अफवाह न फैलाई जाए, इसके लिए पहले ही प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को बाधित करके रखा है. लेकिन उससे पहले ही ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर शासन व प्रशासन ने ऐसा माहौल तैयार कर दिया था, जिससे पहले से ही लगने लगा था कि इस बार किसी प्रकार का कोई वाद विवाद दिखने के बजाय अमन भाईचारा तथा सौहार्द दिखाई देगा. माना जा रहा है कि सब मिलजुलकर इस यात्रा का स्वागत करेंगे और इसे सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपना सहयोग देंगे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के नूंह में इंटरनेट बंद, बल्क मैसेज पर पाबंदी, ब्रज मंडल शोभा यात्रा को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला - Internet shut down in Nuh

ये भी पढ़ें: नूंह में जलाभिषेक यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, ड्रोन से चप्पे-चप्पे की होगी निगरानी, डीसी ने दिए निर्देश - Nuh Jalabhishek Yatra 2024

Last Updated : Jul 22, 2024, 11:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.