ETV Bharat / state

बाघ के हमले में किशोर की मौत, भड़के विधायक ने वन विभाग के अफसरों को लगाई फटकार - Tiger Killed Young Man

पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंडरी गांव में बाघ के हमले से एक किशोर की मौत हो गई. किशोर की मौत से आक्रोशित लोगों ने काफी हंगामा किया. वहीं मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक ने वन अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2024, 10:13 PM IST

पीलीभीत में बाघ के हमले में किशोर की मौत. देखें खबर

पीलीभीत : जिले में तालाब किनारे शौच करने गए 17 वर्षीय किशोर पर बाघ ने हमला कर दिया. जिससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और वन विभाग के अफसरों के साथ जमकर नोक झोंक हुई. घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा विधायक भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान भाजपा विधायक ने वन विभाग के अफसरों को जमकर फटकार लगाई.



मामला न्यूरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंडरी गांव का है. यहां गांव के रहने वाले छोटेलाल मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. छोटेलाल का 17 वर्षीय पुत्र पंकज सोमवार शाम तालाब किनारे शौच करने के लिए गया था. इस दौरान पास के ही खेत से निकले बाघ ने पंकज पर हमला कर दिया. जिससे पंकज की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से इलाके में बाघ की चहल कदमी देखी जा रही है, लेकिन वन विभाग के अफसर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे.



घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया. इस दौरान ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव ले जाने से इनकार कर दिया. जानकारी लगने के बाद महोफ रेंज के रेंजर सहेंद्र कुमार यादव तीन घंटे बाद मौके पर पहुंचे. जिससे स्थानीय ग्रामीण आग बबूला हो गया. मामला बिगड़ता देख जिला मुख्यालय से एसडीएम देवेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया. हालांकि ग्रामीणों ने एसडीएम को भी खूब खरी खोटी सुनाई. घटना की जानकारी मिलने पर बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद घटनास्थल पर जा पहुंचे. विधायक ने शव को देखने के बाद वन विभाग के अफसरों को खूब फटकार लगाई. कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री से तार फेंसिंग के लिए बजट अलॉट कर चुका हूं तो समय रहते तार फेंसिंग क्यों नहीं शुरू हुई.

यह भी पढ़ें : खेत में सिंचाई कर रहे किसान पर बाघ ने किया हमला, मौत; दो महीने में होनी है बेटी की शादी

यह भी पढ़ें : जंगल में मजदूरी करने गए युवक पर बाघ ने किया हमला, एक दिन बाद गन्ने के खेत में मिला शव

पीलीभीत में बाघ के हमले में किशोर की मौत. देखें खबर

पीलीभीत : जिले में तालाब किनारे शौच करने गए 17 वर्षीय किशोर पर बाघ ने हमला कर दिया. जिससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और वन विभाग के अफसरों के साथ जमकर नोक झोंक हुई. घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा विधायक भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान भाजपा विधायक ने वन विभाग के अफसरों को जमकर फटकार लगाई.



मामला न्यूरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंडरी गांव का है. यहां गांव के रहने वाले छोटेलाल मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. छोटेलाल का 17 वर्षीय पुत्र पंकज सोमवार शाम तालाब किनारे शौच करने के लिए गया था. इस दौरान पास के ही खेत से निकले बाघ ने पंकज पर हमला कर दिया. जिससे पंकज की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से इलाके में बाघ की चहल कदमी देखी जा रही है, लेकिन वन विभाग के अफसर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे.



घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया. इस दौरान ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव ले जाने से इनकार कर दिया. जानकारी लगने के बाद महोफ रेंज के रेंजर सहेंद्र कुमार यादव तीन घंटे बाद मौके पर पहुंचे. जिससे स्थानीय ग्रामीण आग बबूला हो गया. मामला बिगड़ता देख जिला मुख्यालय से एसडीएम देवेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया. हालांकि ग्रामीणों ने एसडीएम को भी खूब खरी खोटी सुनाई. घटना की जानकारी मिलने पर बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद घटनास्थल पर जा पहुंचे. विधायक ने शव को देखने के बाद वन विभाग के अफसरों को खूब फटकार लगाई. कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री से तार फेंसिंग के लिए बजट अलॉट कर चुका हूं तो समय रहते तार फेंसिंग क्यों नहीं शुरू हुई.

यह भी पढ़ें : खेत में सिंचाई कर रहे किसान पर बाघ ने किया हमला, मौत; दो महीने में होनी है बेटी की शादी

यह भी पढ़ें : जंगल में मजदूरी करने गए युवक पर बाघ ने किया हमला, एक दिन बाद गन्ने के खेत में मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.