रायपुर: सर्दियों का मौसम आते ही ऊनी कपड़ों की जरुरत हर किसी को होने लगती है. रायपुर के मोती बाग में हर साल सर्दियों के पहले ही तिब्बती मार्केट ऊनी कपड़ों से सज जाता है. इस बार भी लोग कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए ऊनी कपड़े खरीदने पहुंच रहे हैं. तिब्बती लोगों के बनाए ऊनी कपड़ों की रायपुर में हमेशा से भारी डिमांड रही है. इस साल भी यहां पर लो रेंज से लेकर हाई रेंज तक के ऊनी कपड़ों की वेरायटी मौजूद है. बड़ी संख्या में ग्राहक रोज यहां पहुंच रहे हैं और अपने पसंद के ऊनी कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं.
मोती बाग में लगा तिब्बती बाजार: दुकानदारों का कहना है सर्दियों के बढ़ने से बाजार में बिक्री भी बढ़ गई है. पिछले साल सर्दी कम पड़ी थी तो ऊनी कपड़ों की सेल कम हुई. दुकानदारों को उम्मीद है कि इस साल ऊनी कपड़ों की सेल ज्यादा होगी. दुकानदारों का कहना है कि इस साल बाजार में सबसे ज्यादा डिमांड मफलर, लॉन्ग स्वेटर और जैकेट के हैं. दुकानदारों का कहना है कि उनके यहां सभी रेंज के ऊनी कपड़े मौजूद हैं. ग्राहक अपने बजट के हिसाब से खरीदारी कर रहे हैं.
बाजार में आई है नई वेरायटी: दुकानदारों ने बताया कि इस बार थ्री इन वन जैकेट के साथ ही बच्चे और बड़ों के लिए काफी कुछ वेराइटी आई हुई है. गर्ल्स के लिए फ़रवाला नया पैटर्न आया है. इसके साथ ही लेडीज स्वेटर में कई पैटर्न भी मौजूद है. लेडीज स्वेटर में स्टार्टिंग रेंज 500 रुपए से 1 हजार रुपए से अधिक के स्वेटर मौजूद हैं.
यहां के ऊनी कपड़े काफी अच्छे रहते हैं और उनकी क्वालिटी भी ठीक रहती है और सभी कपड़ों पर फिक्स रेट रहता है. मोल भाव जैसी चीज यहां पर नहीं होती. उन्होंने यह भी बताया कि 12 साल पहले एक स्वेटर खरीदा था जो आज भी वैसे का वैसा ही है. :अरुण श्रीवास, ग्राहक
हमारी दुकान दीपावली के पहले ही यहां पर लग गई. ठंड अभी बढ़ी हुई है और दुकान भी अच्छी चल रही है. पिछले साल ठंड नहीं पड़ी थी इस वजह से दुकान नहीं चल पाई. इस बार दुकान में ग्राहकी अच्छी दिख रही है और आने वाले दिनों में भी अच्छा होने की उम्मीद है. :नैंसी रुक्सा, तिब्बती दुकानदार
अभी थोड़ा ठीक है और दुकानों में भीड़ दिखाई पड़ रही है. पिछले साल ठंड कम होने की वजह से दुकानों में भीड़ नहीं थी. इस बार जैकेट स्वेटर सभी कुछ नया पैटर्न है. महिला हो या फिर पुरुष उनकी पहली पसंद जैकेट ही होती है. तिब्बत के रहने वाले हैं लेकिन वर्तमान में मैनपाट निवास स्थान है और पिछले 20 सालों से यहां पर दुकान लगा रहे हैं. :यास्मीन, दुकानदार
पिछले एक सप्ताह से दुकान में भीड़ दिखाई दे रही है. बिक्री होने की उम्मीद है. नवंबर के महीने से यहां पर दुकान लगाए हैं. पिछले एक सप्ताह से दुकान में अच्छी भीड़ भी दिख रही है. पिछले दो-तीन सालों से ठंड नहीं होने की वजह से दुकानों में भीड़ नहीं थी, लेकिन इस बार हमें भी उम्मीद है की अच्छी ठंड पड़ेगी और ग्राहकी भी अच्छी होगी. :मो. सलीम, स्थानीय दुकानदार
ठंड बढ़ेगी तो ग्राहकी भी अच्छी होगी. आज मौसम में बदलाव हुआ है तो ऐसी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी. :मो. जाकिर, स्थानीय दुकानदार
ग्राहक बोले क्वालिटी में बेस्ट हैं इनके ऊनी कपड़े: मोतीबाग में हर साल गर्म कपड़ों का बाजार सजता है. लोग अपनी मनपसंद स्वेटर, शॉल, कंबल, मफलर अपने बजट के अनुसार खरीदते हैं. मोती बाग में इस बार लगभग 35 दुकानदार स्थानीय हैं. तिब्बती दुकानदारों की संख्या भी लगभग 35 के आसपास है. इस तरह से यहां पर 70 ऊनी कपड़ों की दुकान लगी हुई है. तिब्बती पिछले 20 सालों से रायपुर में अपनी दुकान लगाते आ रहे हैं.