डूंगरपुर. साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने देश के कई राज्यों में ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. टेलीग्राम मैसेंजर ऐप से टिकट बुकिंग टास्क पूरा करने पर बड़ा मुनाफा कमाने के नाम पर ठगी की वारदात की गई थी. पुलिस उसके साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
साइबर थानाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि विशाल पुत्र गजानंद मेहता निवासी माल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें बताया था कि 21 मार्च को उसके टेलीग्राम मैसेंजर ऐप से टिकट बुकिंग का टास्क पूरा करने पर बड़ा मुनाफा कमाने के नाम पर ठगी की गई. ठग ने 16 लाख 85 हजार 713 रुपए की ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया. पुलिस ने बदमाशों के फ्रॉड से जुड़े बैंक डिटेल खंगाले. जिससे बदमाशों की कड़िया जुड़ती गई और कई नई जानकारियां मिली.
पढ़ें: विदेश भेजने के नाम पर युवक से तीन लाख ठगे, मामला दर्ज - fraud in name of sending abroad
पुलिस ने खाताधारक मोहम्मद उमेर खान पठान (24) पुत्र राशिद खान पठान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने मुनीब और अल्ताफ के साथ मिलकर गेमिंग ऐप पर इन्वेस्ट से पैसे कमाने के नाम पर ठगी करने की वारदात कबूल कर ली. मोहम्मद उमेर खान पठान के नाम पर खाता खुलवाया था. उसके खाते की पासबुक, एटीम समेत पूरी कीट मुनीब ने ले ली थी.
पढ़ें: मोबाइल पर रात को आया एक अनजान लिंक, सुबह बैंक खाते से 8.70 लाख साफ - Cyber Fraud in Sriganganagar
खाते की एवज में उसे 25 हजार रुपए देना तय किया था. कमिशन की राशि मुनीब कैश देता था. पुलिस मामले में सहयोगी मुनीब की तलाश कर रही है. आरोपियों ने राजस्थान समेत गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार व कई अन्य राज्यों में लोगों से बड़ा मुनाफा कमाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी की वारदात को कबूल कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.