बलौदाबाजार : बलौदाबाजार पुलिस ने एक बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है.इस गिरोह की खास बात ये थी कि ये सामने वाले को अपने भरोसे में लेकर उसके महंगे सामान और गहने पार कर देते थे.चोरी करने का तरीका ऐसा होता था कि किसी को कानों कान भनक नहीं लगती थी.यही नहीं चोरी के इस तरीके में पीड़ित शख्स अपने हाथों से अपने कीमती सामान और गहनों को चोरों के हाथों में दे देता था. जब मामला बढ़ा तो पुलिस में शिकायत हुई जिसके बाद गिरोह का भंडाफोड़ पुलिस ने किया.
कैसे करते थे चोरी : इस मामले में गिरोह का शिकार बने लोगों ने बताया कि महिलाएं अपने बच्चों के साथ घर पर आती थी.पहले पुराने बर्तनों के बदले नए बर्तन दिया जाता था. इसके बाद भरोसा जीतने के लिए सोने और चांदी के छोटे गहने लेकर उसके बदले नए गहने दे दिए जाते थे. नए बर्तन और गहने वापस मिल जाने के बाद घर के लोगों को भरोसा हो जाता था कि महिलाएं झूठ नहीं बोल रहीं.इसके बाद महिलाएं ये कहती थी कि और गहने देने पर उन्हें दो गिफ्ट मिलेंगे.जिसमें से एक वो खुद रखेंगी.कंपनी की स्कीम है,इसलिए घाटा नहीं होगा.महिलाओं की इन्हीं बातों में आकर गांव की महिलाएं इनका शिकार बन जाती थी.
![Balodabazar Crime news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-10-2024/youwillbesurprisedtoseethismethodoftheft_09102024111705_0910f_1728452825_292.jpg)
कैसे लगाया था चूना : बगबुड़ा के रहने वाली पीड़ित महिला भुनेश्वरी साहू ने बताया कि पुराने बर्तन के बदले नए बर्तन देने की बात हुई. जिसके बाद हम पुराने बर्तन दिए. जिसके बदले नए बर्तन हमको लाकर दिए गए. इसके बाद बिछिया मांगे तो हमने बिछिया दिया. तो नए बिछिया भी हमें मिले.
इसके बाद फिर बड़े समान चाहिए बोले हम बोले कि नहीं हैं. एकदम मजबूर कर दिए थे कंपनी से जुड़े हैं फोटो खींचकर लेकर देंगे. फिर मैंने एक तोला सोना लॉकेट, चांदी का साटी दे दिया- भुनेश्वरी साहू,पीड़ित
वहीं अन्य महिला राजकुमारी साहू ने बताया कि उनसे सोने चांदी के जेवर ले गए. जब आए तब बात ऐसा किए कि दो-तीन घंटा तक बेहोश हो गए थे. जब होश आया तब अपने पति को फोन करके ठगी की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि जेवर का फोटो खींचकर 1 घंटे के भीतर आपको गिफ्ट देंगे. एक गिफ्ट वो रखेंगे एक गिफ्ट हम रखेंगे. ऐसी बात हुई और जब इतना बात हो रहा था. तब मैं दो-तीन घंटे तक बेहोश थी. पता नहीं दिमाग में क्या बैठा दिया था.क्या झाड़ फूक कर दिया था कि मैं उसके बातों में आ गई.मुझे होश नहीं रहा और मैं अपना जेवर देती गई- राजकुमारी साहू, पीड़ित
ठग गिरोह का भंडाफोड़ : मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि इस अंतरराज्यीय गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें 8 महिला व 6 पुरूष है. आरोपियों से सोने-चांदी के जेवरों के साथ 22 नग मोबाइल जब्त किया गया है.
ये लोग ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को ठगी का शिकार बनाते थे. लवन थाना क्षेत्र के अनेक ग्रामों में इन्होंने ग्रामीण महिलाओं को अपना शिकार बनाया है, जिसमें छह एफआईआर दर्ज हैं. इन आरोपियों को खरसिया से पुलिस ने पकड़ा है. पीड़ित महिलाओं ने इनकी पहचान भी कर ली है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. और भी बड़ा खुलासा हो सकता है- अभिषेक सिंह, एएसपी
खरसिया से हुई गिरफ्तारी : पकडे़ गए इस अंतरराज्यीय गिरोह में महिलाओं की संख्या ज्यादा है, जो ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को अपना शिकार बनाती थी. महिलाएं अपनी बातों में उलझाकर गांव की महिलाओं से सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो जाती थी. ग्रामीण महिलाओं को ठगी होने का पता तब चला जब ठगी करने वाली महिलाएं जेवर ले जाने के तीन-चार दिन बाद भी नहीं लौटी. इसके बाद महिलाओं ने अपने पति और घर वालों को सारी बातें बताई. पीड़ितों की शिकायत पर लवन पुलिस ने मामला दर्ज किया. फिर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने अपनी विशेष टीम सायबर सेल, सीसीटीएनएस को लगाया .तकनीकी सहायता से टीम भेजकर खरसिया से इन आरोपियों को धर दबोचा.