रोहतास : रोहतास के डालमियानगर थाना क्षेत्र में रेलवे के डीएफसीसी ट्रैक पर मंगलवार को तीन युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गए, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया एवं तीसरा बाल-बाल बच गया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
औरंगाबाद का रहने वाला था मृतक : मृतक की पहचान देवानंद कुमार (21 साल) के रूप में की गई है. देवानंद औरंगाबाद के सिरिश थाना के गोपालपुर गांव का रहने वाला था. जबकि गंभीर रूप से घायल प्रकाश श्रीवास्तव (21 साल) डेहरी के न्यू एरिया का रहने वाला है. जबकि तीसरा युवक शेखर कुमार, गोपाली चौक आरा का रहने वाला है.
रोहतास में मालगाड़ी की चपेट में आए युवक : घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि तीन युवक रेलवे लाइन के पास स्थित झाड़ियों में नशा आदि करने के बाद चलने के क्रम में ट्रैक पर आ गए, जिस पर एक मालगाड़ी आ गई. तीनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया एवं तीसरा बाल-बाल बच गया.
युवक के बैग में मिला नशे की पुड़िया : घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने डालमियानगर थाने को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी. वहीं पुलिस को इस घटना में बाल-बाल बचे तीसरे युवक पर शक हुआ. पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली तो उसके बैग से नशे की पुड़िया बरामद हुई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
''मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया है. घायल को इलाज के लिए भेजा गया है. तीसरा युवक नशे की हालत में है, जिसे पुलिस के द्वारा संरक्षण में रखा गया है.''- खुशी राज, थानाध्यक्ष, डालमियानगर
ये भी पढ़ें :-
रोहतास: ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत
रोहतास: ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत, परिजनों में कोहराम