लोहरदगा: जिले में एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है. पानी से भरे हुए एक गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई है. इस घटना को लेकर बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच कर आवश्यक प्रक्रिया अपना रही है. लोहरदगा में लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही है.
बता दें कि घटना कैरो थाना क्षेत्र के उतका गांव की है. गांव राजू उरांव के पुत्र अकसु उरांव की एक गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. अकसु अपने घर के आसपास खेल रहा था. खेलने के दौरान एक निर्माणाधीन मकान के समीप चला गया और वहां खोदे गए गड्ढे में गिर गया. जब बच्चा काफी देर तक नहीं लौटा तो परिजन बच्चे को ढूंढने लगे. काफी देर बाद घर वालों को इसकी जानकारी हुई कि बच्चा गड्ढे में पड़ा हुआ है
जानकारी मिलने के बाद परिजन तुरंत गड्ढे के पास पहुंचे, बच्चे को गड्ढे से निकाल कर आनन-फानन में परिजनों द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से कुडू स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि गड्ढे में गिरने की वजह से बच्चे की मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है. घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- धनबाद में तीन साल के मासूम बच्ची की मौत, पिता ने जताई हत्या की आशंका
तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा
बच्चे के लिए मौत का दरवाजा बना दुमका के गांधी मैदान का गेट! - Child died