ETV Bharat / state

सीवर टैंक में सफाई करने उतरे 3 मजदूरों की करंट लगने से मौत, किसी के पास नहीं था सेफ्टी उपकरण - Three people died in VRINDAVAN - THREE PEOPLE DIED IN VRINDAVAN

वृंदावन में टैंक में सफाई करने के लिए उतरे तीन मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तीनों मृतक जनपद बलिया के रहने वाले थे. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मौत
मौत (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 8, 2024, 4:23 PM IST

मथुरा: वृंदावन में शनिवार को प्रेम मंदिर के सामने बने बीकानेर रेस्टोरेंट के टैंक में सफाई करने के लिए उतरे तीन मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तीनों मृतक जनपद बलिया के रहने वाले थे. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बीकानेरी रेस्टोरेंट में हुआ हादसा

शनिवार की सुबह वृंदावन के प्रेम मंदिर के पास बने बीकानेरी रेस्टोरेंट टैंक की सफाई करने के लिए दो मजदूर बिना सेफ्टी उपकरण के उतारे गए थे. टैंक में कोई हलचल न होने के बाद एक अन्य मजदूर भी उतर गया. देखते ही देते टैंक के अंदर करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने टैंक के अंदर से तीन शवों को बाहर निकाला. वहीं, तीनों मृतकों में दो मजदूरों की पहचान अमित 24 वर्षीय और प्रिंस 28 वर्षीय के रूप में हुई थी और एक अन्य युवक की फिलहाल पहचान नहीं हुई है.

डीएम ने दिए जांच के आदेश
वृंदावन बीकानेरी रेस्टोरेंट में हुए शनिवार को हादसे के बाद जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया वृंदावन बीकानेर रेस्टोरेंट में टैंक सफाई करने के दौरान एक हादसा हुआ करंट लगने से तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गई है. फिलहाल मजदूरों के शव को टैंक से बाहर निकलवा लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही जांच के आदेश दिए गए हैं.

मथुरा: वृंदावन में शनिवार को प्रेम मंदिर के सामने बने बीकानेर रेस्टोरेंट के टैंक में सफाई करने के लिए उतरे तीन मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तीनों मृतक जनपद बलिया के रहने वाले थे. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बीकानेरी रेस्टोरेंट में हुआ हादसा

शनिवार की सुबह वृंदावन के प्रेम मंदिर के पास बने बीकानेरी रेस्टोरेंट टैंक की सफाई करने के लिए दो मजदूर बिना सेफ्टी उपकरण के उतारे गए थे. टैंक में कोई हलचल न होने के बाद एक अन्य मजदूर भी उतर गया. देखते ही देते टैंक के अंदर करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने टैंक के अंदर से तीन शवों को बाहर निकाला. वहीं, तीनों मृतकों में दो मजदूरों की पहचान अमित 24 वर्षीय और प्रिंस 28 वर्षीय के रूप में हुई थी और एक अन्य युवक की फिलहाल पहचान नहीं हुई है.

डीएम ने दिए जांच के आदेश
वृंदावन बीकानेरी रेस्टोरेंट में हुए शनिवार को हादसे के बाद जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया वृंदावन बीकानेर रेस्टोरेंट में टैंक सफाई करने के दौरान एक हादसा हुआ करंट लगने से तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गई है. फिलहाल मजदूरों के शव को टैंक से बाहर निकलवा लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही जांच के आदेश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: मथुरा: मौत के बाद युवक की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

यह भी पढें: मथुरा: मौत से जंग लड़ रहे शौर्य के लिए लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर मांगी दुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.