ETV Bharat / state

गिरिडीह में जवाहर नवोदय स्कूल में रैगिंगः सीनियर ने की जूनियर छात्रों की पिटाई, तीन स्टूडेंट्स निलंबित - जवाहर नवोदय स्कूल में रैगिंग

Ragging in Gandeya Navodaya School. गिरिडीह में जूनियर छात्रों की पिटाई का मामला सामने आया है. गांडेय जवाहर नवोदय स्कूल में रैगिंग को लेकर तीन छात्र निलंबित कर दिए गये हैं. इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन ने बाकी छात्रों को कड़ी चेतावनी दी है.

Three students suspended for ragging in Gandeya Jawahar Navodaya School of Giridih
गिरिडीह में जूनियर छात्रों की पिटाई
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 5, 2024, 9:37 AM IST

Updated : Feb 5, 2024, 9:52 AM IST

गिरिडीह के नवोदय स्कूल में रैगिंग पर हुई कार्रवाई की जानकारी देते प्रखंड उप प्रमुख

गिरिडीहः जिला के गांडेय स्थित जवाहर नवोदय स्कूल में रैगिंग को लेकर सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर की पिटाई करने का मामला सामने आया है. सीनियर छात्रों पर जूनियर छात्रों की डंडे से पिटाई करने का आरोप है. पिटाई के कारण चार छात्रों के बेहोश होने की बात भी बताई जा रही है, जबकि अन्य छात्रों को पिटाई से गहरी चोट पहुंची है. यह घटना बीते मंगलवार की बताई जाती है. बताया गया कि घटना के बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया गया. मगर एक छात्र की शिकायत पर मामले का खुलासा हुआ और यह मामला प्रकाश में आया.

तीन छात्र निलंबित, अन्य को दी गई चेतावनीः रविवार को इस मामले को लेकर जिला के बिरनी प्रखंड प्रमुख रामु बैठा और उप प्रमुख शेखर सुमन के साथ छात्रों के अभिभावक विद्यालय पहुंचे और एक अहम बैठक की हुई. इसके बाद दोषी पाए गए तीन छात्रों को विद्यालय प्रबंधन ने कुछ समय के लिए विद्यालय से निलंबित कर दिया है. वहीं रैगिंग में शामिल अन्य छात्रों को भविष्य में ऐसी गलती दोबारा करने पर विद्यालय से निष्काषित करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. इस संबंध में दोषी पाए गए छात्रों के परिजनों को एक सप्ताह के अंदर शपथ पत्र जमा करने का निर्देश भी दिया गया है.

ग्यारहवीं के छात्रों पर पिटाई का आरोपः इस संबंध में जानकारी देते हुए बिरनी प्रखंड के उप प्रमुख शेखर सुमन ने बताया कि 11वीं कक्षा के 17 छात्रों ने मिलकर 10वीं और 9वीं क्लास के छात्रों के साथ रैगिंग के नाम पर डंडों से पिटाई कर दी. पिटाई से चार छात्र बेहोश हो गए थे जबकि अन्य कई छात्र चोटिल हुए. इतनी बड़ी घटना के बाद भी विद्यालय प्रबंधन मामले को दबाने में जुटा हुआ था. उन्होंने बताया कि बिरनी के रहने वाले एक छात्र ने हिम्मत कर अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी.

इसके बाद यह मामला बगोदर विधायक विनोद सिंह के संज्ञान में आया. उप प्रमुख ने बताया कि विधायक के निर्देश पर ये लोग रविवार को विद्यालय पहुंचे. जहां प्रिंसिपल उपेंद्र नाथ चौबे की उपस्थिति में बैठक हुई और रैगिंग के नाम पर पिटाई की बात सच पाई गयी. उन्होंने कहा कि बैठक में रैगिंग करने वाले 11वीं के छात्रों ने अपनी गलती स्वीकार की है. छात्रों के अभिभावकों की उपस्थिति में मामले का निपटारा किया गया है.

बच्चों को नहीं मिल रहा सुरक्षित माहौलः उप प्रमुख शेखर सुमन ने कहा कि रैगिंग के नाम पर पिटाई का मामला बेहद गंभीर है. विद्यालय प्रबंधन द्वारा मामले को दबाने का प्रयास करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है. साथ ही कहा कि विद्यालय आने पर कई प्रकार की खामियां देखने को मिलीं और बच्चों से भी बात कर विद्यालय की लचर व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों को सुरक्षित माहौल नहीं मिल रहा है. अनुशासन की काफी कमी होने की बात सामने आई है जो कि बेहद चिंता का विषय है. विद्यालय के शिक्षकों में भी गुटबाजी चलती है, जिस कारण माहौल ज्यादा खराब हो रहा है. बच्चों को दिए जाने वाले भोजन में भी काफी अनियमितता बरती जा रही है. उप प्रमुख ने कहा कि विद्यालय के प्रिंसिपल सभी बातों को जानते हुए भी चुप्पी साधे हुए हैं जो कि बच्चों के भविष्य के लिए सही नहीं है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले को लेकर उपायुक्त को आवेदन देकर सभी बिंदुओं पर जांच की मांग की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- गिरिडीह में दो पक्षों में मारपीट, दूध के बकाये को लेकर हुई झड़प

इसे भी पढे़ं- खूंटी के बिरसा कॉलेज हॉस्टल में रैगिंग, प्रबंधन ने अपनाया कड़ा रूख

गिरिडीह के नवोदय स्कूल में रैगिंग पर हुई कार्रवाई की जानकारी देते प्रखंड उप प्रमुख

गिरिडीहः जिला के गांडेय स्थित जवाहर नवोदय स्कूल में रैगिंग को लेकर सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर की पिटाई करने का मामला सामने आया है. सीनियर छात्रों पर जूनियर छात्रों की डंडे से पिटाई करने का आरोप है. पिटाई के कारण चार छात्रों के बेहोश होने की बात भी बताई जा रही है, जबकि अन्य छात्रों को पिटाई से गहरी चोट पहुंची है. यह घटना बीते मंगलवार की बताई जाती है. बताया गया कि घटना के बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया गया. मगर एक छात्र की शिकायत पर मामले का खुलासा हुआ और यह मामला प्रकाश में आया.

तीन छात्र निलंबित, अन्य को दी गई चेतावनीः रविवार को इस मामले को लेकर जिला के बिरनी प्रखंड प्रमुख रामु बैठा और उप प्रमुख शेखर सुमन के साथ छात्रों के अभिभावक विद्यालय पहुंचे और एक अहम बैठक की हुई. इसके बाद दोषी पाए गए तीन छात्रों को विद्यालय प्रबंधन ने कुछ समय के लिए विद्यालय से निलंबित कर दिया है. वहीं रैगिंग में शामिल अन्य छात्रों को भविष्य में ऐसी गलती दोबारा करने पर विद्यालय से निष्काषित करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. इस संबंध में दोषी पाए गए छात्रों के परिजनों को एक सप्ताह के अंदर शपथ पत्र जमा करने का निर्देश भी दिया गया है.

ग्यारहवीं के छात्रों पर पिटाई का आरोपः इस संबंध में जानकारी देते हुए बिरनी प्रखंड के उप प्रमुख शेखर सुमन ने बताया कि 11वीं कक्षा के 17 छात्रों ने मिलकर 10वीं और 9वीं क्लास के छात्रों के साथ रैगिंग के नाम पर डंडों से पिटाई कर दी. पिटाई से चार छात्र बेहोश हो गए थे जबकि अन्य कई छात्र चोटिल हुए. इतनी बड़ी घटना के बाद भी विद्यालय प्रबंधन मामले को दबाने में जुटा हुआ था. उन्होंने बताया कि बिरनी के रहने वाले एक छात्र ने हिम्मत कर अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी.

इसके बाद यह मामला बगोदर विधायक विनोद सिंह के संज्ञान में आया. उप प्रमुख ने बताया कि विधायक के निर्देश पर ये लोग रविवार को विद्यालय पहुंचे. जहां प्रिंसिपल उपेंद्र नाथ चौबे की उपस्थिति में बैठक हुई और रैगिंग के नाम पर पिटाई की बात सच पाई गयी. उन्होंने कहा कि बैठक में रैगिंग करने वाले 11वीं के छात्रों ने अपनी गलती स्वीकार की है. छात्रों के अभिभावकों की उपस्थिति में मामले का निपटारा किया गया है.

बच्चों को नहीं मिल रहा सुरक्षित माहौलः उप प्रमुख शेखर सुमन ने कहा कि रैगिंग के नाम पर पिटाई का मामला बेहद गंभीर है. विद्यालय प्रबंधन द्वारा मामले को दबाने का प्रयास करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है. साथ ही कहा कि विद्यालय आने पर कई प्रकार की खामियां देखने को मिलीं और बच्चों से भी बात कर विद्यालय की लचर व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों को सुरक्षित माहौल नहीं मिल रहा है. अनुशासन की काफी कमी होने की बात सामने आई है जो कि बेहद चिंता का विषय है. विद्यालय के शिक्षकों में भी गुटबाजी चलती है, जिस कारण माहौल ज्यादा खराब हो रहा है. बच्चों को दिए जाने वाले भोजन में भी काफी अनियमितता बरती जा रही है. उप प्रमुख ने कहा कि विद्यालय के प्रिंसिपल सभी बातों को जानते हुए भी चुप्पी साधे हुए हैं जो कि बच्चों के भविष्य के लिए सही नहीं है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले को लेकर उपायुक्त को आवेदन देकर सभी बिंदुओं पर जांच की मांग की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- गिरिडीह में दो पक्षों में मारपीट, दूध के बकाये को लेकर हुई झड़प

इसे भी पढे़ं- खूंटी के बिरसा कॉलेज हॉस्टल में रैगिंग, प्रबंधन ने अपनाया कड़ा रूख

Last Updated : Feb 5, 2024, 9:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.