नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में शनिवार को एक तीन मंजिला मकान गिरने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि बिल्डिंग को समय रहते खाली करा लिया गया था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. पूरी घटना का वीडियो भी समाने आया है. जानकारी के मुताबिक, कल्याणपुरी थाना क्षेत्र कल्यानवास में शनिवार को एक तीन मंजिला इमारत अचानक झुक गई थी. सूचना मिलते ही कल्याणपुरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बिल्डिंग को खाली कराया गया.
इसके अतिरिक्त स्थिति को देखते हुए बिल्डिंग के आसपास मौजूद घरों को भी खाली कराया गया, जिसके थोड़ी देर बाद मकान गिरकर जमींदोज हो गया. फिलहाल मौके पर दिल्ली नगर निगम की टीम पहुंच चुकी है और मलबे को हटाने का प्रयास किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय निगम पार्षद धीरेंद्र बंटी गौतम भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के देवली मोड़ पर चार मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 2 घंटे में बुझाई गई
उन्होंने बताया कि बिल्डिंग पुरानी थी, जो कि दोपहर के वक्त अचानक झुक गई थी. गनीमत थी कि बिल्डिंग को खाली करा लिया गया था. घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि पूरे मामले की जांच की जा रही है. साथ ही बिल्डिंग के मलबे को हटाया जा रहा है, जिससे आवाजाही बाधित न हो सके. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.
यह भी पढ़ें-मजलिस पार्क इलाके में घर की पार्किंग में लगी भीषण आग, दो गाड़ियां जलकर खाक