ETV Bharat / state

छपरा में अलग-अलग छापेमारी में बड़ी मात्रा में शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार - Chapra Liquor Recovered

Chhapra Liquor Smuggling: बिहार के छपरा में शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अलग-अलग इलाके में छापेमारी के दौरान यह कार्रवाई की. पढ़ें पूरी खबर.

छपरा में शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
छपरा में शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 8, 2024, 9:13 PM IST

सारणः बिहार के छपरा में शराब तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. बिहार में होली को लेकर शराब माफिया भी बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से शराब लेकर बिहार आ रहे हैं. इसके साथ ही लोकसभा का चुनाव भी है. इसको लेकर भी काफी सख्ती बरती जा रही है. सारण उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराब माफिया पर शिकंजा कस रहा है.

कार चालक फरारः शुक्रवार को कोपा थाना अंतर्गत बसडिला मोड पर एक सेंट्रो कार से शराब बरामद की गई. कार को संदेह की स्थिति में पकड़ा गयी. 250 लीटर चुलाई शराब बरामद हुई. हालांकि ड्राइवर फरार होने में सफल रहा. गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

कई जगह छापेमारीः मुफस्सिल थाना के अंतर्गत नेवाजी टोला चौक से जांच के दौरान शेव्रलेट कार से 300 लीटर चुलाई शराब को उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त किया है. जिसमें गाड़ी का ड्राइवर भागने में सफल रहा. दूसरी ओर मसरख थाना ने छपरा एक्सप्रेस से 12 कार्टून बियर जब्त किया है.

5 लाख की शराब बरामदः सारण के सहायक उत्पाद आयुक्त केशव कुमार झा ने बताया कि इस मामले में एक अभियुक्त आदित्य राज की गिरफ्तारी हुई. उन्होंने बताया कि बरामद शराब की कीमत लगभग ₹500000 है. सोनपुर उत्पाद थाना द्वारा हीरो ग्लैमर बाइक से 50 लीटर चुलाई शराब जब्त की गई. इसमें दो अभियुक्त नवलेश कुमार और उमेश राय को गिरफ्तार किया. सहायक उत्पाद के द्वारा बताया गया कि लगातार यह अभियान चलाया जा रहा है.

"शराब तस्करी के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी मामले में अलग अलग इलाके से शराब बरामद की गई है. तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है." - केशव कुमार झा, उत्पाद आयुक्त, सारण

यह भी पढ़ेंः छपरा से चोरी की गई करोड़ों की अष्टधातु मूर्तियां बरामद, पुलिस ने 8 अपराधी को किया गिरफ्तार

सारणः बिहार के छपरा में शराब तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. बिहार में होली को लेकर शराब माफिया भी बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से शराब लेकर बिहार आ रहे हैं. इसके साथ ही लोकसभा का चुनाव भी है. इसको लेकर भी काफी सख्ती बरती जा रही है. सारण उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराब माफिया पर शिकंजा कस रहा है.

कार चालक फरारः शुक्रवार को कोपा थाना अंतर्गत बसडिला मोड पर एक सेंट्रो कार से शराब बरामद की गई. कार को संदेह की स्थिति में पकड़ा गयी. 250 लीटर चुलाई शराब बरामद हुई. हालांकि ड्राइवर फरार होने में सफल रहा. गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

कई जगह छापेमारीः मुफस्सिल थाना के अंतर्गत नेवाजी टोला चौक से जांच के दौरान शेव्रलेट कार से 300 लीटर चुलाई शराब को उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त किया है. जिसमें गाड़ी का ड्राइवर भागने में सफल रहा. दूसरी ओर मसरख थाना ने छपरा एक्सप्रेस से 12 कार्टून बियर जब्त किया है.

5 लाख की शराब बरामदः सारण के सहायक उत्पाद आयुक्त केशव कुमार झा ने बताया कि इस मामले में एक अभियुक्त आदित्य राज की गिरफ्तारी हुई. उन्होंने बताया कि बरामद शराब की कीमत लगभग ₹500000 है. सोनपुर उत्पाद थाना द्वारा हीरो ग्लैमर बाइक से 50 लीटर चुलाई शराब जब्त की गई. इसमें दो अभियुक्त नवलेश कुमार और उमेश राय को गिरफ्तार किया. सहायक उत्पाद के द्वारा बताया गया कि लगातार यह अभियान चलाया जा रहा है.

"शराब तस्करी के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी मामले में अलग अलग इलाके से शराब बरामद की गई है. तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है." - केशव कुमार झा, उत्पाद आयुक्त, सारण

यह भी पढ़ेंः छपरा से चोरी की गई करोड़ों की अष्टधातु मूर्तियां बरामद, पुलिस ने 8 अपराधी को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.