ETV Bharat / state

बिहार में छठे चरण में पिछली बार की तुलना में 3 प्रतिशत कम मतदान, सवाल- लोग वोटिंग करने से दूर क्यों? - Bihar Lok Sabha Sixth Phase

Voting In Bihar : बिहार में 6 चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. आज 8 सीटों पर वोटिंग हुई. इस बार भी ज्यादातर मतदाताओं ने पोलिंग बूथ से दूरी बनायी. आगे पढ़ें पूरी खबर.

एचआर श्रीनिवास
एचआर श्रीनिवास (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2024, 11:04 PM IST

पटना : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के छठे चरण में बिहार के आठ लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुए. मतदान प्रक्रिया की समाप्ति के बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त एचआर श्रीनिवास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि छठे चरण में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. शाम 6 बजे तक 55.45 प्रतिशत अनुमानित मतदान हुए हैं. 6 बजे के बाद भी कई लोग मतदान के लिए कतार में खड़े हैं. फाइनल आंकड़ा कल सुबह आएगा और यह 1-2 प्रतिशत तक बढ़ सकता है.

6 बजे तक का कहां कितनी वोटिंग हुई :-

वाल्मीकिनगर - 58.25 %

पश्चिमी चंपारण - 59.75 %

पूर्वी चंपारण - 57.30 %

शिवहर - 56.30 %

वैशाली - 58.50 %

गोपालगंज - 50.70 %

सीवान - 52.50%

महाराजगंज - 51.27 %

तीन प्रतिशत कम हुए मतदान : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पिछली बार की तुलना में लगभग तीन प्रतिशत मतदान कम हुए हैं. 14872 मतदान केंद्र छठे चरण में बनाए गए थे. आचार संहिता लागू होने के बाद से इन आठ निर्वाचन क्षेत्र से 2.86 करोड़ रुपए जप्त हुए हैं. साथ ही 353772 लीटर शराब जप्त किया गया है, जिसका मूल्य 9.86 करोड़ रुपए है. वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र के नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के 272 और 273 नंबर मतदान केंद्र संख्या पर मतदान बहिष्कार हुआ.

सीमाओं पर रही विशेष चौकसी : बिहार के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि आठ लोकसभा क्षेत्र में चार लोकसभा क्षेत्र में 285 किलोमीटर की अंतरराष्ट्रीय नेपाल सीमा लगती है और यहां पर 136 चेक पोस्ट लगाए गए. चार अन्य जिलों में 295 किलोमीटर उत्तर प्रदेश की सीमा से लगती है, यहां 57 चेक पोस्ट लगाया गया. गंडक क्षेत्र में पोलिंग पार्टी के लिए नाव की भी व्यवस्था की गई थी. चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही है. कहीं से कोई हिंसक झड़प का मामला सामने नहीं आया है.

पटना : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के छठे चरण में बिहार के आठ लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुए. मतदान प्रक्रिया की समाप्ति के बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त एचआर श्रीनिवास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि छठे चरण में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. शाम 6 बजे तक 55.45 प्रतिशत अनुमानित मतदान हुए हैं. 6 बजे के बाद भी कई लोग मतदान के लिए कतार में खड़े हैं. फाइनल आंकड़ा कल सुबह आएगा और यह 1-2 प्रतिशत तक बढ़ सकता है.

6 बजे तक का कहां कितनी वोटिंग हुई :-

वाल्मीकिनगर - 58.25 %

पश्चिमी चंपारण - 59.75 %

पूर्वी चंपारण - 57.30 %

शिवहर - 56.30 %

वैशाली - 58.50 %

गोपालगंज - 50.70 %

सीवान - 52.50%

महाराजगंज - 51.27 %

तीन प्रतिशत कम हुए मतदान : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पिछली बार की तुलना में लगभग तीन प्रतिशत मतदान कम हुए हैं. 14872 मतदान केंद्र छठे चरण में बनाए गए थे. आचार संहिता लागू होने के बाद से इन आठ निर्वाचन क्षेत्र से 2.86 करोड़ रुपए जप्त हुए हैं. साथ ही 353772 लीटर शराब जप्त किया गया है, जिसका मूल्य 9.86 करोड़ रुपए है. वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र के नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के 272 और 273 नंबर मतदान केंद्र संख्या पर मतदान बहिष्कार हुआ.

सीमाओं पर रही विशेष चौकसी : बिहार के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि आठ लोकसभा क्षेत्र में चार लोकसभा क्षेत्र में 285 किलोमीटर की अंतरराष्ट्रीय नेपाल सीमा लगती है और यहां पर 136 चेक पोस्ट लगाए गए. चार अन्य जिलों में 295 किलोमीटर उत्तर प्रदेश की सीमा से लगती है, यहां 57 चेक पोस्ट लगाया गया. गंडक क्षेत्र में पोलिंग पार्टी के लिए नाव की भी व्यवस्था की गई थी. चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही है. कहीं से कोई हिंसक झड़प का मामला सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें :-

बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न, कुल 55.45% हुई वोटिंग - VOTING IN BIHAR

शिवहर में मतदान संपन्न, 56.30 फीसदी मतदाताओं ने की वोटिंग, सवाल- लवली आनंद या रितु जायसवाल किसकी चमकेगी किस्मत?

वैशाली में LJPR प्रत्याशी वीणा देवी का विरोध, हथियार दिखाने का आरोप, SSP ने किया खंडन - Protest Against Veena Devi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.