ETV Bharat / state

गया में नाबालिग को घर से उठाकर ले गए दरिंदे, 3 दिनों तक किया दुष्कर्म, एक गिरफ्तार - Gaya Minor Molested - GAYA MINOR MOLESTED

Molestation With Minor In Gaya: गया में नाबालिग से दुष्कर्म की घटना सामने आई है. दरिंदे नाबालिग को घर से उठाकर ले गए और उसके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. तीन दिनों बाद डरा-धमकाकर छोड़ दिया गया है.

Molestation with minor in Gaya
गया में नाबालिग से दुष्कर्म (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 7, 2024, 1:11 PM IST

गया: बिहार के गया में दुष्कर्म की घटना ने एक बार फिर पुलिस-प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है, क्योंकि घर से जबरन उठाकर ले जाकर नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. अब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा है. जिसके बाद इमामगंज एसडीपीओ ने मामले में कार्रवाई तेज कर दी है और आरोपियों को दबोचने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. इस घटना को लेकर तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें दो नामजद और एक अज्ञात है.

गया के इमामगंज थाना क्षेत्र का मामला: यह मामला गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि इमामगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 1 जुलाई की देर रात बाइक पर सवार होकर युवक आए और नाबालिग लड़की को घर से उठाकर मुंंह दबाकर जबरन अपने साथ लेकर चले गए. इसके बाद एक ईंट भट्टे के पास नाबालिग को ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. लगातार कई दिनों तक दुष्कर्म की घटना करते रहे. तीन दिनों तक दुष्कर्म की घटना करने के बाद नाबालिग को डरा धमकाकर छोड़ दिया.

डरी-सहमी लड़की पहुंची घर: दरिंदों ने दुष्कर्म करने के बाद डरा धमका कर लड़की को छोड़ दिया, जिसके बाद लड़की अपने घर को पहुंची. घटना सामने आते ही पुलिस हरकत में आई. इमामगंज पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की और फिर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद दरिंदगी करने वाले युवक समझौते की बात करने लगे और इसका दबाव बनाने लगे लेकिन पीड़िता के परिजनों ने इमामगंज थाने में पहुंचकर पूरी आप बीती बताई.

गया शहर में छापेमारी कर दबोचा: वहीं, इस संबंध में इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम ने मुख्य आरोपी पप्पू सिंह की गिरफ्तारी की है. पप्पू सिंह को गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. सिकरिया मोड़ के पास से उसकी गिरफ्तारी की गई है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.

"इस घटना को लेकर पीड़िता की मां ने के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें दो को नामजद एवं एक अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. एफएसएल की मदद से घटना की छानबीन की जा रही है. घटना में शामिल दोषी बख्शे नहीं जाएंगे."- अमित कुमार, एसडीपीओ, इमामगंज

गया: बिहार के गया में दुष्कर्म की घटना ने एक बार फिर पुलिस-प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है, क्योंकि घर से जबरन उठाकर ले जाकर नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. अब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा है. जिसके बाद इमामगंज एसडीपीओ ने मामले में कार्रवाई तेज कर दी है और आरोपियों को दबोचने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. इस घटना को लेकर तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें दो नामजद और एक अज्ञात है.

गया के इमामगंज थाना क्षेत्र का मामला: यह मामला गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि इमामगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 1 जुलाई की देर रात बाइक पर सवार होकर युवक आए और नाबालिग लड़की को घर से उठाकर मुंंह दबाकर जबरन अपने साथ लेकर चले गए. इसके बाद एक ईंट भट्टे के पास नाबालिग को ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. लगातार कई दिनों तक दुष्कर्म की घटना करते रहे. तीन दिनों तक दुष्कर्म की घटना करने के बाद नाबालिग को डरा धमकाकर छोड़ दिया.

डरी-सहमी लड़की पहुंची घर: दरिंदों ने दुष्कर्म करने के बाद डरा धमका कर लड़की को छोड़ दिया, जिसके बाद लड़की अपने घर को पहुंची. घटना सामने आते ही पुलिस हरकत में आई. इमामगंज पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की और फिर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद दरिंदगी करने वाले युवक समझौते की बात करने लगे और इसका दबाव बनाने लगे लेकिन पीड़िता के परिजनों ने इमामगंज थाने में पहुंचकर पूरी आप बीती बताई.

गया शहर में छापेमारी कर दबोचा: वहीं, इस संबंध में इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम ने मुख्य आरोपी पप्पू सिंह की गिरफ्तारी की है. पप्पू सिंह को गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. सिकरिया मोड़ के पास से उसकी गिरफ्तारी की गई है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.

"इस घटना को लेकर पीड़िता की मां ने के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें दो को नामजद एवं एक अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. एफएसएल की मदद से घटना की छानबीन की जा रही है. घटना में शामिल दोषी बख्शे नहीं जाएंगे."- अमित कुमार, एसडीपीओ, इमामगंज

ये भी पढ़ें:

भीषण गर्मी के कारण बाहर सो रहे थे पिता-पुत्री, मनचलों ने मासूम को उठाकर किया दुष्कर्म - Rape in Nalanda

सारण में वहशीपना: शौच के लिए निकली नाबालिग लड़की से 6 लड़कों ने किया गैंगरेप - Minor girl raped

पूर्णिया में पड़ोसी का 'पाप'... दुष्कर्म में हुआ नाकाम तो ले ली नाबालिग की जान, हत्या को आत्महत्या का दिया रूप - MURDER IN PURNEA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.