गया: बिहार के गया में दुष्कर्म की घटना ने एक बार फिर पुलिस-प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है, क्योंकि घर से जबरन उठाकर ले जाकर नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. अब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा है. जिसके बाद इमामगंज एसडीपीओ ने मामले में कार्रवाई तेज कर दी है और आरोपियों को दबोचने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. इस घटना को लेकर तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें दो नामजद और एक अज्ञात है.
गया के इमामगंज थाना क्षेत्र का मामला: यह मामला गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि इमामगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 1 जुलाई की देर रात बाइक पर सवार होकर युवक आए और नाबालिग लड़की को घर से उठाकर मुंंह दबाकर जबरन अपने साथ लेकर चले गए. इसके बाद एक ईंट भट्टे के पास नाबालिग को ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. लगातार कई दिनों तक दुष्कर्म की घटना करते रहे. तीन दिनों तक दुष्कर्म की घटना करने के बाद नाबालिग को डरा धमकाकर छोड़ दिया.
डरी-सहमी लड़की पहुंची घर: दरिंदों ने दुष्कर्म करने के बाद डरा धमका कर लड़की को छोड़ दिया, जिसके बाद लड़की अपने घर को पहुंची. घटना सामने आते ही पुलिस हरकत में आई. इमामगंज पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की और फिर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद दरिंदगी करने वाले युवक समझौते की बात करने लगे और इसका दबाव बनाने लगे लेकिन पीड़िता के परिजनों ने इमामगंज थाने में पहुंचकर पूरी आप बीती बताई.
गया शहर में छापेमारी कर दबोचा: वहीं, इस संबंध में इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम ने मुख्य आरोपी पप्पू सिंह की गिरफ्तारी की है. पप्पू सिंह को गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. सिकरिया मोड़ के पास से उसकी गिरफ्तारी की गई है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.
"इस घटना को लेकर पीड़िता की मां ने के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें दो को नामजद एवं एक अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. एफएसएल की मदद से घटना की छानबीन की जा रही है. घटना में शामिल दोषी बख्शे नहीं जाएंगे."- अमित कुमार, एसडीपीओ, इमामगंज
ये भी पढ़ें:
सारण में वहशीपना: शौच के लिए निकली नाबालिग लड़की से 6 लड़कों ने किया गैंगरेप - Minor girl raped