मोतिहारीः नेपाल के त्रिशुली नदी में बस हादसे में पूर्वी चंपारण जिले के एक दंपति समेत तीन लोग लापता हैं. जिले के पताही थाना क्षेत्र के भीतघरवा गांव का रहने वाले दम्पत्ति नरेश साह और रिंकू देवी लापता हैं. दूसरा छौड़ादानो थाना क्षेत्र के हीरमनी गांव के रहने वाले आबिद हुसैन का भी कोई अता पता नहीं है. घटना की जानकारी मिलने के बाद इनके घर में चीख पुकार मची हुई है. परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.
काठ्मांडू से लौट रहे थे दंपतीः मिली जानकारी के अनुसार पताही थाना क्षेत्र के भीतघरवा गांव के रहने वाले नरेश साह दिल्ली में रहकर राजमिस्त्री का काम करते हैं. छुट्टी में वह घर आए थे और सोमवार को नेपाल के मटिअरवा अपने ससुराल गए थे. वहां से वह अपनी पत्नी रिंकू देवी, ससुर परशुराम साह, सास और दो साले के साथ काठ्मांडू घूमने गए थे. गुरुवार की रात नरेश साह अपनी पत्नी, अपने ससुर, सास और एक साले के साथ काठ्मांडू से गणपति ट्रैवेल्स बस से लौट रहे थे.
परिजनों में मचा कोहरामः शुक्रवार की सुबह भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के चपेट में आकर बस त्रिशुली नदी में गिर गई. जिस घटना में नरेश साह का साला सरोज साह बस की खिड़की तोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा. जबकि नरेश साह, उनकी पत्नी रिंकू देवी, सास और ससूर लापता हैं. सरोज साह ने ही नरेश साह के घर पर फोन कर घटना की सूचना दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद नरेश साह की इकलौती बेटी विभा कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार के लोग उसे ढ़ांढ़स बधाने में लगे हैं.
काठ्मांडू जा रहा था आबिदः नेपाल में हुए बस हादसे में छौड़ादानो थाना क्षेत्र के आबिद हुसैन भी लापता हैं. आबिद हुसैन पिछले दस वर्षों से काठ्मांडू में रहकर सिलाई का काम करते आ रहा है. बकरीद में वह घर आया था. आबिद गुरुवार को वीरगंज से ऐंजल नाम के बस से काठ्मांडू जा रहा था. बस के खुलने के बाद उन्होंने काठ्मांडू में अपने पुत्र और घर पर फोन करके जानकारी दी लेकिन शुक्रवार के अहले सुबह बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दुर्घटना के बाद से आबिद लापता है.
कब की है घटना? बता दें कि इस घटना में भूस्खलन की चपेट में यात्रियों से भरी दो बस त्रिशूली नदी में गिर गयी. घटना शुक्रवार की सुबह 3:30 बजे की घटना है जिसमें 62 यात्री लापता हैं. इसमें भारत के 9 लोग बताए जा रहे हैं जिसमें पूर्वी चंपारण के रिंकू देवी और उनके पति नरेश साह और आबिद की पहचान हुई है. घटना के बाद चितवन के मुख्य जिलाधिकारी के अनुसार राहत बचाव कार्य जारी है. बस करीब एक हजार फीट नीचे गिरी है जिस कारण बचाव कार्य में परेशानी हो रही है.