छपरा: बिहार के छपरा में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच लोग लगातार बीमार हो रहे हैं. अब लोगों में डायरिया और कॉलरा जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही है. जिले के डोरीगंज बिशनपुरा, रिवील गंज सहित कई ग्रामीण इलाकों में इन रोगों ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है. सबसे ज्यादा स्थिति रिवील गंज की खराब है, वहां पर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा गांव में लगातार डॉक्टर कैंप कर रहे हैं.
सदर अस्पताल में दर्जनों भर्ती: आज भी छपरा के सदर अस्पताल में डायरिया से ग्रसित कई लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस बात की पुष्टि ऑन ड्यूटी डॉक्टर के द्वारा भी की गई है और उन्होंने बताया कि "लगभग 10 से 15 लोग डायरिया से पीड़ित है, जिनका इलाज चल रहा है." वहीं चुनाव कार्य में बाहर से आए अर्ध सैनिक बल के जवान भी इस बीमारी की चपेट में है और उन्हें भी इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है.
डॉक्टरों की टीम कर रही कैंप: बता दें कि अभी तक डायरिया रोग से हुई मौत की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं सदर प्रखंड के रिवील गंज में वार्ड नंबर 14 और 15 में दर्जनों लोग डायरिया से पीड़ित हैं और यहां डॉक्टरों की टीम लगातार कैंप कर रही है. वहीं तीन लोगों की डायरिया से मौत भी हुई है लेकिन इसकी जिला प्रशासन ने अभी तक पुष्टि नहीं की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ लोगों की उल्टी और दस्त से मौत हुई है.
"वार्ड नंबर 14 में एक और वार्ड नंबर 15 में दो लोग की मौत हुई है. डायरिया की वजह से पत्नी की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी तो उसे अभी अस्पताल में भर्ती कराया है."- मरीज के परिजन
पढ़ें-गोपालगंज में डायरिया का प्रकोप, एक महिला की मौत, तीन गंभीर - Death due to diarrhea in Gopalganj