रामगढ़ः जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है. जिसमें एक बिहार के जहानाबाद का युवक था. वो रजरप्पा पूजा करने जा रहा था. जबकि दो बाइक सवार की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई.
रविवार को रामगढ़ में दो अलग-अलग हादसे हुए. रजरप्पा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में जहानाबाद से रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका मंदिर पूजा करने जा रहे चार दोस्त में से एक अमरजीत भारद्वाज की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे रांची बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया.
वहीं दूसरी घटना कुजू थाना क्षेत्र में एनएच 33 पर फोरलेन में हुआ. जिसमें दो बाइक की भीषण टक्कर हो गई. हादसे में दो युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुर्घटना के बाद रांची हजारीबाग फोरलेन ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे जाम कर दिया. जिसके कारण फोरलेन सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
लंबी दूरी की यात्री बसों के साथ सैकड़ों वाहन के जाम में फंसने से लोग काफी परेशान रहे. सड़क पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. इस सड़क दुर्घटना में रामगढ़ शहर के पतरातू बस्ती के घर के इकलौता चिराग लकी सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक की भी मौत इस दुर्घटना में हो गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजन के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भी भीड़ लग गई.
ये भी पढ़ेंः
लातेहार में मछली लदे वाहन और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, एक की मौत - road accident in latehar