ETV Bharat / state

दुमका में रफ्तार का कहर, अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल - Dumka road accident

Road accidents in Dumka. दुमका के जामा थाना क्षेत्र में एक ही दिन तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुईं. इन घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

Road accidents in Dumka
Road accidents in Dumka
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 24, 2024, 7:33 AM IST

दुमका : जिले के जामा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर तीन सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों घटनाएं जिले के जामा थाना क्षेत्र में घटी है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

टेलर-पिकअप वैन की टक्कर में चालक की मौत

पहली घटना दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के मुसवाचक गांव के पास हुई. जहां एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर टेलर के नीचे फंस गई. इस हादसे में पिकअप का ड्राइवर अपनी ही स्टेयरिंग में फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से ड्राइवर को कार से निकालकर इलाज के लिए फुलो झानो मेडिकल कॉलेज भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, टेलर हॉस्पिटल का बेड लेकर चेन्नई से कोकराझार जा रहा था. इसी बीच विपरीत दिशा से जा रही पिकअप अनियंत्रित हो गयी और टेलर को जोरदार टक्कर मार दी. पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. मृतक चालक विकास गुप्ता (उम्र 35 वर्ष) पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के जमुड़िया थाना क्षेत्र का निवासी बताया जाता है. पुलिस ने फोन नंबर जुटाकर मृतक के परिजनों को सूचना दे दी. साथ ही दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर थाने लाया गया है.

बाइक दुर्घटना में युवक की मौत, दो घायल

शुक्रवार को जामा थाना क्षेत्र में घटी दूसरी घटना में निशातपुर मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक की मौत हो गयी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के शिकार तीनों युवकों को इलाज के लिए फुलो झानो मेडिकल कॉलेज लाया. जांच के दौरान डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायलों का इलाज जारी है. इस घटना में मृतक नाला थाना क्षेत्र के मथुरा गांव का मिलन कुमार बताया जाता है. तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर नाला की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

बाइक सवार युवक ने राहगीर को मारी टक्कर, मौत

तीसरी घटना जामा थाना क्षेत्र के सिलांदा गांव के पास घटी. घटना में बाइक चालक ने एक राहगीर को टक्कर मार दी. जिससे राहगीर और बाइक चालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए पीजेएमसीएच लाया गया. जहां डॉक्टर ने करण राणा नाम के राहगीर को मृत घोषित कर दिया. जबकि बाइक चालक अशोक किस्कू को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बाइक पर दो युवक सवार थे लेकिन एक युवक बाल-बाल बच गया. दोनों बाइक सवार जरमुंडी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे और मेला से लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ.

यह भी पढ़ें: पलामू के बच्चों को ले जा रही स्कूल बस बिहार के नबीनगर में पलटी, दर्जनों बच्चे गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें: बाजार में मवेशी बेचने जा रहे किसान को ट्रक ने कुचला, व्यक्ति सहित दोनों मवेशियों की मौत, भाग रहा ट्रक भी हुआ दुर्घटनाग्रस्त

यह भी पढ़ें: गिरिडीह में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

दुमका : जिले के जामा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर तीन सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों घटनाएं जिले के जामा थाना क्षेत्र में घटी है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

टेलर-पिकअप वैन की टक्कर में चालक की मौत

पहली घटना दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के मुसवाचक गांव के पास हुई. जहां एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर टेलर के नीचे फंस गई. इस हादसे में पिकअप का ड्राइवर अपनी ही स्टेयरिंग में फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से ड्राइवर को कार से निकालकर इलाज के लिए फुलो झानो मेडिकल कॉलेज भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, टेलर हॉस्पिटल का बेड लेकर चेन्नई से कोकराझार जा रहा था. इसी बीच विपरीत दिशा से जा रही पिकअप अनियंत्रित हो गयी और टेलर को जोरदार टक्कर मार दी. पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. मृतक चालक विकास गुप्ता (उम्र 35 वर्ष) पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के जमुड़िया थाना क्षेत्र का निवासी बताया जाता है. पुलिस ने फोन नंबर जुटाकर मृतक के परिजनों को सूचना दे दी. साथ ही दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर थाने लाया गया है.

बाइक दुर्घटना में युवक की मौत, दो घायल

शुक्रवार को जामा थाना क्षेत्र में घटी दूसरी घटना में निशातपुर मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक की मौत हो गयी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के शिकार तीनों युवकों को इलाज के लिए फुलो झानो मेडिकल कॉलेज लाया. जांच के दौरान डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायलों का इलाज जारी है. इस घटना में मृतक नाला थाना क्षेत्र के मथुरा गांव का मिलन कुमार बताया जाता है. तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर नाला की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

बाइक सवार युवक ने राहगीर को मारी टक्कर, मौत

तीसरी घटना जामा थाना क्षेत्र के सिलांदा गांव के पास घटी. घटना में बाइक चालक ने एक राहगीर को टक्कर मार दी. जिससे राहगीर और बाइक चालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए पीजेएमसीएच लाया गया. जहां डॉक्टर ने करण राणा नाम के राहगीर को मृत घोषित कर दिया. जबकि बाइक चालक अशोक किस्कू को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बाइक पर दो युवक सवार थे लेकिन एक युवक बाल-बाल बच गया. दोनों बाइक सवार जरमुंडी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे और मेला से लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ.

यह भी पढ़ें: पलामू के बच्चों को ले जा रही स्कूल बस बिहार के नबीनगर में पलटी, दर्जनों बच्चे गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें: बाजार में मवेशी बेचने जा रहे किसान को ट्रक ने कुचला, व्यक्ति सहित दोनों मवेशियों की मौत, भाग रहा ट्रक भी हुआ दुर्घटनाग्रस्त

यह भी पढ़ें: गिरिडीह में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.