ETV Bharat / state

धनबाद में सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो घायल - ROAD ACCIDENT

धनबाद जिला के गोविंदपुर थाना में तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है.

three-dead-two-injured-gt-road-accident-dhanbad
दुर्घटना घटित पिकअप (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 4, 2024, 5:17 PM IST

धनबाद: जिला की नेशनल हाईवे 19 पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जीटी रोड पर हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं दो घायल हैं. दोनों को इलाज के लिए SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक की हालात गंभीर बनी हुई है. हादसे से पहले सड़क किनारे स्कूल छोड़ने के लिए खड़े थे.

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के फरीकडीह-साहेबगंज रोड के समीप कोलकाता रुट से दिल्ली की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप वैन की चपेट में आने से तीन की मौत हो गई. मृतकों में 30 वर्षीय रूबी, 16 वर्षीय जानवी और 14 वर्षीय छात्रा सीफत शामिल है जबकि 10 वर्षीय छात्रा सजदा गंभीर रूप घायल है.

घटना का जानकारी देते डीएसपी (ईटीवी भारत)

इस हादसे के बाद लोग काफी आक्रोशित हो गए और जीटी रोड को जाम कर दिया है. हाईवे के दोनों लेन में करीब 2 किमी लंबी वाहनों की कतार लगने से सड़क जाम हो गई. लोग मुआवजे की मांग करने में लगे. सूचना मिलने के बाद डीएसपी शंकर कामती दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद शांत कराया गया है. लोगों के शांत होने के बाद जाम हटाई गई और सुचारू रूप से यातायात को बहाल किया गया है.

three-dead-two-injured-gt-road-accident-dhanbad
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण (ईटीवी भारत)

इस घटना के संबंध में डीएसपी शंकर कामती ने कहा कि बेहद ही दुखद घटना है. सोमवार को हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय लोग काफी आक्रोशित थे, जिन्हें समझा-बुझाकर शांत किया गया है. फिलहाल सड़क जाम हटा दिया गया है. वहीं स्थानीय मन्नू आलम ने बताया कि लोगों को रोड क्रॉस करने के लिए ओवरब्रिज का निर्माण नहीं किया गया है. जिस कारण आए दिन हादसे होते हैं. उन्होंने ओवरब्रिज बनाने की मांग की है. हादसे के लिए उन्होंने एनएचएआई को जिम्मेवार ठहराया है.

ये भी पढ़ें- गुमला में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, स्कूटी की टक्कर के बाद हाइवा ने कुचला

पलामू में ट्रक ने एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंदा, मासूम बच्चे सहित दो की मौत

गिरिडीह में दो वाहनों की भीषण टक्कर में 3 की मौत, यूपी के रहने वाले थे दो लोग

धनबाद: जिला की नेशनल हाईवे 19 पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जीटी रोड पर हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं दो घायल हैं. दोनों को इलाज के लिए SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक की हालात गंभीर बनी हुई है. हादसे से पहले सड़क किनारे स्कूल छोड़ने के लिए खड़े थे.

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के फरीकडीह-साहेबगंज रोड के समीप कोलकाता रुट से दिल्ली की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप वैन की चपेट में आने से तीन की मौत हो गई. मृतकों में 30 वर्षीय रूबी, 16 वर्षीय जानवी और 14 वर्षीय छात्रा सीफत शामिल है जबकि 10 वर्षीय छात्रा सजदा गंभीर रूप घायल है.

घटना का जानकारी देते डीएसपी (ईटीवी भारत)

इस हादसे के बाद लोग काफी आक्रोशित हो गए और जीटी रोड को जाम कर दिया है. हाईवे के दोनों लेन में करीब 2 किमी लंबी वाहनों की कतार लगने से सड़क जाम हो गई. लोग मुआवजे की मांग करने में लगे. सूचना मिलने के बाद डीएसपी शंकर कामती दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद शांत कराया गया है. लोगों के शांत होने के बाद जाम हटाई गई और सुचारू रूप से यातायात को बहाल किया गया है.

three-dead-two-injured-gt-road-accident-dhanbad
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण (ईटीवी भारत)

इस घटना के संबंध में डीएसपी शंकर कामती ने कहा कि बेहद ही दुखद घटना है. सोमवार को हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय लोग काफी आक्रोशित थे, जिन्हें समझा-बुझाकर शांत किया गया है. फिलहाल सड़क जाम हटा दिया गया है. वहीं स्थानीय मन्नू आलम ने बताया कि लोगों को रोड क्रॉस करने के लिए ओवरब्रिज का निर्माण नहीं किया गया है. जिस कारण आए दिन हादसे होते हैं. उन्होंने ओवरब्रिज बनाने की मांग की है. हादसे के लिए उन्होंने एनएचएआई को जिम्मेवार ठहराया है.

ये भी पढ़ें- गुमला में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, स्कूटी की टक्कर के बाद हाइवा ने कुचला

पलामू में ट्रक ने एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंदा, मासूम बच्चे सहित दो की मौत

गिरिडीह में दो वाहनों की भीषण टक्कर में 3 की मौत, यूपी के रहने वाले थे दो लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.