जगदलपुर: जगदलपुर में महाशिवरात्री के मौके पर शिवजी के दर्शन के लिए जा रहे लोगों की ऑटो पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोगों के घायल होने की सूचना है. मरने वालों में दो मासूम बच्चे और एक महिला शामिल है.बताया जा रहा है कि ये सभी चित्रकोट जलप्रपात के पास के शिव मंदिर में दर्शन करने जा रहे थी. हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज डिमरापाल अस्पताल में कराया जा रहा है.
वाहन अनियंत्रित होने पर हुआ हादसा: इस बारे में लोहंडीगुड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि, "किलेपाल इलाके से चित्रकोट मंदिर में दर्शन करने के लिए ऑटो में सवार होकर कुल 18 लोग निकले थे. इस दौरान गडदा घाटी के पास ढलान होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. ये वाहन घाटी के नीचे पलटकर खाई में जा गिरी. सड़क हादसे के बाद लोगों ने इसकी सूचना 108 संजीवनी एक्सप्रेस को दी. सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए किलेपाल अस्पताल पहुंचाया. घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरापाल अस्पताल रवाना किया गया. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है. वहीं, हादसे में दो बच्चे सहित एक महिला की मौत हो गई है."
बता दें कि अक्सर ऐसे हादसे ओवरलोड के कारण होते हैं. इस घटना में भी कई लोग ऑटो में सवार थे. ये सभी चित्रकोट मंदिर शिवजी के दर्शन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान ये हादसे का शिकार हो गए. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, घायलों के परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है.