ETV Bharat / state

यूपी में रफ्तार का कहर; मुजफ्फरनगर में दो युवकों की मौत, हाथरस में तीन लोगों की गयी जान - HATHRAS NEWS

रायबरेली में एक युवती और मुजफ्फरनगर में दो युवकों की मौत.

अनियंत्रित ट्रक पलटने से तीन लोगों की मौत
अनियंत्रित ट्रक पलटने से तीन लोगों की मौत (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 4:29 PM IST

Updated : Jan 1, 2025, 9:14 PM IST

हाथरस/रायबरेली/मुजफ्फरनगर/सोनभद्र : हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र में हतीस पुल के पास एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटा सहित तीन लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सहित तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस के मुताबिक, हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के हतीसा पुल के पास एक बाइक को बचाने में ट्रक अनियंत्रित होकर दो बाइक पर पलट गया. हादसे में ट्रक की चपेट में आने से रेशमी देवी (65) और उनके बेटे विजयपाल (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राची बागर निवासी रामवीर सिंह (33) ट्रक के नीचे दब गया. मौके पर बुलाई गई तीन क्रेनों की मदद से ट्रक को उठाकर उसकी बाइक और शव को नीचे से निकाला गया.

हादसे की सूचना पर पुलिस, प्रशासनिक व फायर डिपार्टमेंट की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य कर तीनों को जिला अस्पताल भिजवाया. जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया. तीनों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि हादसा हतीसा पुल के नजदीक एक बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने पर हुआ है. हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. हाथरस गेट कोतवाली पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है. यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है. कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है.

रायबरेली सड़क हादसे में युवती की मौत : नव वर्ष 2025 के आगमन के दिन रायबरेली जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. अपने भाई के साथ रिश्तेदार के यहां से मोटरसाइकिल पर बैठकर वापस घर जा रही एक युवती की डंपर की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई, वहीं इस दुर्घटना में उसका भाई घायल हो गया. ऊंचाहार कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के अंदर आप्टा पुल के पास बाघोला गांव निवासी अंतिमा की सड़क हादसे में मौत हो गई.

मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में दो की मौत : कोतवाली क्षेत्र बुढाना से बड़ौत रोड से आ रहे तेज रफ्तार वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों युवक नए साल की पार्टी मनाकर खाना खाने के लिए जा रहे थे. हादसे में आशीष मलिक और विवेक मलिक की मौत हुई है.

सोनभद्र में ट्रक का ब्रेक फेल, 2 की मौत : पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर नए साल के पहले दिन ही भयानक हादसा हो गया. हादसे में एक ट्रक चालक व एक बाइक सवार समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. पिपरी थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था, जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और ढाल होने के कारण एक बोलेरो में टक्कर मारी. टक्कर लगने के बाद बोलेरो पेड़ से जा टकराई जिससे उसमें सवार सभी 4 लोग गंभीर घायल हो गए.

यह भी पढ़ें : कानपुर-सागर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, पिकअप से टकराकर कार पलटी, महिला की मौत, तीन घायल - KANPUR NEWS

हाथरस/रायबरेली/मुजफ्फरनगर/सोनभद्र : हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र में हतीस पुल के पास एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटा सहित तीन लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सहित तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस के मुताबिक, हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के हतीसा पुल के पास एक बाइक को बचाने में ट्रक अनियंत्रित होकर दो बाइक पर पलट गया. हादसे में ट्रक की चपेट में आने से रेशमी देवी (65) और उनके बेटे विजयपाल (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राची बागर निवासी रामवीर सिंह (33) ट्रक के नीचे दब गया. मौके पर बुलाई गई तीन क्रेनों की मदद से ट्रक को उठाकर उसकी बाइक और शव को नीचे से निकाला गया.

हादसे की सूचना पर पुलिस, प्रशासनिक व फायर डिपार्टमेंट की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य कर तीनों को जिला अस्पताल भिजवाया. जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया. तीनों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि हादसा हतीसा पुल के नजदीक एक बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने पर हुआ है. हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. हाथरस गेट कोतवाली पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है. यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है. कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है.

रायबरेली सड़क हादसे में युवती की मौत : नव वर्ष 2025 के आगमन के दिन रायबरेली जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. अपने भाई के साथ रिश्तेदार के यहां से मोटरसाइकिल पर बैठकर वापस घर जा रही एक युवती की डंपर की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई, वहीं इस दुर्घटना में उसका भाई घायल हो गया. ऊंचाहार कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के अंदर आप्टा पुल के पास बाघोला गांव निवासी अंतिमा की सड़क हादसे में मौत हो गई.

मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में दो की मौत : कोतवाली क्षेत्र बुढाना से बड़ौत रोड से आ रहे तेज रफ्तार वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों युवक नए साल की पार्टी मनाकर खाना खाने के लिए जा रहे थे. हादसे में आशीष मलिक और विवेक मलिक की मौत हुई है.

सोनभद्र में ट्रक का ब्रेक फेल, 2 की मौत : पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर नए साल के पहले दिन ही भयानक हादसा हो गया. हादसे में एक ट्रक चालक व एक बाइक सवार समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. पिपरी थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था, जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और ढाल होने के कारण एक बोलेरो में टक्कर मारी. टक्कर लगने के बाद बोलेरो पेड़ से जा टकराई जिससे उसमें सवार सभी 4 लोग गंभीर घायल हो गए.

यह भी पढ़ें : कानपुर-सागर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, पिकअप से टकराकर कार पलटी, महिला की मौत, तीन घायल - KANPUR NEWS

Last Updated : Jan 1, 2025, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.