पलामूः जिला में एक तीन वर्ष की बच्ची का अपहरण कर उसे बेचने का प्रयास किया गया. दीपावली में घर लौटे प्रवासी मजदूरों ने एक बच्ची का अपहरण किया और बेचने की योजना तैयार की थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल मुक्त करवा लिया है. यह घटना पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र की है.
परिजनों द्वारा थाना में दिए आवेदन के अनुसार, नावाबाजार थाना क्षेत्र के चेचरिया के रहने वाले करेस भुईयां की तीन वर्षीय पोती एक नवंबर को गायब हो गई थी. काफी खोजबीन के बाद बच्ची के बारे में जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी नावाबाजार थाना को दी. पुलिस ने पूरे मामले में अनुसंधान किया और तकनीकी जानकारी के आधार पर चेचरिया के रहने वाले सुधीर भुइयां शंकर राम और छतरपुर थाना क्षेत्र के लोहराही रहने वाले राजू भुइयां को गिरफ्तार किया.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण भी अपने स्तर से बच्ची की खोजबीन कर रहे थे. आरोपियों का पता चलने पर ग्रामीणों उनकी पिटाई भी की लेकिन पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपियों को ग्रामीणों के बीच से बाहर निकाला.
इस घटना को लेकर नावाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बच्ची को बेचने की कोशिश करने वाले थे. ये सभी मजदूर हैं और दिवाली की छुट्टी में वापस घर लौटे थे. आरोपियों के पास से टिकट बरामद किया गया है जिसपर भुवनेश्वर से डालटनगंज तक के सफर का जिक्र है. पूरे मामले में पुलिस आगे का अनुसंधान कर रही है.
इसे भी पढ़ें- बाल विवाह की आड़ में मानव तस्करी, 58 हजार में हुआ था नाबालिग का सौदा! - Human Trafficking cases
इसे भी पढ़ें- मानव तस्करी की शिकायत पर होटल में हुई रेड तो सेक्स रैकेट में फंसी लड़कियां हो गई मुक्त - Human trafficking
इसे भी पढे़ं- मानव तस्करी की शिकार सात लड़कियों को किया गया रेस्क्यू, जल्द बच्चियां लौटेंगी खूंटी - Seven Girls Rescued