ETV Bharat / state

बाड़मेर में तीन पाक विस्थापितों को मिली भारतीय नागरिकता, जिला कलेक्टर ने दिए नागरिकता प्रमाण पत्र - Indian citizenship - INDIAN CITIZENSHIP

बाड़मेर में तीन पाक विस्थापितों को लंबे इंतजार के बाद भारत की नागरिकता मिली. जिला कलेक्टर निशान्त जैन ने उन्हें नागरिकता प्रमाण पत्र देकर शुभकामनाएं दी. नागरिकता का प्रमाण पत्र हासिल करने के बाद तीनों के चेहरे खुशी से खिल गए.

Three Pakistani refugees got Indian citizenship in Barmer
बाड़मेर में तीन पाक विस्थापितों को मिली भारतीय नागरिकता (Photo ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2024, 3:37 PM IST

बाड़मेर: तीन पाक विस्थापितों को बुधवार को भारतीय नागरिकता दी गई. नागरिकता मिलने के बाद तीनों विस्थापितों के चेहरे पर खुशी छा गई. बाड़मेर जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर निशान्त जैन ने इन्हें नागरिकता का प्रमाण पत्र दिया.

भारतीय नागरिक बनने पर पाक विस्थापितों ने कहा कि यह एक सपने के साकार होने जैसा है. जिला कलेक्टर निशान्त जैन ने सागर बाई पत्नी रतन सिंह एवं जयपाल सिंह पुत्र उधेसिंह निवासी इंदिरा नगर,बाड़मेर तथा अजमल सिंह पुत्र दलपतसिंह निवासी सरदारपुरा, बाड़मेर को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र प्रदान किया. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत भी उपस्थित रहे.

पढ़ें: बाड़मेर में 3 पाक विस्थापितों को मिली भारतीय नागरिकता, 14 लोगों की स्वीकृति जारी

जिला कलेक्टर ने पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान करने के बाद नागरिकता संबंधित शपथ दिलाई और शुभकामना दी. पाक विस्थापित अजमलसिंह 2009 एवं सागर बाई तथा जयपालसिंह वर्ष 2013 में भारत आए थे. इधर, भारतीय नागरिक बनने के बाद खुशी जाहिर करते हुए पाक विस्थापितों ने बताया कि आज का दिन हमारे के बेहद खास है. लंबे इंतजार के बाद हमें भारतीय नागरिकता मिली है. उन्होंने कहा कि वे भारतीय नागरिक बनने पर बेहद खुश हैं. बता दें कि नागरिकता संसोधन कानून बनने के बाद पाक​ विस्थापितों को नागरिकता मिलने में आसानी हो गई है. पूरे मारवाड़ क्षेत्र में बड़ी संख्या में पाक विस्थापित हैं. वे बरसों से नागरिकता प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. नया कानून बनने के बाद उन्हें आसानी से नागरिकता मिल रही है.

बाड़मेर: तीन पाक विस्थापितों को बुधवार को भारतीय नागरिकता दी गई. नागरिकता मिलने के बाद तीनों विस्थापितों के चेहरे पर खुशी छा गई. बाड़मेर जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर निशान्त जैन ने इन्हें नागरिकता का प्रमाण पत्र दिया.

भारतीय नागरिक बनने पर पाक विस्थापितों ने कहा कि यह एक सपने के साकार होने जैसा है. जिला कलेक्टर निशान्त जैन ने सागर बाई पत्नी रतन सिंह एवं जयपाल सिंह पुत्र उधेसिंह निवासी इंदिरा नगर,बाड़मेर तथा अजमल सिंह पुत्र दलपतसिंह निवासी सरदारपुरा, बाड़मेर को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र प्रदान किया. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत भी उपस्थित रहे.

पढ़ें: बाड़मेर में 3 पाक विस्थापितों को मिली भारतीय नागरिकता, 14 लोगों की स्वीकृति जारी

जिला कलेक्टर ने पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान करने के बाद नागरिकता संबंधित शपथ दिलाई और शुभकामना दी. पाक विस्थापित अजमलसिंह 2009 एवं सागर बाई तथा जयपालसिंह वर्ष 2013 में भारत आए थे. इधर, भारतीय नागरिक बनने के बाद खुशी जाहिर करते हुए पाक विस्थापितों ने बताया कि आज का दिन हमारे के बेहद खास है. लंबे इंतजार के बाद हमें भारतीय नागरिकता मिली है. उन्होंने कहा कि वे भारतीय नागरिक बनने पर बेहद खुश हैं. बता दें कि नागरिकता संसोधन कानून बनने के बाद पाक​ विस्थापितों को नागरिकता मिलने में आसानी हो गई है. पूरे मारवाड़ क्षेत्र में बड़ी संख्या में पाक विस्थापित हैं. वे बरसों से नागरिकता प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. नया कानून बनने के बाद उन्हें आसानी से नागरिकता मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.