ETV Bharat / state

खूंटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खेत में चीरा लगाकर अफीम की तस्करी करने वाले तीन गिरफ्तार, पौधा और अफीम भी बरामद - Khunti opium cultivation

Opium smuggling in Khunti. खूंटी में अफीम के खेत में चीरा लगाकर तस्करी के लिए अफीम निकालने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन लोगों के पास से चीरा लगा पौधा और अफीम भी बरामद किया है.

Opium smuggling in Khunti
Opium smuggling in Khunti
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 27, 2024, 9:27 AM IST

डीएसपी का बयान

खूंटी: अवैध अफीम के खिलाफ जिले की मुरहू और अड़की पुलिस ने सोमवार को तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर खेतों में लगे अफीम के फल से चीरा लगाकर उसे तस्करी के लिए तैयार करते थे. पुलिस ने इन लोगों के पास से चीरा लगा अवैध अफीम का पौधा और 140 ग्राम अफीम बरामद किया है.

अड़की पुलिस ने जिन दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम सुखराम मुंडा और जगरनाथ मुंडा है, उनके पास से 55 ग्राम अफीम बरामद किया गया है, जबकि मुरहू पुलिस ने आनंद मसीह को कटे हुए पौधे और 85 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है.

एसपी को मिली थी सूचना

खूंटी डीएसपी वरुण कुमार रजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एसपी अमन कुमार को सूचना मिली थी कि मुरहू और अड़की थाना क्षेत्र के जंगलों में लगी अवैध अफीम की फसल से चीरा लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि डोडा से निकाली गई अफीम को चीरा लगाकर तस्करी करने की तैयारी चल रही है.

सूचना पर डीएसपी वरुण कुमार रजक के नेतृत्व में अड़की और मुरहू पुलिस की टीम बनायी गयी. जिसके बाद मुरहू थाना प्रभारी नायल गॉडविन केरकेटा के नेतृत्व में टीम ने मुरहू के केवड़ा पंचायत के चेंदागुटू गांव के खेतों में लगी अफीम की फसल से अफीम निकालते हुए एक व्यक्ति को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अवैध रूप से अफीम की खेती करने और अफीम के पौधे में चीरा लगाकर अफीम एकत्र करने की बात स्वीकार की.

अड़की से दो लोग गिरफ्तार

डीएसपी ने बताया कि इसी तरह अड़की थाना क्षेत्र के नौढ़ी पंचायत के देवरीडीह गांव में अफीम के खेत में काम कर रहे दो लोगों को अड़की थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने अवैध रूप से अफीम की खेती करने और अफीम के पौधे में चीरा लगाकर अफीम एकत्र करने की बात स्वीकार की है.

यह भी पढ़ें: रांची पुलिस का अफीम के खिलाफ अभियान, 10 एकड़ में लगी फसल को किया नष्ट

यह भी पढ़ें: टीएसपीसी नक्सलियों पर अफीम का नशा हावी, अब पुलिस को निशाना बनाने की करने लगे जुर्रत, सकते में है मुख्यालय

यह भी पढ़ें: खूंटी में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ प्रशासन का अभियान बेअसर, खेतों में लहलहाने लगी अफीम की फसल

डीएसपी का बयान

खूंटी: अवैध अफीम के खिलाफ जिले की मुरहू और अड़की पुलिस ने सोमवार को तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर खेतों में लगे अफीम के फल से चीरा लगाकर उसे तस्करी के लिए तैयार करते थे. पुलिस ने इन लोगों के पास से चीरा लगा अवैध अफीम का पौधा और 140 ग्राम अफीम बरामद किया है.

अड़की पुलिस ने जिन दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम सुखराम मुंडा और जगरनाथ मुंडा है, उनके पास से 55 ग्राम अफीम बरामद किया गया है, जबकि मुरहू पुलिस ने आनंद मसीह को कटे हुए पौधे और 85 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है.

एसपी को मिली थी सूचना

खूंटी डीएसपी वरुण कुमार रजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एसपी अमन कुमार को सूचना मिली थी कि मुरहू और अड़की थाना क्षेत्र के जंगलों में लगी अवैध अफीम की फसल से चीरा लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि डोडा से निकाली गई अफीम को चीरा लगाकर तस्करी करने की तैयारी चल रही है.

सूचना पर डीएसपी वरुण कुमार रजक के नेतृत्व में अड़की और मुरहू पुलिस की टीम बनायी गयी. जिसके बाद मुरहू थाना प्रभारी नायल गॉडविन केरकेटा के नेतृत्व में टीम ने मुरहू के केवड़ा पंचायत के चेंदागुटू गांव के खेतों में लगी अफीम की फसल से अफीम निकालते हुए एक व्यक्ति को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अवैध रूप से अफीम की खेती करने और अफीम के पौधे में चीरा लगाकर अफीम एकत्र करने की बात स्वीकार की.

अड़की से दो लोग गिरफ्तार

डीएसपी ने बताया कि इसी तरह अड़की थाना क्षेत्र के नौढ़ी पंचायत के देवरीडीह गांव में अफीम के खेत में काम कर रहे दो लोगों को अड़की थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने अवैध रूप से अफीम की खेती करने और अफीम के पौधे में चीरा लगाकर अफीम एकत्र करने की बात स्वीकार की है.

यह भी पढ़ें: रांची पुलिस का अफीम के खिलाफ अभियान, 10 एकड़ में लगी फसल को किया नष्ट

यह भी पढ़ें: टीएसपीसी नक्सलियों पर अफीम का नशा हावी, अब पुलिस को निशाना बनाने की करने लगे जुर्रत, सकते में है मुख्यालय

यह भी पढ़ें: खूंटी में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ प्रशासन का अभियान बेअसर, खेतों में लहलहाने लगी अफीम की फसल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.