ETV Bharat / state

धनबाद में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, आरोपियों के पास मिले पासबुक से एक करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन का खुलासा - Three Cyber Arrested In Dhanbad - THREE CYBER ARRESTED IN DHANBAD

Cyber Crime. धनबाद पुलिस ने ऑनलाइन गेम के जरिए ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एटीएम कार्ड, फर्जी सिम कार्ड, क्यू आर कोड, बैंक खाता, चेकबुक समेत कई चीजें बरामद किए गए हैं.

three-online-game-cyber-criminals-arrested-in-dhanbad
तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 22, 2024, 7:34 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में सक्रिय साइबर अपराध का मामला बढ़ता ही जा रहा है. ऐसी घटनाएं आए दिन सुनने को मिलती हैं. साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके से लोगों को ठगने का काम कर रहें है. इस बीच जिला पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से लोगों के साथ ठगी करने वाले तीन शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. वहीं, साइबर अपराधी के पास से एक बैंक पासबुक बरामद हुआ है, जिससे 1 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ है.

गिरफ्तार अपराधी के बारे में जानकारी देते एसडीपीओ (ETV BHARAT)

मामले की जानकारी देते हुए सिंदरी डीएसपी भूपेन्द्र प्रसाद राउत ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि रविरंजन कुमार ठाकुर, बनियाहीर 10 नं. थाना झरिया का रहने वाला है. यह कुछ लोगों के साथ मिलकर ऑनलाइन गेम, ठगी, फ्रॉड, साइबर फ्रॉड, मोबाइल ठगी, फर्जी एटीएम कार्ड, फर्जी सीम कार्ड बनाकर लोगों को झांसा देकर ठगी करने का काम कर रहा है. एसएसपी के निर्देश पर सिन्दरी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. इसके बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू की गई.

इस दौरान घटना में शामिल तीन अभियुक्त रविरंजन ठाकुर, किशोर कुमार सिंह, सुहैल अली अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऑनलाइन गेमिंग, ठगी, फ्रॉड, साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन मोबाइल ठगी, फर्जी एटीएम कार्ड, फर्जी सीम कार्ड बनाने में प्रयुक्त मोबाइल, फर्जी एटीएम कार्ड, फर्जी सिम कार्ड, क्यू आर कोड, खाता, चेकबुक एवं अन्य कागजात बरामद किए गए हैं. वहीं, जांच के क्रम में अभी तक अभियुक्तों के खाता से करीब एक करोड़ से अधिक का लेन-देन की डिटेल मिली है. बताया जा रहा है कि इस गिरोह का सरगना राज्य और देश से बाहर रहकर ठगी कर रहा है.

ये भी पढ़ें: आजसू ने स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया, शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

ये भी पढ़ें: कृषि विभाग का मिशन मिलेट्स, कम बारिश में भी किसानों को मिलेगा भरपूर लाभ

धनबाद: कोयलांचल में सक्रिय साइबर अपराध का मामला बढ़ता ही जा रहा है. ऐसी घटनाएं आए दिन सुनने को मिलती हैं. साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके से लोगों को ठगने का काम कर रहें है. इस बीच जिला पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से लोगों के साथ ठगी करने वाले तीन शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. वहीं, साइबर अपराधी के पास से एक बैंक पासबुक बरामद हुआ है, जिससे 1 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ है.

गिरफ्तार अपराधी के बारे में जानकारी देते एसडीपीओ (ETV BHARAT)

मामले की जानकारी देते हुए सिंदरी डीएसपी भूपेन्द्र प्रसाद राउत ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि रविरंजन कुमार ठाकुर, बनियाहीर 10 नं. थाना झरिया का रहने वाला है. यह कुछ लोगों के साथ मिलकर ऑनलाइन गेम, ठगी, फ्रॉड, साइबर फ्रॉड, मोबाइल ठगी, फर्जी एटीएम कार्ड, फर्जी सीम कार्ड बनाकर लोगों को झांसा देकर ठगी करने का काम कर रहा है. एसएसपी के निर्देश पर सिन्दरी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. इसके बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू की गई.

इस दौरान घटना में शामिल तीन अभियुक्त रविरंजन ठाकुर, किशोर कुमार सिंह, सुहैल अली अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऑनलाइन गेमिंग, ठगी, फ्रॉड, साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन मोबाइल ठगी, फर्जी एटीएम कार्ड, फर्जी सीम कार्ड बनाने में प्रयुक्त मोबाइल, फर्जी एटीएम कार्ड, फर्जी सिम कार्ड, क्यू आर कोड, खाता, चेकबुक एवं अन्य कागजात बरामद किए गए हैं. वहीं, जांच के क्रम में अभी तक अभियुक्तों के खाता से करीब एक करोड़ से अधिक का लेन-देन की डिटेल मिली है. बताया जा रहा है कि इस गिरोह का सरगना राज्य और देश से बाहर रहकर ठगी कर रहा है.

ये भी पढ़ें: आजसू ने स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया, शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

ये भी पढ़ें: कृषि विभाग का मिशन मिलेट्स, कम बारिश में भी किसानों को मिलेगा भरपूर लाभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.