धनबाद: निरसा थाना क्षेत्र के कंचनपुर के समीप जीटी रोड पर शुक्रवार की संध्या 4:00 बजे के करीब एक साथ 3 बाइक की आपस में टक्कर हो गई. जिसमें 6 लोग घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गई.
दो बाइक पर पांच युवक सवार थे. बाइक पर सवार होकर सभी मैथन से वापस धनबाद शहर की ओर लौट रहे थे. वहीं एक अन्य बाइक पर दो लोग सवार थे. बाइक पर सवार दोनों लोग निरसा थाना क्षेत्र के भगाबांध स्थित अपने घर जा रहे थे. कंचनपुर के समीप तीन बाइक की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में सभी लोग घायल हो गए. घटना के बाद सभी को एंबुलेंस से धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों के द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है.
बाइक पर सवार बलियापुर थाना क्षेत्र के आमटाल के रहने वाले पप्पू कुमार, मनोज कुंभकार एवं इनका एक अन्य साथी एक ही बाइक पर सवार होकर मैथन घूमने गए थे. लौटने के क्रम में उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गई. जिसमें मनोज कुंभकार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं पप्पू कुमार का एक पर टूट गया है. वहीं तीसरे साथी को गंभीर चोट आई है.
दूसरे बाइक पर सवार सरायढेला थाना क्षेत्र के रहने वाले अनीत कुमार एवं भोलू पासवान मैथन से लौट रहे थे. जिनका बाइक भी दुर्घटना ग्रस्त हो गया. जिसमें अमित कुमार को हल्की चोटें लगी है. वहीं भोलू पासवान का दोनों पैर टूट गया है. वही तीसरे बाइक पर सवार निरसा थाना क्षेत्र के भागबंध के रहने वाले गोवर्धन सिंह और गौररदत्त अपने घर जा रहे थे. हादसे के उन्हे भी चोटें आईं हैं.
मृतक के पिता दिलीप कुंभकार ने बताया कि उनका बेटा मनोज कुंभकार अपने दोस्तों के साथ मैथन मेला घूमने के लिए गया हुआ था. जहां से लौटने के क्रम में उसकी बाइक की दूसरी बाइक से हो गई. जिसकी सूचना दिलीप को उसके दोस्त के द्वारा फोन पर मिली. वहीं अस्पताल आकार उन्हें पता चला कि इस हादसे में उनके बेटे की मौत हो गई है.
हादसे में घायल हुए अनित कुमार ने बताया कि एक बाइक से वह और उसके भाई भोलू मैथन से धनबाद आ रहे थे. कंचनपुर में विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इसके बाद यह हादसा हुआ है. इसमें भोलू पासवान के दोनों पैर टूट गया है.
ये भी पढ़ें-
सड़क दुर्घटना में रोजगार सेवक की मौत, क्षेत्र में मातम का माहौल
पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
हजारीबाग में ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को अपनी चपेट में लिया, इलाज के दौरान लड़की की मौत
रांची के तमाड़ में रफ्तार ने बरपाया कहर, सड़क हादसों में एक की मौत चार घायल