अजमेर. रामगंज थाना पुलिस ने सोमवार को सब्जी कारोबारी की कार से 4 लाख 70 हजार रुपए समेत एटीएम, बही खाते और चेक बुक चुराने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना 28 अप्रैल को रामगंज स्थित सब्जी मंडी की है. पीड़ित कारोबारी ने 3 मई को मामले में रामगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था.
रामगंज थाना प्रभारी रविंद्र खींची ने बताया कि सब्जी कारोबारी की कार से 4 लाख 70 हजार रुपए, बही खाता, एटीएम और चेक बुक चुराने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन आरोपियों में नागौर जिले के मेड़ता सिटी निवासी 20 वर्षीय विकास शर्मा उर्फ पपिया, मेड़ता सिटी निवासी 20 वर्षीय अनुराग माली और मेड़ता सिटी निवासी ही 23 वर्षीय आदित्य सिंह ने वारदात को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि 3 मई को बडल्या निवासी धर्म सिंह रावत ने रामगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था.
इसे भी पढ़ें-भिवाड़ी पुलिस ने लूट का किया खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार - Criminals Arrested
सब्जी खरीदने आया था : परिवादी ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह सब्जी का व्यापार करता है. 28 अप्रैल को वह रात्रि 2 बजे सब्जी मंडी में सब्जियां खरीदने के लिए कार से आया था. कार की पिछली सीट पर एक बैग था, जिसमें सब्जी के हिसाब के बही खाते, दो चेक बुक, एक बैंक पासबुक, दो एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड, पैन कार्ड और 4 लाख 70 हजार नकद बैग में थे. सब्जी खरीदने के बाद जब सुबह 5 बजे वह आगरा गेट सब्जी मंडी पहुंचा, तब कार में रखे बैग को चेक किया, तो कार से बैग गायब था. थाना प्रभारी रविंद्र खींची ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर मामले में अनुसंधान किया गया. इस मामले में विकास शर्मा, अनुराग माली और आदित्य सिंह को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो उन्होंने कार से सब्जी व्यापारी का बैग चुराना कबूल किया है.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए थे आरोपियों के चेहरे : थाना प्रभारी रविंद्र सिंह खींची ने बताया कि रामगंज सब्जी मंडी और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर तीनों आरोपियों के चेहरे सामने आए. फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों की पहचान की गई. आरोपियों में से एक रामगंज सब्जी मंडी में ही एक व्यापारी के यहां मुनीम है. वारदात को अंजाम देने से पहले सब्जी कारोबारी धर्मा सिंह रावत की रेकी आरोपियों ने की थी. इसके बाद आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है.