ETV Bharat / state

नोएडा में रेकी कर चोरी की वारदात करने वाले गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार - MISCREANTS OF THEFT ARRESTED - MISCREANTS OF THEFT ARRESTED

Three miscreants of theft arrested : नोएडा में बंद मकानों और पीजी में चोरी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये चोर जगहों की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके पास से चोरी के सामान और नगदी बरामद किया है. पुलिस इनके अपराधों का रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है.

रेकी कर चोरी की वारदात करने वाले गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार
रेकी कर चोरी की वारदात करने वाले गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 25, 2024, 2:30 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में बंद मकानों और पीजी में चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खास बात ये है कि ये चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले उस जगह की रेकी करते थे. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से चोरी का माल और 2420 रुपये की नगदी बरामद की है.

नोएडा मे रेकी करने के बाद चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को फेज तीन पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया है. वारदात में इस्तेमाल होने वाली कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. आरोपियों की पहचान गाजियाबाद निवासी सलमान खान, बुलंदशहर निवासी कासिम और शमशाद के रूप में हुई है. गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश जारी है. आरोपियों की निशानदेही पर 46 किलोग्राम वजन का चोरी का कॉपर वायर बरामद किया गया है. उसे चोरों ने कुछ समय पहले ही एक कंपनी से चुराया था.

थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं, जो रात में बंद मकानों और पीजी में चोरी करते हैं. आरोपियों ने थाना क्षेत्र में भिन्न-भिन्न जगहों पर चोरी की घटनाएं करना कबूल किया है. तीनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास है. सलमान और कासिम के खिलाफ अलग-अलग थाने में 11 और शमशाद के खिलाफ दस मुकदमा दर्ज हैं. पुलिस चोरी का माल खरीदने वाले व्यक्तियों की पहचान कर रही है. पुलिस इनको भी आरोपी बनाएगी और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी. जिसके लिए टीम लगी हुई है.

नोएडा के सेक्टर-121 में वैल बिल्डिंग स्थित फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के जेवर और नगदी सहित अन्य सामान पर हाथ साफ किया और फरार हो गए. जिस समय वारदात को अंजाम दिया गया उस समय फ्लैट में कोई मौजूद नहीं था. वापस लौटने पर पीड़ित को चोरी की जानकारी हुई. फेज 3 पुलिस को रविवार को दी शिकायत में गौरव वेदी ने बताया कि बीते 21 मार्च को वह अपनी पत्नी के साथ किसी काम से बाहर गए थे. जब रात साढ़े आठ बजे गौरव लौटे तो देखा कि फ्लैट का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर तलाशी करने पर पता चला कि चोर शिकायतकर्ता की पत्नी के सारे जेवर, पासपोर्ट और 28 हजार रुपये की नकदी सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने 5 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, भीड़ का फायदा उठाकर करते थे चोरी

चोरों का आतंक इस कदर है कि कमरे में सो रहे तीन युवकों का लैपटॉप और मोबाइल चोरी कर चोर फरार हो गए. पीड़ितों ने मामले की शिकायत रविवार को एक्सप्रेसवे थाने की पुलिस से की है. शिकायत में बिहार के दरभंगा निवासी रोहित कुमार झा ने बताया कि वह वर्तमान में सेक्टर-130 स्थित गांव वाजिदपुर में रहते हैं. 17 मार्च की सुबह करीब सात बजे रोहित कमरे में सो रहे थे, तभी अज्ञात व्यक्ति उनके कमरे में घुसकर तीन लैपटाप, मोबाइल, सात हजार रुपये और एक मोबाइल फोन चोरी करके ले उड़े. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने मोबाइल टावरों से रेडियो रिमोट यूनिट चुराने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार - Radio Remote Units

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में बंद मकानों और पीजी में चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खास बात ये है कि ये चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले उस जगह की रेकी करते थे. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से चोरी का माल और 2420 रुपये की नगदी बरामद की है.

नोएडा मे रेकी करने के बाद चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को फेज तीन पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया है. वारदात में इस्तेमाल होने वाली कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. आरोपियों की पहचान गाजियाबाद निवासी सलमान खान, बुलंदशहर निवासी कासिम और शमशाद के रूप में हुई है. गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश जारी है. आरोपियों की निशानदेही पर 46 किलोग्राम वजन का चोरी का कॉपर वायर बरामद किया गया है. उसे चोरों ने कुछ समय पहले ही एक कंपनी से चुराया था.

थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं, जो रात में बंद मकानों और पीजी में चोरी करते हैं. आरोपियों ने थाना क्षेत्र में भिन्न-भिन्न जगहों पर चोरी की घटनाएं करना कबूल किया है. तीनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास है. सलमान और कासिम के खिलाफ अलग-अलग थाने में 11 और शमशाद के खिलाफ दस मुकदमा दर्ज हैं. पुलिस चोरी का माल खरीदने वाले व्यक्तियों की पहचान कर रही है. पुलिस इनको भी आरोपी बनाएगी और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी. जिसके लिए टीम लगी हुई है.

नोएडा के सेक्टर-121 में वैल बिल्डिंग स्थित फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के जेवर और नगदी सहित अन्य सामान पर हाथ साफ किया और फरार हो गए. जिस समय वारदात को अंजाम दिया गया उस समय फ्लैट में कोई मौजूद नहीं था. वापस लौटने पर पीड़ित को चोरी की जानकारी हुई. फेज 3 पुलिस को रविवार को दी शिकायत में गौरव वेदी ने बताया कि बीते 21 मार्च को वह अपनी पत्नी के साथ किसी काम से बाहर गए थे. जब रात साढ़े आठ बजे गौरव लौटे तो देखा कि फ्लैट का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर तलाशी करने पर पता चला कि चोर शिकायतकर्ता की पत्नी के सारे जेवर, पासपोर्ट और 28 हजार रुपये की नकदी सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने 5 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, भीड़ का फायदा उठाकर करते थे चोरी

चोरों का आतंक इस कदर है कि कमरे में सो रहे तीन युवकों का लैपटॉप और मोबाइल चोरी कर चोर फरार हो गए. पीड़ितों ने मामले की शिकायत रविवार को एक्सप्रेसवे थाने की पुलिस से की है. शिकायत में बिहार के दरभंगा निवासी रोहित कुमार झा ने बताया कि वह वर्तमान में सेक्टर-130 स्थित गांव वाजिदपुर में रहते हैं. 17 मार्च की सुबह करीब सात बजे रोहित कमरे में सो रहे थे, तभी अज्ञात व्यक्ति उनके कमरे में घुसकर तीन लैपटाप, मोबाइल, सात हजार रुपये और एक मोबाइल फोन चोरी करके ले उड़े. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने मोबाइल टावरों से रेडियो रिमोट यूनिट चुराने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार - Radio Remote Units

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.