ETV Bharat / state

दिल्ली में स्‍वतंत्रता द‍िवस के मद्देनजर तेज हुआ अभ‍ियान, तीन शराब तस्करों को किया गया गिरफ्तार - ILLICIT LIQUOR RECOVERED SHAHDARA

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 8, 2024, 12:37 PM IST

ILLICIT LIQUOR RECOVERED IN SHAHDARA: दिल्ली में स्‍पेशल स्टॉफ और एंटी नॉरकोट‍िक्‍स टास्‍क फोर्स तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनके पास से भारी मात्रा में शराब भी बरामद की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

तीन शराब तस्करों को किया गया गिरफ्तार
तीन शराब तस्करों को किया गया गिरफ्तार (ETV Bharat)

नई द‍िल्‍ली: आगामी स्‍वतंत्रता द‍िवस के मद्देनजर द‍िल्‍ली पुल‍िस के सभी ज‍िलों में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम क‍िए जा रहे हैं. बॉर्डर एर‍िया में चेक‍िंग अभ‍ियान को तेज कर द‍िया है और क्र‍िम‍िनल एक्‍ट‍िव‍िटी में संल‍िप्‍त अपराध‍ियों पर पैनी नजर बनाए हुए है. ऐसे में द‍िल्‍ली में होने वाली मादक पदार्थ और शराब की अवैध तस्‍करी रोकने को लेकर भी कार्रवाई जारी है. इस कड़ी में शाहदरा ज‍िले के स्‍पेशल स्टॉफ और एंटी नॉरकोट‍िक्‍स टास्‍क फोर्स ने दो द‍िनों के भीतर अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ते हुए तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 96 बॉक्‍स बरामद किए गए हैं, जिनमें से 4800 क्‍वार्टर अवैध शराब के बरामद हुए हैं.

बरामद की बड़ी खेप: डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया क‍ि, ज‍िले में अलग-अलग टीम पूरी मुस्‍तैदी के साथ कार्रवाई कर रही हैं. इसी क्रम में प‍िछले दो द‍िनों के भीतर ज‍िले की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स और स्‍पेशल स्‍टॉफ की टीम ने गुप्‍त सूचना के आधार पर अवैध शराब की दो अलग-अलग बड़ी खेप बरामद की है. गत सात अगस्त को एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स/शाहदरा को मुखब‍िर से गुप्‍ता सूचना म‍िली थी क‍ि एमसीडी कार्यालय, डीडीए फ्लैट दिलशाद कॉलोनी, सीमापुरी के पास अवैध शराब से भरा वाहन गुजरने वाला है.

जुटाई जा रही जानकारी: इसके बाद एसीपी/आपरेशंस गुरुदेव स‍िंह की न‍िगरानी में एसआई देशपाल महलिया व अन्य की टीम गठित की गई और तस्कर को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया. इस दौरान एक सफेद कार को डीडीए फ्लैट दिलशाद कॉलोनी दिल्ली के विपरीत सर्विस लेन से आते देखा गया जहां चालक ने ताहिरपुर रोड के सामने सर्विस रोड पर कार को पार्क कर इंतजार करने लगा. इसपर मुखबिर के इशारे के बाद टीम ने कार चालक को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर उसकी पहचान सौरभ (22) के रूप में की गई. वहीं कार से 41 पेटी (2050 क्वार्टर) अवैध शराब बरामद हुई. मामले में सीमापुरी थाने में उत्पाद शुल्क अधिनियम की धारा 33/58 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

कार निकली किसी और के नाम पर: आरोपी ने खुलासा किया कि उसे, कालू सांसी नामक शख्‍स को अवैध शराब की पेटियों से भरी कार को सौंपना था, जो नंद नांगरी के राजा सांसी नामक शख्‍स को अवैध शराब तस्करों को आपूर्ति करने के लिए सौंपता था. कालू सांसी नियमित तौर पर हरियाणा से अवैध शराब लाता था, जिसे वह दिल्ली में ड‍िस्‍ट्र‍िब्‍यूट करता था. बरामद की गई के बारे में वेरिफाई करने पर पता चला कि कार मदन कुमार निवासी शाहदरा दिल्ली के नाम पर रज‍िस्‍टर्ड है.

यह भी पढ़ें- MBA पास जालसाज चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे, फर्जी कागजात पर ऐसे बेची थी 6 करोड़ की जमीन

2750 क्वार्टर शराब बरामद: इसके अलावा स्पेशल स्टाफ/शाहदरा को छह अगस्‍त को अवैध शराब तस्‍करी की सूचना म‍िली थी. जानकारी म‍िली क‍ि शराब की तस्‍करी के ल‍िए एक कार इहबास अस्पताल सी-ब्लॉक, दिलशाद गार्डन से गुजरेगी. सूचना पर तुरंत एसीपी/ऑपरेशंस गुरुदेव सिंह की निगरानी में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन क‍िया गया. टीम ने अवैध शराब आपूर्ति में शामिल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 2750 क्वार्टर (55 पेटी) अवैध शराब बरामद की गई. वहीं कार को भी जब्त कर लिया गया है. शराब तस्‍करों की पहचान मन्‍नू स‍िंह उर्फ शुभम स‍िंह (23) और आकाश कश्‍यप (22) के रूप में की गई.

यह भी पढ़ें- लूट-चेन स्नेचिंग की वारदातों से कांप उठा था दिल्ली का ये इलाका, अब जाकर पकड़े गए 20 साल पुराने लुटेरे, 300 से ज्यादा केस दर्ज

नई द‍िल्‍ली: आगामी स्‍वतंत्रता द‍िवस के मद्देनजर द‍िल्‍ली पुल‍िस के सभी ज‍िलों में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम क‍िए जा रहे हैं. बॉर्डर एर‍िया में चेक‍िंग अभ‍ियान को तेज कर द‍िया है और क्र‍िम‍िनल एक्‍ट‍िव‍िटी में संल‍िप्‍त अपराध‍ियों पर पैनी नजर बनाए हुए है. ऐसे में द‍िल्‍ली में होने वाली मादक पदार्थ और शराब की अवैध तस्‍करी रोकने को लेकर भी कार्रवाई जारी है. इस कड़ी में शाहदरा ज‍िले के स्‍पेशल स्टॉफ और एंटी नॉरकोट‍िक्‍स टास्‍क फोर्स ने दो द‍िनों के भीतर अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ते हुए तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 96 बॉक्‍स बरामद किए गए हैं, जिनमें से 4800 क्‍वार्टर अवैध शराब के बरामद हुए हैं.

बरामद की बड़ी खेप: डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया क‍ि, ज‍िले में अलग-अलग टीम पूरी मुस्‍तैदी के साथ कार्रवाई कर रही हैं. इसी क्रम में प‍िछले दो द‍िनों के भीतर ज‍िले की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स और स्‍पेशल स्‍टॉफ की टीम ने गुप्‍त सूचना के आधार पर अवैध शराब की दो अलग-अलग बड़ी खेप बरामद की है. गत सात अगस्त को एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स/शाहदरा को मुखब‍िर से गुप्‍ता सूचना म‍िली थी क‍ि एमसीडी कार्यालय, डीडीए फ्लैट दिलशाद कॉलोनी, सीमापुरी के पास अवैध शराब से भरा वाहन गुजरने वाला है.

जुटाई जा रही जानकारी: इसके बाद एसीपी/आपरेशंस गुरुदेव स‍िंह की न‍िगरानी में एसआई देशपाल महलिया व अन्य की टीम गठित की गई और तस्कर को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया. इस दौरान एक सफेद कार को डीडीए फ्लैट दिलशाद कॉलोनी दिल्ली के विपरीत सर्विस लेन से आते देखा गया जहां चालक ने ताहिरपुर रोड के सामने सर्विस रोड पर कार को पार्क कर इंतजार करने लगा. इसपर मुखबिर के इशारे के बाद टीम ने कार चालक को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर उसकी पहचान सौरभ (22) के रूप में की गई. वहीं कार से 41 पेटी (2050 क्वार्टर) अवैध शराब बरामद हुई. मामले में सीमापुरी थाने में उत्पाद शुल्क अधिनियम की धारा 33/58 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

कार निकली किसी और के नाम पर: आरोपी ने खुलासा किया कि उसे, कालू सांसी नामक शख्‍स को अवैध शराब की पेटियों से भरी कार को सौंपना था, जो नंद नांगरी के राजा सांसी नामक शख्‍स को अवैध शराब तस्करों को आपूर्ति करने के लिए सौंपता था. कालू सांसी नियमित तौर पर हरियाणा से अवैध शराब लाता था, जिसे वह दिल्ली में ड‍िस्‍ट्र‍िब्‍यूट करता था. बरामद की गई के बारे में वेरिफाई करने पर पता चला कि कार मदन कुमार निवासी शाहदरा दिल्ली के नाम पर रज‍िस्‍टर्ड है.

यह भी पढ़ें- MBA पास जालसाज चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे, फर्जी कागजात पर ऐसे बेची थी 6 करोड़ की जमीन

2750 क्वार्टर शराब बरामद: इसके अलावा स्पेशल स्टाफ/शाहदरा को छह अगस्‍त को अवैध शराब तस्‍करी की सूचना म‍िली थी. जानकारी म‍िली क‍ि शराब की तस्‍करी के ल‍िए एक कार इहबास अस्पताल सी-ब्लॉक, दिलशाद गार्डन से गुजरेगी. सूचना पर तुरंत एसीपी/ऑपरेशंस गुरुदेव सिंह की निगरानी में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन क‍िया गया. टीम ने अवैध शराब आपूर्ति में शामिल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 2750 क्वार्टर (55 पेटी) अवैध शराब बरामद की गई. वहीं कार को भी जब्त कर लिया गया है. शराब तस्‍करों की पहचान मन्‍नू स‍िंह उर्फ शुभम स‍िंह (23) और आकाश कश्‍यप (22) के रूप में की गई.

यह भी पढ़ें- लूट-चेन स्नेचिंग की वारदातों से कांप उठा था दिल्ली का ये इलाका, अब जाकर पकड़े गए 20 साल पुराने लुटेरे, 300 से ज्यादा केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.