ETV Bharat / state

दुमका में अलग-अलग घटना में एक महिला समेत तीन की मौत, एक ने की आत्महत्या, दो की सड़क हादसे में गई जान - Three died in Dumka

Three died in separate incidents in Dumka. दुमका में अलग-अलग घटना में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. दो लोगों की जान सड़क हादसे में गई है, जबकि एक पांच बच्चों की मां ने आत्महत्या की है.

Three died in Dumka
फूलो झानो मेडिकल कॉलेज (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 19, 2024, 9:12 PM IST

दुमका: जिले में रविवार को अलग-अलग तीन घटनाओं में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. इसमें दो लोगों की जान सड़क दुर्घटना में गई. जबकि शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में पांच बच्चों की मां ने घरेलू विवाद में आत्महत्या कर ली.

जामा में सड़क किनारे लगे लोहे के रेलिंग से टकराकर युवक की मौत

पहली घटना में जामा के असंथर गांव के समीप सड़क किनारे लगी लोहे की बैरिकेडिंग से टकराकर 30 साल के बाइक चालक धनेश्वर कापड़ी की मौत हो गई. एंबुलेंस की मदद से शव को अस्पताल लाया गया, लेकिन पहचान नहीं होने की वजह पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका. दोपहर बाद थाना प्रभारी अजीत कुमार ने मृतक की बाइक को देखा, लेकिन नंबर प्लेट नहीं होने के कारण कुछ पता नहीं चल सका. बाद में इंजन के चेचिस नंबर से पता चला कि मृतक धनेश्वर जरमुंडी के काशीपाड़ा का रहने वाला था. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो पाती. चेचिस नंबर से उसके बारे में पता चला. स्वजन ने अस्पताल आकर शव की शिनाख्त की और फिर पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया.

देवघर दुमका की सीमा पर डीजे वाहन ने बाइक में मारी ठोकर, एक की मौत

दुमका-देवघर की सीमा पर पालोजाेरी थाना क्षेत्र के कैराबनी मोड़ के समीप डीजे वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 55 साल का विनोद तूरी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. वहीं घायल बाइक चालक महेंद्र तूरी का इलाज चल रहा है. दोनों आपस में चाचा-भतीजा हैं.

पांच बच्चों की मां ने की आत्महत्या

जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के छातूपाड़ा गांव में घरेलू विवाद में मानसिक तनाव से ग्रसित होकर पांच बच्चों की मां ने आत्महत्या कर ली. मृतका फूलमुनी रानी(35) छातूपाड़ा गांव की रहनेवाली थी. महिला का पति मंगल देहरी लकड़ी बेचने के लिए सरसडंगाल गया था. घटना के वक्त पांच बच्चे और बूढ़ी मां के साथ फूलमुनी घर में थी. पड़ोसियों ने बताया जाता है कि गृह क्लेश से वह मानसिक तनाव में रहती थी.

ये भी पढ़ें:

दहेज के लिए ससुर की लाठी-डंडे पीटकर हत्या, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार - Dowry murder in Dumka

दुमका में दो बच्चों की बिजली गिरने से मौत, झारखंड के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश - Lightning in Jharkhand

दुमका: जिले में रविवार को अलग-अलग तीन घटनाओं में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. इसमें दो लोगों की जान सड़क दुर्घटना में गई. जबकि शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में पांच बच्चों की मां ने घरेलू विवाद में आत्महत्या कर ली.

जामा में सड़क किनारे लगे लोहे के रेलिंग से टकराकर युवक की मौत

पहली घटना में जामा के असंथर गांव के समीप सड़क किनारे लगी लोहे की बैरिकेडिंग से टकराकर 30 साल के बाइक चालक धनेश्वर कापड़ी की मौत हो गई. एंबुलेंस की मदद से शव को अस्पताल लाया गया, लेकिन पहचान नहीं होने की वजह पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका. दोपहर बाद थाना प्रभारी अजीत कुमार ने मृतक की बाइक को देखा, लेकिन नंबर प्लेट नहीं होने के कारण कुछ पता नहीं चल सका. बाद में इंजन के चेचिस नंबर से पता चला कि मृतक धनेश्वर जरमुंडी के काशीपाड़ा का रहने वाला था. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो पाती. चेचिस नंबर से उसके बारे में पता चला. स्वजन ने अस्पताल आकर शव की शिनाख्त की और फिर पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया.

देवघर दुमका की सीमा पर डीजे वाहन ने बाइक में मारी ठोकर, एक की मौत

दुमका-देवघर की सीमा पर पालोजाेरी थाना क्षेत्र के कैराबनी मोड़ के समीप डीजे वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 55 साल का विनोद तूरी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. वहीं घायल बाइक चालक महेंद्र तूरी का इलाज चल रहा है. दोनों आपस में चाचा-भतीजा हैं.

पांच बच्चों की मां ने की आत्महत्या

जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के छातूपाड़ा गांव में घरेलू विवाद में मानसिक तनाव से ग्रसित होकर पांच बच्चों की मां ने आत्महत्या कर ली. मृतका फूलमुनी रानी(35) छातूपाड़ा गांव की रहनेवाली थी. महिला का पति मंगल देहरी लकड़ी बेचने के लिए सरसडंगाल गया था. घटना के वक्त पांच बच्चे और बूढ़ी मां के साथ फूलमुनी घर में थी. पड़ोसियों ने बताया जाता है कि गृह क्लेश से वह मानसिक तनाव में रहती थी.

ये भी पढ़ें:

दहेज के लिए ससुर की लाठी-डंडे पीटकर हत्या, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार - Dowry murder in Dumka

दुमका में दो बच्चों की बिजली गिरने से मौत, झारखंड के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश - Lightning in Jharkhand

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.