सहरसाः बिहार के सहरसा में छात्रा लापता हो गई है. इसकी जानकारी तब हुई जब लापता तीन छात्राओं के परिजनों ने पुलिस थाने पहुंचकर गुहार लगायी. तीनों छात्रा पिछले 19 जनवरी से लापता है. पीड़ित परिजन थाने में 20 जनवरी को छात्रा की बरामदगी को लेकर सदर थाने में आवेदन दिया था, लेकिन अभी तक छात्रा की बरामदगी नहीं हो सकी है. मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के संत नगर मोहल्ले की है.
एडमिट कार्ड लाने स्कूल गई थी छात्राः परिजनों के अनुसार तीनों छात्रा 19 जनवरी को मैट्रिक परीक्षा को लेकर घर से एडमिट कार्ड लाने के लिए जेल कॉलोनी स्कूल गई थी. स्कूल से घर वापिस नहीं आई तब परिजन अपने स्तर से खोजबीन शुरू की, लेकिन देर शाम तक तीनों छात्रा नहीं मिली. अंत में थक हारकर परिजनों के द्वारा सदर थाने में सकुशल बरामदगी को लेकर 20 जनवरी को आवेदन दिया.
6 दिनों से लापता है छात्रा, पुलिस दे रही आश्वासनः छात्रा की मां की माने तो 19 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक जब स्कूल वापस नहीं लौटी. 6 दिन हो गया है. अभी तक पुलिस बरामद नहीं कर सकी है. परिजन बार-बार थाना आकर गुहार लगा रहे हैं. पुलिस की ओर से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है.
थानाध्यक्ष ने दिया जबावः छात्रा के नहीं मिलने से परिजन काफी परेशान हैं. इस मामले में जब सदर थानाध्यक्ष राम सिंह से बात की गयी तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिए. सिर्फ इतना कहा कि "इस मामले में काम चल रहा है, दो दिन इंतजार कीजिए."
यह भी पढ़ेंः 'हम शपथ लेते हैं कि किसी भी नाबालिग के लापता होने के मामले में त्वरित कार्रवाई करेंगे', गोपालगंज पुलिस का संकल्प