ETV Bharat / state

"कल क्या हो...किसने जाना ?"...कुल्लू-मनाली घूमने के लिए निकले 3 दोस्त...लेकिन एक साथ उठ गई अर्थियां - Road Accident in Kurukshetra - ROAD ACCIDENT IN KURUKSHETRA

Three friends died in a road accident in Kurukshetra of Haryana : ज़िंदगी एक सफ़र है सुहाना...यहां कल क्या हो...किसने जाना...ऐसा ही कुछ हो गया हरियाणा के तीन दोस्तों के साथ. तीनों ने घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली का प्लान बनाया लेकिन रास्ते में जाते हुए तीनों की कार रोडवेज बस से टकरा गई और तीनों की वहीं मौत हो गई. अब उनके घर में मातम पसरा हुआ है.

Three friends died in a road accident in Kurukshetra of Haryana were going to Kullu Manali of Himachal Pradesh
कुरुक्षेत्र में सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 15, 2024, 10:41 PM IST

सोनीपत/कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुए सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई है जिसके बाद उनके घरों में मातम पसर गया है. तीनों दोस्त घूमने के लिए अपने कार से हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली जाने के लिए निकले थे.

कुल्लू-मनाली जाने के लिए घर से निकले थे : कुरुक्षेत्र में इस्माईलाबाद के पास रोडवेज बस से हुई टक्कर में तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत होने से उनके घरों में मातम का माहौल है. हादसे में मारे गए 37 वर्षीय दिनेश, 40 वर्षीय रमेश और 32 वर्षीय अनिल दुभेटा गांव के रहने वाले थे और तीनों बचपन से गहरे दोस्त थे. दिनेश और अनिल दुभेटा गांव में ही रहकर खेती बाड़ी का काम किया करते थे, जबकि रमेश रोहतक में डेयरी की दुकान चलाता था. तीनों ने एक साथ कुल्लू-मनाली घूमने का प्लान बनाया और शुक्रवार को घर से निकल पड़े लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये उनकी ज़िंदगी का आखिरी सफ़र होने जा रहा है.

रोडवेज बस से टकराई कार : तीनों गाड़ी में हंसते-बातचीत करते हुए जा रहे थे लेकिन अंबाला-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुरुक्षेत्र में इस्माईलाबाद के पास उनकी कार सड़क किनारे खड़ी रोडवेज बस से टकरा गई. हादसे में तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक रमेश और अनिल विवाहित थे, जबकि दिनेश अविवाहित था. रमेश के दो बेटे हैं, जो स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं अनिल एक बेटे का पिता था. उसका बेटा भी स्कूल जाता है. दिनेश का बड़ा भाई चंडीगढ़ में रहता है इसलिए पहले तीनों उससे मिलने के लिए चंडीगढ़ होते हुए कुल्लू-मनाली जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही ये हादसा हो गया. हादसे की ख़बर मिलने के बाद घरवालों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

सोनीपत/कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुए सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई है जिसके बाद उनके घरों में मातम पसर गया है. तीनों दोस्त घूमने के लिए अपने कार से हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली जाने के लिए निकले थे.

कुल्लू-मनाली जाने के लिए घर से निकले थे : कुरुक्षेत्र में इस्माईलाबाद के पास रोडवेज बस से हुई टक्कर में तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत होने से उनके घरों में मातम का माहौल है. हादसे में मारे गए 37 वर्षीय दिनेश, 40 वर्षीय रमेश और 32 वर्षीय अनिल दुभेटा गांव के रहने वाले थे और तीनों बचपन से गहरे दोस्त थे. दिनेश और अनिल दुभेटा गांव में ही रहकर खेती बाड़ी का काम किया करते थे, जबकि रमेश रोहतक में डेयरी की दुकान चलाता था. तीनों ने एक साथ कुल्लू-मनाली घूमने का प्लान बनाया और शुक्रवार को घर से निकल पड़े लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये उनकी ज़िंदगी का आखिरी सफ़र होने जा रहा है.

रोडवेज बस से टकराई कार : तीनों गाड़ी में हंसते-बातचीत करते हुए जा रहे थे लेकिन अंबाला-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुरुक्षेत्र में इस्माईलाबाद के पास उनकी कार सड़क किनारे खड़ी रोडवेज बस से टकरा गई. हादसे में तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक रमेश और अनिल विवाहित थे, जबकि दिनेश अविवाहित था. रमेश के दो बेटे हैं, जो स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं अनिल एक बेटे का पिता था. उसका बेटा भी स्कूल जाता है. दिनेश का बड़ा भाई चंडीगढ़ में रहता है इसलिए पहले तीनों उससे मिलने के लिए चंडीगढ़ होते हुए कुल्लू-मनाली जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही ये हादसा हो गया. हादसे की ख़बर मिलने के बाद घरवालों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : जिम से शुरू हुआ इश्क का ख़ौफ़नाक जुनून...बीवी ने लवर के साथ मिलकर पति का करवाया एक्सीडेंट, बच गया तो चलवा डाली गोली

ये भी पढ़ें : हरियाणा CM को भा गई "मेलोडी"...PM मोदी के साथ जॉर्जिया मेलोनी का सेल्फी वीडियो किया रीपोस्ट

ये भी पढ़ें : हीट वेव के साथ महंगाई का डबल अटैक...किचन का बजट फेल...आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.