कोरबा: जिले के सर्वमंगला मंदिर में शनिवार को एक साथ 31 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. सर्वमंगला मंदिर परिसर में ही कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया था. जरूरतमंद परिवार के वर-वधू का रजिस्ट्रेशन मंदिर समिति ने पहले ही किया था. शादी का पूरा खर्च भी मंदिर परिसर की ओर से ही वहन किया गया. कार्यक्रम में खास तौर पर शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम अरुण साव पहुंचे थे. शादी समारोह में उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन और कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल भी मौजूद रहे.
31 जोड़ों ने लिए शादी के सात फेरे: सर्वमंगला मंदिर परिसर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारी की गई थी. मंदिर मंदिर समिति द्वारा यह सामूहिक विवाह कराने का निर्णय लिया गया था. मंदिर समिति की ओर से कहा गया कि आने वाले समय में भी सामूहिक विवाह करने का संकल्प मंदिर समिति की ओर से लिया जाता रहेगा. सर्वमंगला मंदिर में इस तरह का आयोजन पहली बार हुआ. 31 जोड़े शादी के लिए पहुंचे थे. मंदिर की ओर से बारातियों और घरातियों दोनों का भोजन और रहने का प्रबंध किया गया था.
तीन फीट के दूल्हे ने लिए सात फेरे: शादी समारोह में तीन फीट के दूल्हे विजय और दुल्हन दुर्गा ने शादी के मंडप में सात फेरे लिए. लोगों ने दूल्हा दुल्हन को फेरों के बाद आशीर्वाद दिया. अदिवासी समुदाय से आने वाले विजय मरावी पाली ब्लॉक के ढर्राभाठा गांव के रहने वाले हैं. दुर्भाग्यवश विजय की ऊंचाई सिर्फ 3 फीट है. हाइट कम होने के चलते उनकी शादी नहीं हो रही थी. संयोगवश नजदीकी गांव में रहने वाली दुर्गा और विजय सोशल मीडिया के जरिये एक दूसरे के संपर्क में आये. दुर्गा की हाइट भी विजय के ही जितनी है. दोनों एक ही समुदाय के भी हैं. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, जिसके बाद परिवार वाले भी दोनों की शादी के लिए राजी हो गए. इसके बाद इन दोनों का विवाह भी शनिवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान सर्वमंगला मंदिर में संपन्न हुआ.
यह अनुकरणीय पहल है. मंदिर समिति के सदस्य इसके लिए बधाई के पात्र हैं. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में काफी सारे लोग एकत्रित हुए हैं. इन सभी का आशीर्वाद जोड़ों को मिलेगा. मैं भी इन सभी को शुभकामनाएं देता हूं और उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. - अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
डिप्टी सीएम ने दिया वर वधू को आशीर्वाद: डिप्टी सीएम अरुण साव सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. डिप्टी सीएम ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ये बढ़िया पहल है इसका सभी लोगों को स्वागत करना चाहिए.