भीलवाड़ा: शहर के उपनगर सांगानेर में रविवार शाम गश्त पर निकले भीलवाड़ा के एसडीएम आईएएस अधिकारी आव्हाद निवृत्ति सोमनाथ के साथ तीन बाइक सवार शराबी युवकों ने बदतमीजी कर दी. पुलिस ने तीनों युवकों को सोमवार को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया.
सुभाष नगर थानाप्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि बारावफात के त्यौहार को लेकर शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के सांगानेर कस्बे में रविवार शाम भीलवाड़ा एसडीएम आव्हाद निवृत्ति सोमनाथ और भीलवाड़ा के वृत्ताधिकारी सदर श्याम सुंदर बिश्नोई वरिष्ठ जनों के साथ बैठक लेने गए थे.
पढ़ें: एक्स-रे करवाने गए 3 युवकों ने महिला कर्मचारी के साथ की बदतमीजी, बचाने आए दो अन्य को पीटा
बैठक लेने के बाद एसडीएम सोमनाथ अपनी कार में सवार होकर निकल गए. वे मेडिकल कॉलेज के पास से गुजर रहे थे कि तीन युवकों ने उनकी कार के आगे बाइक लगाकर उनके साथ बदतमीजी की थी. तीनों युवक शराब के नशे में थे. एसडीएम ने वृत्ताधिकारी श्यामसुंदर बिश्नोई को सूचना दी. इसके बाद बिश्नोई मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर भी मौके पर पहुंचे.
एसडीएम ने खींच ली थी फोटो: एसडीएम ने अपने मोबाइल में युवकों की फोटो खींच ली थी. वह फोटो उन्होंने पुलिस को भेज दी. इसके आधार पर तलाश कर तुरंत तीनों युवकों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. युवकों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने की कार्रवाई की जा रही है.