बागपत: बुधवार बागपत में बुरी खबर लेकर आया. यहां भीषण सड़क हादसा (Three Died in Baghpat Road Accident) हो गया. इसमें तीन लोगों की मौत हो गयी. बागपत में तेज रफ्तार बस ने दो बाइक पर सवार तीन लोगों को रौंद दिया. इसमें तीन लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यहां यूपी रोडवेज की बस ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया. तीनों युवकों की मौत से उनके घर पर कोहराम मच गया.
पुलिस के मुताबिक बागपत में यह सड़क हादसा बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर बामनौली गांव के पास हुआ. सूचना मिलने पर दोघट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बागपत में सड़क दुर्घटना में मारे गये दो युवक बामनौली और एक युवक टीकरी कस्बे का रहने वाला था.
बुधवार को बागपत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर बामनोली गांव के पास हादसा हुआ. यहां हाईवे पर यूपी रोडवेज की तेज रफ्तार से आ रही थी. रोडवेज बस ने आगे चल रही दो बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी. इन दोनों मोटरसाइकिलों पर तीन लोग सवार थे. इस भीषण हादसे में तीनों की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज
हादसे में मरने वालों की पहचान मोजुद्दीन निवासी कस्बा टिकरी और आकाश और गुड्डू ग्राम बामनोली के रूप में हुई. हाईवे पर हादसे के कराण अफरा-तफरी मच गई थी. दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे खड़ा कराया और आवागमन शुरू कराया.
ये भी पढ़ें- आगरा में दबंगों ने रोकी दलित युवक की घुड़चढ़ी की रस्म, पुलिस के पहुंचने पर निकली हेकड़ी