ETV Bharat / state

पौड़ी में राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ, 105 तीरंदाज कर रहे प्रतिभाग

पौड़ी गढ़वाल में 3 दिवसीय राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है. प्रतियोगिता में 6 जिलों के 105 तीरंदाज प्रतिभाग कर रहे हैं.

PAURI
पौड़ी में राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

पौड़ीः उत्तराखंड के युवा क्रिकेट के साथ ही अब अलग-अलग खेलों में भी अपना हुनर दिखा रहे हैं. पौड़ी गढ़वाल जिले की युवक युवतियां तीरंदाजी में भी अपना हाथ आजमाकर खुद को साबित करने की तरफ बढ़ रहे हैं. दरअसल पौड़ी के कंडोलिया खेल मैदान में 3 दिवसीय राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का जिलाधिकारी पौड़ी ने शुभारंभ किया. जिसमें बालक-बालिका वर्ग के अंडर-10, अंडर-15 और अंडर 20 आयु वर्ग में एकल व मिश्रित मुकाबले आयोजित किए जाएंगे.

पौड़ी के कंडोलिया खेल मैदान में गुरुवार को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का जिलाधिकारी ने शुभारंभ किया. आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश के 6 जिलों से 105 तीरंदाज व टीम मैनेजर प्रतिभाग कर रहे हैं. प्रतियोगिता में बालक-बालिका के तीन आयु वर्गों में एकल व मिश्रित रोमांचक मुकाबले होंगे. प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान ने बताया कि राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 7 से 9 नवंबर तक होगी. इसमें बालक-बालिका वर्ग के अंडर-10, अंडर-15 व अंडर 20 आयु वर्ग में एकल व मिश्रित मुकाबले आयोजित किए जाएंगे. बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश के समस्त 6 जिलों से 105 तीरंदाज व टीम मैनेजर/कोच प्रतिभाग करेंगे.

कंडोलिया में प्रतिभा करने पहुंचे खिलाड़ियों ने बताया कि उन्हें इस खेल में काफी रोमांच आता है. राज्य व देश के लिए गोल्ड जीतना ही उनका उद्देश्य है. इसके साथ ही आईपीएस बनकर देश सेवा भी करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि उनके परिवार और उनके कोच से उन्हें बहुत प्रोत्साहन मिलता है.

ये भी पढ़ेंः पैरालंपिक मेडलिस्ट शीतल देवी के लिए सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहे कर्नल शीशपाल कैंतुरा, निभाई 'गुरू' से भी बड़ी भूमिका

पौड़ीः उत्तराखंड के युवा क्रिकेट के साथ ही अब अलग-अलग खेलों में भी अपना हुनर दिखा रहे हैं. पौड़ी गढ़वाल जिले की युवक युवतियां तीरंदाजी में भी अपना हाथ आजमाकर खुद को साबित करने की तरफ बढ़ रहे हैं. दरअसल पौड़ी के कंडोलिया खेल मैदान में 3 दिवसीय राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का जिलाधिकारी पौड़ी ने शुभारंभ किया. जिसमें बालक-बालिका वर्ग के अंडर-10, अंडर-15 और अंडर 20 आयु वर्ग में एकल व मिश्रित मुकाबले आयोजित किए जाएंगे.

पौड़ी के कंडोलिया खेल मैदान में गुरुवार को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का जिलाधिकारी ने शुभारंभ किया. आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश के 6 जिलों से 105 तीरंदाज व टीम मैनेजर प्रतिभाग कर रहे हैं. प्रतियोगिता में बालक-बालिका के तीन आयु वर्गों में एकल व मिश्रित रोमांचक मुकाबले होंगे. प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान ने बताया कि राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 7 से 9 नवंबर तक होगी. इसमें बालक-बालिका वर्ग के अंडर-10, अंडर-15 व अंडर 20 आयु वर्ग में एकल व मिश्रित मुकाबले आयोजित किए जाएंगे. बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश के समस्त 6 जिलों से 105 तीरंदाज व टीम मैनेजर/कोच प्रतिभाग करेंगे.

कंडोलिया में प्रतिभा करने पहुंचे खिलाड़ियों ने बताया कि उन्हें इस खेल में काफी रोमांच आता है. राज्य व देश के लिए गोल्ड जीतना ही उनका उद्देश्य है. इसके साथ ही आईपीएस बनकर देश सेवा भी करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि उनके परिवार और उनके कोच से उन्हें बहुत प्रोत्साहन मिलता है.

ये भी पढ़ेंः पैरालंपिक मेडलिस्ट शीतल देवी के लिए सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहे कर्नल शीशपाल कैंतुरा, निभाई 'गुरू' से भी बड़ी भूमिका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.