ETV Bharat / state

जमशेदपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन, ओडिशा के राज्यपाल हुए शामिल, कहा- भारतीय संस्कृति में विशिष्ट स्थान - Sri Krishna Janmashtami festival

Sri Krishna Janmashtami in Jamshedpur. जमशेदपुर के सिद्धगोड़ा सूर्य मंदिर में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का धूमधाम से आयोजन किया गया. इसमें ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन सांस्कृतिक एकता की भावना को बढ़ाते हैं.

Three day Sri Krishna Janmashtami festival organized in Jamshedpur
विजयी प्रतिभागियों के साथ ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 27, 2024, 7:49 AM IST

जमशेदपुरः सिद्धगोड़ा सूर्य मंदिर समिति के तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास शामिल हुए. बाल राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता एवं सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि भारतीय संस्कृति मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी का विशिष्ट स्थान है, इसमें नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति समझने का मौका मिलता है.

जमशेदपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव (ईटीवी भारत)

जमशेदपुर के सिद्धगोड़ा क्षेत्र स्थित सूर्य मंदिर समिति द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया. मंदिर परिसर मे तीन दिवसीय आयोजन के तीसरे और अंतिम दिन प्रतिभागियों द्वारा बाल राधा-कृष्ण सजाओ और विभिन्न सामाजिक विषयों पर आधारित प्रस्तुति दी गई. आयोजन मे ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास भी शामिल हुए. इस दौरान प्रतियोगिता में नन्हे बाल गोपाल एवं राधा रानी के मनमोहक रूप ने दर्शकों की खूब लुभाया. आपको बता दें कि झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास सूर्य मंदिर समिति के संस्थापक हैं.

तेज बारिश के बीच फाइनल मुकाबले में दर्शकों की भारी मौजदूगी रही. महोत्सव में शामिल ओडिशा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह सूर्य मंदिर के संस्थापक रघुवर दास ने जमशेदपुर समेत ओडिशा एवं देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भारतीय संस्कृति में विशिष्ट स्थान है. वहीं, वर्षों से चल रहे सूर्य मंदिर समिति द्वारा बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता एवं सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर समिति को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन ना केवल हमारी युवा पीढ़ी को सांस्कृतिक एवं सामाजिक मूल्यों से जोड़ते हैं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस तरह का आयोजन समाज में एकता, प्रेम और सांस्कृतिक भावना को बढ़ाने का काम करता है.

ये भी पढ़ेंः

राजधानी रांची में जन्माष्टमी की धूम, जगह-जगह दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन - Janmashtami celebration in Ranchi

देवघर में जन्माष्टमी के अवसर पर बैद्यनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, शहर में निकाली गई शोभायात्रा - Janmashtami 2024

जमशेदपुरः सिद्धगोड़ा सूर्य मंदिर समिति के तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास शामिल हुए. बाल राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता एवं सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि भारतीय संस्कृति मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी का विशिष्ट स्थान है, इसमें नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति समझने का मौका मिलता है.

जमशेदपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव (ईटीवी भारत)

जमशेदपुर के सिद्धगोड़ा क्षेत्र स्थित सूर्य मंदिर समिति द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया. मंदिर परिसर मे तीन दिवसीय आयोजन के तीसरे और अंतिम दिन प्रतिभागियों द्वारा बाल राधा-कृष्ण सजाओ और विभिन्न सामाजिक विषयों पर आधारित प्रस्तुति दी गई. आयोजन मे ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास भी शामिल हुए. इस दौरान प्रतियोगिता में नन्हे बाल गोपाल एवं राधा रानी के मनमोहक रूप ने दर्शकों की खूब लुभाया. आपको बता दें कि झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास सूर्य मंदिर समिति के संस्थापक हैं.

तेज बारिश के बीच फाइनल मुकाबले में दर्शकों की भारी मौजदूगी रही. महोत्सव में शामिल ओडिशा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह सूर्य मंदिर के संस्थापक रघुवर दास ने जमशेदपुर समेत ओडिशा एवं देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भारतीय संस्कृति में विशिष्ट स्थान है. वहीं, वर्षों से चल रहे सूर्य मंदिर समिति द्वारा बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता एवं सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर समिति को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन ना केवल हमारी युवा पीढ़ी को सांस्कृतिक एवं सामाजिक मूल्यों से जोड़ते हैं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस तरह का आयोजन समाज में एकता, प्रेम और सांस्कृतिक भावना को बढ़ाने का काम करता है.

ये भी पढ़ेंः

राजधानी रांची में जन्माष्टमी की धूम, जगह-जगह दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन - Janmashtami celebration in Ranchi

देवघर में जन्माष्टमी के अवसर पर बैद्यनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, शहर में निकाली गई शोभायात्रा - Janmashtami 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.