ETV Bharat / state

धनबाद के गेस्ट हाउस से तीन अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल और गोली बरामद - Three Criminals Arrested In Dhanbad - THREE CRIMINALS ARRESTED IN DHANBAD

Criminals arrested from guest house in Dhanbad.धनबाद के गोविंदपुर में पिछले दिनों अपराधियों के द्वारा एक मछली कारोबारी को गोली मारने की घटना के बाद पुलिस रेस है. पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन अपराधियों को धर दबोचा है.

Three Criminals Arrested In Dhanbad
धनबाद पुलिस की गिरफ्त में तीन अपराधी और जानकारी देते सिटी एसपी अजित कुमार. (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 4, 2024, 6:14 PM IST

गिरफ्तार अपराधी और जानकारी देते धनबाद के सिटी एसपी अजित कुमार. (ETV BHARAT)

धनबादः गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर खालसा होटल के निकट एक गेस्ट हाउस में धनबाद पुलिस ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने पिस्टल और गोली भी बरामद किया है. साथ ही तीन एंड्रायड फोन और एक कार भी जब्त की गई है. पुलिस के अनुसार तीनों अपराधी इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

सिटी एसपी ने की अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि

सिटी एसपी अजित कुमार ने अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर खालसा होटल के निकट शांति गेस्ट हाउस में कुछ युवक ठहरे हुए हैं, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.

गेस्ट हाउस में छापेमारी कर पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोचा

सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद के नेतृत्व में गेस्ट हाउस में छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक कार और तीन मोबाइल जब्त किया गया है.

गिरफ्तार तीनों अपराधी गिरिडीह जिला के हैं निवासी

गिरफ्तार सभी अपराधी गिरिडीह जिले के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अपराधियों में मो इमरान, संजू कुमार और मो जमशेद शामिल हैं. सिटी एसपी अजित कुमार ने कहा कि तीनों अपराधी गेस्ट हाउस में बैठकर किसी बड़ी अपराध की योजना बना रहे थे.

गिरफ्तार एक अपराधी का रहा है पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड

सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीन अपराधियों में से एक पर लूट और डकैती के कई मामले कई जिलों के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अपराधियों का प्लान क्या था.

ये भी पढ़ें-

धनबाद में फायरिंगः मछली कारोबारी को मारी गोली, जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती - Firing In Dhanbad

नीरज सिंह हत्याकांड: कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी शूटर की बिगड़ी तबीयत, एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराने की अपील - Neeraj Singh Murder Case

उधार पैसे मांगने पर कर दी मासूम की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - Child Murdered In Dhanbad

गिरफ्तार अपराधी और जानकारी देते धनबाद के सिटी एसपी अजित कुमार. (ETV BHARAT)

धनबादः गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर खालसा होटल के निकट एक गेस्ट हाउस में धनबाद पुलिस ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने पिस्टल और गोली भी बरामद किया है. साथ ही तीन एंड्रायड फोन और एक कार भी जब्त की गई है. पुलिस के अनुसार तीनों अपराधी इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

सिटी एसपी ने की अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि

सिटी एसपी अजित कुमार ने अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर खालसा होटल के निकट शांति गेस्ट हाउस में कुछ युवक ठहरे हुए हैं, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.

गेस्ट हाउस में छापेमारी कर पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोचा

सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद के नेतृत्व में गेस्ट हाउस में छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक कार और तीन मोबाइल जब्त किया गया है.

गिरफ्तार तीनों अपराधी गिरिडीह जिला के हैं निवासी

गिरफ्तार सभी अपराधी गिरिडीह जिले के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अपराधियों में मो इमरान, संजू कुमार और मो जमशेद शामिल हैं. सिटी एसपी अजित कुमार ने कहा कि तीनों अपराधी गेस्ट हाउस में बैठकर किसी बड़ी अपराध की योजना बना रहे थे.

गिरफ्तार एक अपराधी का रहा है पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड

सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीन अपराधियों में से एक पर लूट और डकैती के कई मामले कई जिलों के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अपराधियों का प्लान क्या था.

ये भी पढ़ें-

धनबाद में फायरिंगः मछली कारोबारी को मारी गोली, जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती - Firing In Dhanbad

नीरज सिंह हत्याकांड: कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी शूटर की बिगड़ी तबीयत, एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराने की अपील - Neeraj Singh Murder Case

उधार पैसे मांगने पर कर दी मासूम की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - Child Murdered In Dhanbad

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.